scorecardresearch

NFO Review : ICICI Pru के नए फंड ऑफर में खुला है सब्सक्रिप्शन, ग्रामीण विकास से जुड़ी संभावनाओं पर फोकस, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Mutual Fund NFO: ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड का मकसद ग्रामीण भारत के विकास की संभावनाओं से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करना है.

Mutual Fund NFO: ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड का मकसद ग्रामीण भारत के विकास की संभावनाओं से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करना है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC, HDFC MF, HDFC MF NFO, NFO, NFO Alert, New Fund Offer, HDFC Mutual Fund NFO, HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund, index fund investment, long-term wealth creation, HDFC AMC, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, HDFC NFO 2025, इंडेक्स फंड में निवेश, लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन, Nifty100 Quality 30 Index, क्वॉलिटी फर्स्ट इन्वेस्टमेंट

NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड के निवेश का दायरा 12 सेक्टर्स तक फैला है. Photograph: (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Mutual Fund NFO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 23 जनवरी 2025 तक खुला हुआ है. इस नए फंड का नाम है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड (ICICI Prudential Rural Opportunities Fund), जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. इस नए फंड का मकसद ग्रामीण भारत के विकास की संभावनाओं से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करना है,ताकि अपने निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल की जा सके. इस स्कीम में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं, यह फैसला करने से पहले स्कीम से जुड़ी अहम बातों के बारे में जानकारी हासिल कर लेना जरूरी है.

NFO का उद्देश्य

ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड का मुख्य उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में निवेश कर दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्राप्त करना है. यह स्कीम उन कंपनियों में निवेश करेगी जिनकी व्यावसायिक गतिविधियां ग्रामीण इलाकों में हैं, जैसे कि सप्लाई चेन, कच्चे माल की सोर्सिंग, फैक्ट्रियां, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल वगैरह. यह रणनीति ग्रामीण भारत की बढ़ती संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने में मदद करेगी.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today: सोना 250 रुपये बढ़कर 80,500 के पार, डॉलर के मुकाबले रुपये ने पहली बार छुआ 86 का स्तर, क्या रही वजह?

किन सेक्टर्स में निवेश करेगी यह स्कीम 

ICICI प्रूडेंशियल रूरल ऑपर्च्युनिटीज फंड के निवेश का दायरा 12 सेक्टर्स में फैला हुआ है, जिनमें ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, पावर, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स और टेलीकम्युनिकेशन शामिल हैं. इस डायवर्सिफाइड निवेश की वजह से फंड को मजबूती मिलने की संभावना है. 

Also read : SIP for Better Return : हर महीने 5000 रुपये से करें शुरूआत, 20 साल में जमा हो सकते हैं 1 करोड़, स्टेप-अप एसआईपी से बनेगी बात

निवेश की रणनीति

फंड के कॉर्पस में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होंगे, जिससे एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार होगा. बाजार की स्थिति के अनुसार सेक्टर अलोकेशन में लचीलापन रहेगा, ताकि बाजार के उतार-चढ़ाव के असर को कम किया जा सके. फंड मैनेजर स्कीम के फंड को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी कंपनियों में निवेश कर हाई रिटर्न हासिल करने की कोशिश करेंगे. 

Also read : Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

NFO में कम से कम निवेश और एग्जिट लोड

इस NFO में सब्सक्रिप्शन 9 जनवरी 2025 को खुला है और 23 जनवरी 2025 तक ओपन रहेगा. यह स्कीम बेंचमार्क के रूप में Nifty Rural Index TRI को फॉलो करेगी. स्कीम में कम से कम निवेश की रकम 5,000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है. SIP की शुरुआत 100 रुपये से की जा सकती है, जिसमें कम से कम 6 इंस्टॉलमेंट्स भरना जरूरी है. अगर निवेशक इस स्कीम की यूनिट को अलॉटमेंट के 12 महीने के भीतर रिडीम करते हैं तो 1% का एग्जिट लोड लगेगा. 12 महीने के बाद रिडीम करने पर कोई चार्ज नहीं होगा. 

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड का डिविडेंड प्लान या SWP - रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है सही? रेगुलर इनकम के लिए कहां करें निवेश

इस NFO में क्या है खास?

ग्रामीण भारत आने वाले दशक में आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है. राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं और संरचनात्मक आर्थिक बदलावों के चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेज़ी देखी जा रही है. इस फंड का उद्देश्य इन अवसरों का लाभ उठाकर निवेशकों को ग्रामीण विकास की कहानी में भागीदारी का मौका देना है. इससे निवेशकों को भारत की आर्थिक प्रगति का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है. साथ ही इसमें अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश के जरिये डायवर्सिफिकेशन का लाभ मिलने की संभावना भी है. लेकिन इसके साथ ही यह स्कीम बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) वाली है. लिहाजा इसमें ऐसे निवेश पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं, जो लंबे समय के लिए निवेश करने का इरादा रखते हैं और ऊंचे रिटर्न की संभावना के लिए हाई रिस्क बर्दाश्त करने को तैयार हैं. 

Also read : 8th Pay Commission: बजट में होगा 8वें वेतन आयोग का एलान? क्या वित्त मंत्री केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार देंगी तोहफा

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

ऐसे निवेशक जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की संभावनाओं में दिलचस्पी रखते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं, इस एनएफओ में निवेश पर विचार कर सकते हैं. लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम के ‘वेरी हाई रिस्क’ लेवल को ध्यान में रखना जरूरी है. इस स्कीम में पैसे लगाने के बारे में तभी विचार करें, जब आप ज्यादा जोखिम बर्दाश्त कर सकते हैं. 

NFO की बड़ी बातें 

  • NFO ओपन डेट: 9 जनवरी 2025

  • NFO क्लोज डेट: 23 जनवरी 2025

  • बेंचमार्क: Nifty Rural Index TRI

  • फंड मैनेजर्स: संकरन नरेन, प्रियंका खंडेलवाल

  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)

  • न्यूनतम निवेश: 5,000 रुपये

  • एग्जिट लोड: 12 महीने के भीतर 1%

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.) 

Rural Demand Rural Theme Based Portfolio Nfo Icici Pru