scorecardresearch

Multi Asset Funds : इस दिवाली मल्टी-एसेट फंड से बढ़ाएं अपने पोर्टफोलियो की चमक, पूजा की थाली से ले सकते हैं निवेश के मंत्र

Laxmi Pooja Thali : जब हम देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो हम कर्म के महत्व को समझते हैं. इसी तरह से दौलतमंद बनने के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और समझदारी से निवेश भी करना चाहिए.

Laxmi Pooja Thali : जब हम देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो हम कर्म के महत्व को समझते हैं. इसी तरह से दौलतमंद बनने के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और समझदारी से निवेश भी करना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Diwali 2024, Laxmi Pooja Thali, Investment Tips, Multi Asset Mutual Funds

Diwali Investment Tips : जब भी हम अपने इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो की योजना बनाते है, उस समय देवी लक्ष्मी की पूजा थाली से प्रेरणा ले सकते हैं. (Pixabay)

Mutual Fund Investment Tips on Diwali 2024 : दिवाली को रोशनी का त्योहार कहते हैं, जिसे सबसे अधिक संख्या में भारतीयों द्वारा मनाया जाता है. दिवाली के उत्सव का केंद्र लक्ष्मी पूजा है, जहां हम घर में धन और संपन्नता लाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. जब हम देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो हम कर्म के महत्व को समझते हैं. इसी तरह से दौलतमंद बनने के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और समझदारी से निवेश भी करना चाहिए. यहां हमने बड़ौदा बीएनपी परिबा एएमसी के सीईओ, सुरेश सोनी के हवाले से बताया है कि इस दिवाली आप अपने निवेश की किस तरह से तैयारी कर सकते हैं.  

SIP New King : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड का 3 साल में पैसे डबल करने वाला प्‍लान, 3 साल पुरानी स्‍कीम निवेशकों के लिए बनी नई स्‍टार

पूजा की थाली की तरह है मल्‍टी एसेट फंड

Advertisment

जब भी हम अपने इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो की योजना बनाते है, उस समय देवी लक्ष्मी की पूजा थाली से प्रेरणा ले सकते हैं. पूजा थाली में कई तरह की वस्तुएं होती हैं, जिनमें से हर एक पूजा की पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिस तरह पूजा की थाली में मौजूद हर वस्तु का पूजा अनुष्ठान पूरा करने में एक अलग उद्देश्य होता है, उसी तरह मल्टी-एसेट फंड में अलग अलग एसेट क्लास एक साथ मिलकर निवेश के लिए एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाते हैं. पूजा की थाली के अलग अलग वस्तुओं की तरह, मल्टी-एसेट फंड में भी कैश के साथ-साथ इक्विटी, डेट, गोल्‍ड जैसे अलग अलग एसेट क्लास शामिल होते हैं.

SIP Magic : रिटर्न मशीन है ये म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, 100 रुपये रोज बचाकर एसआईपी करने वालों को बनाया 3 करोड़ का मालिक

दीया (दीपक): पोर्टफोलियो में दीपक की तरह है इक्विटी

पूजा की थाली का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट दीपक है. एक दीपक अंधेरे को दूर करने का प्रतीक है और यह किसी के जीवन में उम्मीदें लाता है. यह रास्ता दिखाने वाला प्रकाश है, जो पूरे अनुष्ठान को प्रकाशित करता है. मल्टी-एसेट फंड के संदर्भ में, इक्विटी भी दीपक की तरह अपनी भूमिका निभाते हैं. इक्विटी आम तौर पर पोर्टफोलियो का ग्रोथ इंजन होती है, जो लॉन्‍ग टर्म में हाई रिटर्न देने के लिए जानी जाती है.

जैसे दीपक कमरे को रोशन करता है, वैसे ही इक्विटी लंबी अवधि में हाई रिटर्न की पेशकश कर ग्रोथ के रास्‍ते को रोशन करने में मदद करता है.। हालांकि बाजार की अस्थिरता के कारण उनमें एक निश्चित स्तर का जोखिम होता है, लेकिन वेल्‍थ क्रिएशन की उनकी क्षमता उन्हें एक अच्छी तरह से बैलेंस पोर्टफोलियो के लिए‍ जरूरी बनाती है. कई रिसर्च से पता चला है कि लंबी अवधि के दौरान इक्विटी ने हमेशा निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न के साथ बेहतर अनुभव दिया है. इक्विटी हाइएस्‍ट लॉन्‍ग टर्म रिटर्न वाला एसेट क्‍लास है.

