scorecardresearch

ITR filing 2025 : सीनियर सिटीजंस कैसे करें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, आसान स्‍टेप्‍स में समझें पूरा तरीका

ITR Filing Rules : सीनियर सिटीजंस अब एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना ITR ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट वरिष्‍ठ नागरिकों को उनकी इनकम, आयु और अन्य कुछ फैक्‍टर्स के आधार पर कई छूट प्रदान करता है.

ITR Filing Rules : सीनियर सिटीजंस अब एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना ITR ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट वरिष्‍ठ नागरिकों को उनकी इनकम, आयु और अन्य कुछ फैक्‍टर्स के आधार पर कई छूट प्रदान करता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Income Tax Return, ITR Filing 2025, ITR Rules for Senior Citizens

Income Tax Return : इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कई तरह की इनकम के लिए अलग-अलग फॉर्म बनाए हैं, जिसे अपनी स्थिति के हिसाब से चुन सकते हैं. Photograph: (AI Generated)

Income Tax Rules : सीनियर सिटीजंस अब एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट वरिष्‍ठ नागरिकों को उनकी इनकम, आयु और अन्य कुछ फैक्‍टर्स के आधार पर कई छूट प्रदान करता है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कई तरह की इनकम के लिए अलग-अलग फॉर्म बनाए हैं, जिसे वो अपनी स्थिति के हिसाब से चुन सकते हैं. आपके लिए सही आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करना बेहद जरूरी है ताकि वो अपनी आय को सही तरीके से बता सकें और टैक्स में छूट का फायदा भी उठा सकें.

Also Read : SBI म्यूचुअल फंड की 5 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम, 127 गुना बढ़ा चुकी है निवेशकों की दौलत, मिलता है डबल बेनेफिट

सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस कौन हैं?

Advertisment

सीनियर सिटीजंस (Senior Citizen) : वे व्यक्ति जिनकी आयु 60 साल या उससे अधिक है लेकिन 80 साल से कम है, उन्हें इनकम टैक्‍स उद्देश्यों के लिए सीनियर सिटीजंस माना जाता है.

सुपर सीनियर सिटीजंस (Super Senior Citizen) : 80 साल या उससे अधिक आयु के लोग सुपर सीनियर सिटीजंस की कैटेगरी में आते हैं. 

Also Read : Top Rated FD : AAA या AA+ रेटिंग वाली कॉरपोरेट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम, 9% तक मिल रहा है ब्‍याज, है ना अच्‍छी डील

टैक्‍स छूट का लाभ

सीनियर सिटीजंस को 3,00,000 रुपये तक की इनकम पर टैक्‍स छूट मिलती है.

सुपर सीनियर सिटीजंस को 5,00,000 रुपये तक की इनकम पर टैक्‍स छूट मिलती है.

अन्य नागरिकों के लिए यह लिमिट 2,50,000 रुपये तक है.

Also Read : SCSS : क्‍या वरिष्‍ठ नागरिकों को एससीएसएस में तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए फंड? समझें क्‍या हो सकते हैं फायदे

क्या सीनियर सिटीजंस रिटर्न भरने से बच सकते हैं?

75 साल से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजंस, जिनकी इनकम केवल पेंशन और बैंक के ब्याज से आती है, इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने से छूट प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए Form 12BBA के माध्यम से पहले एक डिक्‍लेरेशन फॉर्म भरना होता है और इसे संबंधित बैंक में जमा करना आवश्यक है.

प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही आयकर रिटर्न फाइल करने से छूट मिलती है.

Also Read : Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

ITR for FY25 : कौन सा फॉर्म इस्तेमाल करें?

ITR-1 (सहज)  : इनकम 50 लाख रुपये से कम हो. इनकम का सोर्स सैलरी, पेंशन, रेंटल या अन्य हों.  यह फॉर्म कंपनी के निदेशक या कंपनी के अनलिस्‍टेड शेयर रखने वालों के लिए मान्य नहीं है. जिनके पास भारत के बाहर संपत्ति या भारत से बाहर किसी सोर्स से इनकम आ रही है, वे इस फॉर्म का उपयोग नहीं कर सकते. 

ITR-2 : जिनकी इनकम संपत्ति, कैपिटल गेंस या अन्य सोर्स (सैलरी और पेंशन के अलावा) से आती हो.

ITR-3 : 60 साल से अधिक आयु वाले, जिनकी इनकम बिजनेस या पेशे से हो. यह उन लोगों के लिए भी है जो ITR-1, ITR-2, और ITR-4 के तहत अयोग्य हैं. 

ITR-4 : यह मुख्य रूप से अनुमानित टैक्‍सेशन (Presumptive Taxation) के लिए है. 

Income Tax Return Income Tax