/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/KZbVxZBaPa2jFiGDYN0d.jpg)
SBI New Fund Offer : स्कीम में लम्प सम निवेश के अलावा डेली, वीकली, मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना एसआईपी के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)
SBI Nifty IT Index Fund : देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO), एसबीआई निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 4 फरवरी 2025 को खुल रहा है और इसमें 17 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसके लिए बेंचमार्क NIFTY IT TRI है. इन एनएफओ में कम से कम 5000 रुपये क साथ निवेश किया जा सकता है.
निफ्टी आईटी इंडेक्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड 10 प्रमुख आईटी कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों का चयन रिव्यू के समय निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल किए जाने के आधार पर किया जाता है. इस इंडेक्स में भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे प्रमुख आईटी खिलाड़ी शामिल हैं.
SBI Nifty IT Index Fund : NFO की डिटेल
फंड हाउस : एसबीआई म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 4 फरवरी, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 17 फरवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी सेक्टोरल थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क : NIFTY IT TRI
फंड मैनेजर : हर्ष सेठी
Budget 2025 : Old vs New Tax Regime, रिटायरमेंट के बाद कौन सा टैक्स सिस्टम बेहतर करता है काम
क्या है इस स्कीम का उद्देश्य
इस स्कीम का उद्देश्य अंडरलाइंग इंडेक्स द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप रिटर्न प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल हो जाएगा. ये नई म्यूचुअल फंड स्कीम, मुख्य रूप से निफ्टी आईटी इंडेक्स वाले शेयरों में अपनी एसेट का कम से कम 95% और अधिकतम 100% निवेश करेगी. जबकि गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (जैसे जी-सेक, एसडीएल, ट्रेजरी बिल और आरबीआई द्वारा समय -समय पर स्पेसिफाइड किसी भी अन्य विकल्प) में 5% तक निवेश करेगी, जिसमें ट्राइपार्टी रेपो और लिक्विड म्यूचुअल फंड की यूनिट शामिल हैं.
लम्प सम और SIP की सुविधा
इस स्कीम में लम्प सम निवेश के अलावा डेली, वीकली, मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना एसआईपी के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है. लम्प सम निवेश पर कम से कम 5000 रुपये का निवेश जरूरी है अैर इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. एसबीआई निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड के फंड मैनेजर हर्ष सेठी हैं जो मई 2007 से फंड हाउस से जुड़े हुए हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. इंडेक्स या किसी म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)