LIC MF Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड के 5 चैंपियन, दे रहे हैं 35 से 47% सालाना रिटर्न, सभी में 200 रुपये से SIP शुरू

फूल: खुशबू की तरह है डेट एसेट क्लास

फूल देवी लक्ष्मी की पूजा थाली का एक अन्य महत्वपूर्ण कंपोनेंट हैं, जो इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं और पवित्रता का प्रतीक हैं. वे पूजा में खुशबू और रंग जोड़ते हैं. वहीं पूजा की प्रक्रिया में मन की शांति बढ़ाते हैं और इसे आध्यात्मिक बनाने में मदद करते हैं. मल्टी-एसेट फंड में, डेट विकल्प -जैसे बॉन्‍ड, डिबेंचर और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, एक समान भूमिका निभाते हैं.

मल्टी-एसेट फंड में डेट के विकल्प स्थिरता के साथ रेगुलर इनकम प्रदान करते हैं, जैसे फूल की भूमिका पूजा पाठ में खूबसूरती और शांति जोड़ना होता है. जबकि इक्विटी में उतार-चढ़ाव होता है, डेट विकल्प एक बफर के रूप में काम करते हैं. डेट फंड या ऐसे विकल्‍प यह सुनिश्चित करते हैं कि पोर्टफोलियो में बैलेंस बना रहे और बाजार के बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव से सुरक्षा मिले. वे पोर्टफोलियो को सुरक्षा देते हैं, जिसके चलते निवेशकों को रेगुलर इनकम के साथ ही बाजार की अनिश्चितताओं से निपटने का भरोसा हासिल होता है, जो कैश फ्लो की जरूरतों का ध्यान रखने में भी मदद करती है.

रोली/तिलक: गोल्ड, सुरक्षा कवच

रोली या तिलक, पूजा के दौरान शुभ और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में माथे पर लगाया जाता है. यह पवित्र चिन्ह भक्तों को निगेटिव एनर्जी से बचाता है. मल्‍टी-एसेट फंड में, गोल्‍ड इस तरह से सुरक्षा ढाल के रूप में काम करता है.

गोल्ड को अक्सर महंगाई और बाजार की मंदी के खिलाफ सुरक्षा या बचाव के रूप में माना जाता है. तिलक, जो रक्षा करने के साथ ही आशीर्वाद देता है, उसी तरह गोल्‍ड आर्थिक उथल-पुथल के समय एक सुरक्षित एसेट क्लास के रूप में काम करके आपके पोर्टफोलियो को भी सेफ करता है. वैल्‍यू को संरक्षित करने की इसकी क्षमता, इसे अपने निवेश की सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों के लिए एक जरूरी एसेट क्लास बनाती है.

हाल के दिनों में देखा गया है कि गोल्‍ड ने हाई रिटर्न दिया है. गोल्ड की कीमतों में तेजी का एक कारण यह है कि इस कीमती मेटल के कई उपयोग हैं और दुनिया में गोल्‍ड के सबसे बड़े कंज्‍यूमर्स भारत और चीन में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ, इसकी मांग भी बढ़ रही है.

SIP in Midcap : इन 5 मिडकैप फंड ने 3 साल में डबल और 5 साल में 4 गुना किया पैसा, एसआईपी में दे रहे हैं 35 से 46% रिटर्न

क्‍वॉइंस/मनी: कैश इक्विवेलेंट्स

अंत में, धन, संपन्नता और वित्तीय रूप से पर्याप्त संसाधन होने के प्रतीक के रूप में पूजा की थाली में सिक्के या धन रखे जाते हैं. वे फाइनेंशियल ग्रोथ और स्थिरता के लिए देवी लक्ष्मी से आशीर्वाद मांगने के लिए हैं.। निवेश की दुनिया में, कैश या कैश इक्विवेलेंट्स, जैसे TREPS (ट्रीजरी बिल रीपरचेज एग्रीमेंट्स) और ट्रीजरी बिल, इन सिक्कों के समान हैं. कैश पोर्टफोलियो के भीतर एक सुरक्षा का जाल बनाते हैं, जो बाजार की अस्थिरता के दौरान पोर्टफोलियो को स्थिरता और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं.

रिजल्‍ट: पोर्टफोलियो का बेहतर संतुलन

जिस प्रकार पूजा की थाली इन सभी वस्तुओं के बिना अधूरी है, उसी तरह एक पोर्टफोलियो को संतुलित करने और लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करने के लिए एसेट क्लास के मिश्रण की जरूरत होती है. मल्टी-एसेट फंड, इक्विटी, डेट, गोल्‍ड और कैश के संयोजन के साथ निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन के लिए एक डाइवर्सिफिकेशन प्रदान करते हैं, जिससे आपका म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो मजबूत होता है.

Where To Invest This Diwali Multi Asset Allocation Fund Mutual Fund