scorecardresearch

NFO Review : इनवेस्‍को म्‍यूचुअल फंड का बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च, कहां निवेश होगा आपका पैसा और कैसे काम करती है स्‍कीम

New Fund Offer : बिजनेस साइकिल फंड उन सेक्‍टर, सब सेग्‍मेंट और कंपनियों की पहचान करने पर फोकस करता है, जो अर्थव्यवस्था में स्‍ट्रक्‍चरल परिवर्तनों के साथ-साथ मजबूत टर्नअराउंड थीम से लाभ उठाते हैं.

New Fund Offer : बिजनेस साइकिल फंड उन सेक्‍टर, सब सेग्‍मेंट और कंपनियों की पहचान करने पर फोकस करता है, जो अर्थव्यवस्था में स्‍ट्रक्‍चरल परिवर्तनों के साथ-साथ मजबूत टर्नअराउंड थीम से लाभ उठाते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Review, NFO Alert, Invesco India Business Cycle Fund, Invesco India Mutual Fund, Invesco Mutual Fund, How Business Cycle Fund Works, इनवेस्‍को इंडिया बिजनेस साइकिल फंड

NFO : इनवेस्‍को इंडिया बिजनेस साइकिल फंड हर तरह की मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा, जिससे डाइवर्सिफिकेशन हासिल होगा. (Pixabay)

Invesco India Business Cycle Fund : इनवेस्‍को म्‍यूचुअल फंड (Invesco India Mutual Fund) ने आज यानी 6 फरवरी 2025 को अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) इनवेस्‍को इंडिया बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च किया है. थिमैटिक कैटेगरी में शामिल यह स्कीम एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है, जिसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. यह फंड अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाकर निवेशकों को हाई रिटर्न हासिल करने का मौका देता है. इस एनएफओ में 20 फरवरी 2025 तक निवेश किया जा सकता है. 

MF New Stars : म्‍यूचुअल फंड के उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 1 से 1.5 साल में 45% तक कराया मुनाफा

NFO की डिटेल 

Advertisment

एनएफओ ओपन डेट : 6 फरवरी, 2025
एनएफओ क्‍लोजिंग डेट : 20 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के अंदर भुनाने पर 0.5%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI  
फंड मैनेजर्स : आदित्‍य खेमानी, अमित गनात्रा  

SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये 3 स्‍कीम मना चुकी हैं सिल्वर जुबली, SIP रिटर्न में कौन बना विनर

कैसे काम करता है बिजनेस साइकिल फंड?

यह फंड उन सेक्‍टर, सब सेग्‍मेंट और कंपनियों की पहचान करने पर फोकस करता है, जो अर्थव्यवस्था में स्‍ट्रक्‍चरल परिवर्तनों के साथ-साथ मजबूत टर्नअराउंड थीम से लाभ उठाते हैं. बिजनेस साइकिल फंड का निवेश सभी तरह से सेक्‍टर और सभी तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में हो सकता है. बिजनेस साइकिल के अनुसार जिन सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, उन सेक्टर की अच्‍छी कंपनियों के स्‍टॉक को इस तरह के फंड के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है. सामान्य तौर पर चयन की एक विशेष प्रक्रिया के आधार पर पहले बिजनेस साइकिल के अनुरूप सेक्टर का चुनाव किया जाता है और फिर उन सेक्टर के आर्थिक तौर पर मजबूत कंपनियां चुनी जाती हैं.

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty IT Index Fund, किसके लिए बेहतर है ये स्कीम

किन सेक्‍टर में प्रमुख रूप से निवेश 

फाइनेंशियल : बैंक, NBFCs, AMCs, कैपिटल मार्केट,  इंश्‍योरेंस 
हेल्‍थकेयर : फार्मा, हॉस्पिटल्स, CDMO, डायग्‍नोस्टिक 
कंज्‍यूमर : ऑटो और टॉटो एंसीलरीज, होटल, एयरलांइस, रिटेलर्स 
IT : आईटी सर्विसेज, आईटी हार्डवेयर, ER&D, न्‍यू एज टेक 
इंडस्ट्रिसल व इंफ्रा : कैपिटल गुड्स, डिफेंस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक, मैन्‍युफैक्‍चरिंग 

क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी  

इनवेस्‍को इंडिया बिजनेस साइकिल फंड हर तरह की मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा, जिससे पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन हासिल होगा, साथ ही हाई रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाएंगे. यह फंड उन इंडस्ट्री और सेक्टर को डायनमिक रूप से एसेट एलोकेशन पर केंद्रित है जो मजबूत ग्रोथ क्षमता, फंडामेटल में सुधार और आकर्षक वैल्युएशन प्रदर्शित करते हैं. यह स्कीम बिजनेस साइकिल के आधार पर इक्विटी और इक्विटी संबंधित विकल्पों में 80-100%, बिजनेस साइकिल के अलावा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में 0-20%, डेट और मनी मार्केट विकल्पों में 0-20% और REITs और InvITs द्वारा जारी इकाइयों में 0-10% एलोकेट करेगी. इस स्कीम में मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 100 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कुछ भी हो सकता है. 

HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 वेल्थ क्रिएटर स्कीम, SIP और लम्‍प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी

किसके लिए बेहतर है विकल्प 

यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है जो बिजनेस साइकिल के आधार पर चुने गए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्‍पों में मुख्य रूप से निवेश करके लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. ऐसे निवेशक जो शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को समझते हैं और उससे संबंधित जोखिम को सहने की सहने की क्षमता रखते हैं. वहीं उनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल का होता है, उनके लिए ये फंड बेहतर विकल्‍प हैं. बिजनेस साइकल फंड में एकमुश्त और एसआईपी दोनों निवेश के विकल्‍प हैं. 

(Disclaimer : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo