scorecardresearch

ITR Forms Sahaj vs Sugam: सहज और सुगम फॉर्म में आपके लिए क्या है सही? रिटर्न फाइलिंग से पहले क्यों जरूरी है दोनों का फर्क समझना

ITR Forms Sahaj vs Sugam: इनकम टैक्स रिटर्न भरना कई लोगों के लिए एक मुश्किल काम लगता है. और अगर सात ITR फॉर्म मौजूद हों, तो कंफ्यूजन होना लाज़मी है.

ITR Forms Sahaj vs Sugam: इनकम टैक्स रिटर्न भरना कई लोगों के लिए एक मुश्किल काम लगता है. और अगर सात ITR फॉर्म मौजूद हों, तो कंफ्यूजन होना लाज़मी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR Filing, Excel utilities for ITR-1, Excel utilities for ITR-4, Income Tax Return, Income Tax Department, ITR-1 (Sahaj), ITR-4 (Sugam)

ITR Forms Sahaj vs Sugam: इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले अलग-अलग फॉर्म के बारे में समझना जरूरी है. (Image : Freepik)

ITR Forms Sahaj vs Sugam: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना कई लोगों के लिए एक मुश्किल काम लगता है. ऊपर से अगर, ITR-1 से लेकर ITR-7 तक, सात अलग-अलग ITR फॉर्म उपलब्ध हों, तो कंफ्यूजन होना लाज़मी है. लेकिन ज़्यादातर आम टैक्सपेयर्स को सिर्फ दो फॉर्म्स की ज़रूरत होती है — ITR-1 (सहज) और ITR-4 (सुगम). अगर आप भी इस उलझन में हैं कि इन दोनों में क्या फर्क है और कौन सा फॉर्म आपको भरना चाहिए, तो यहां दी गई जानकारी आपके काफी काम आ सकती है.

ITR-1 या सहज किनके लिए है?

ITR-1 जिसे 'सहज' कहते हैं, उन लोगों के लिए है जिनकी आमदनी सामान्य और सरल स्रोतों से होती है. उदाहरण के लिए:

Advertisment

आपकी इनकम अगर सैलरी या पेंशन से है, एक घर से रेंट मिल रहा है, ब्याज जैसी आम इनकम हो रही है (जैसे बैंक एफडी, सेविंग अकाउंट), तो आप ITR-1 भर सकते हैं.

अगर आपकी एग्रीकल्चर इनकम 5,000 रुपये तक है, या पत्नी/बच्चों की इनकम को अपनी इनकम के साथ जोड़कर आपकी कुल इनकम 50 लाख रुपये से कम है, तब भी आप सहज फॉर्म भर सकते हैं.

सहज फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

सहज फॉर्म भरने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी:

  • फॉर्म 16 (अगर आप नौकरी करते हैं)

  • निवेश से जुड़े दस्तावेज़ जैसे LIC प्रीमियम, PPF आदि की रसीदें

  • किराए की रसीदें (अगर आप HRA का दावा कर रहे हैं)

Also read : 3, 5 और 10 साल का टॉपर है ये डिविडेंड यील्ड फंड, 3 साल में डबल तो 5 साल में चार गुना कर दिए पैसे

ITR-1 कौन नहीं भर सकता?

आप ITR-1 नहीं भर सकते अगर:

  • आपकी सालाना आमदनी 50 लाख रुपये से ज्यादा है

  • एग्रीकल्चर इनकम 5,000 रुपये से अधिक है

  • आप व्यवसाय चलाते हैं या फ्रीलांसिंग करते हैं

  • आपकी इनकम एक से अधिक घर से है

  • आप किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं

  • आपने अनलिस्टेड शेयर में निवेश किया है

  • आपके पास विदेश में संपत्ति है या बैंक खाता है जिसमें आप साइनिंग अथॉरिटी हैं

  • आप RNOR (Resident but not Ordinarily Resident) या NRI हैं

  • आपकी कोई विदेशी आमदनी है

  • आपने ESOP पर टैक्स डिफर किया है

  • आपके पास कैरी फॉरवर्ड लॉसेज हैं

Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन

ITR-4 या सुगम किसके लिए है?

ITR-4, जिसे 'सुगम' कहा जाता है, उन लोगों के लिए है जो बिज़नेस या प्रोफेशन से कमाई करते हैं — जैसे दुकानदार, डॉक्टर, फ्रीलांसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि.

अगर आपने प्रेजम्पटिव टैक्स स्कीम (सेक्शन 44AD, 44ADA, 44AE) चुनी है, तो आपको ITR-4 भरना चाहिए.

यह फॉर्म इंडिविजुअल, HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) और पार्टनरशिप फर्म्स के लिए होता है, जिनकी कमाई बिज़नेस या प्रोफेशन से होती है.

NFO Alert : मोतीलाल ओसवाल के एनएफओ में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, सर्विस सेक्टर पर फोकस करने वाली इस स्कीम में क्या है खास

सुगम फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ITR-4 भरने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें:

  • फॉर्म 16 और फॉर्म 16A

  • फॉर्म 26AS और AIS रिपोर्ट

  • बैंक स्टेटमेंट

  • किराए का एग्रीमेंट और रसीदें (अगर किराए पर प्रॉपर्टी है)

  • होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (अगर आपने होम लोन लिया है)

  • सारे निवेशों की रसीदें

Also read : 3 साल में पैसे डबल, 5 हजार की SIP से 5 साल में जुटे 5.85 लाख रुपये, 5 स्टार रेटिंग वाले मल्टी कैप फंड का कमाल

ITR-4 कौन नहीं भर सकता?

आप ITR-4 नहीं भर सकते अगर:

  • आपकी कुल इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है

  • आपकी इनकम एक से अधिक घर से है

  • आपने विदेश में संपत्ति खरीदी है या किसी विदेशी बैंक खाते पर साइनिंग अथॉरिटी है

  • आपको विदेश से आमदनी होती है

  • आप किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं

  • आपने अनलिस्टेड शेयर में निवेश किया है

  • आप RNOR या NRI हैं

  • आपने ESOP पर टैक्स डिफर किया है
  • आपके पास कोई पुराना घाटा है जिसे आगे कैरी करना है

सही फॉर्म चुनना क्यों जरूरी है?

ITR फाइल करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, आपकी वित्तीय जिम्मेदारी भी है. गलत फॉर्म भरने से आपको दोबारा रिटर्न फाइल करना पड़ सकता है और साथ ही इनकम टैक्स का नोटिस मिलने और पेनल्टी का भी खतरा बढ़ जाता है.

इसलिए जरूरी है कि आप पहले अपनी इनकम के स्रोत, राशि और अन्य जरूरी जानकारियां अच्छे से समझें और उसी आधार पर सही फॉर्म चुनें. सही जानकारी के साथ समय पर रिटर्न फाइल करें और टैक्स से जुड़ी परेशानियों से बचें.

Itr Itr Filing Income Tax Income Tax Filing Income Tax Return Income Tax Return Filing