/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/16/zFb3mMFDxjgZPTdGlJy7.jpg)
Jeevan Pramaan Patra Deadline: जीवन प्रमाण पत्र अब तक जमा नहीं करने वालों को क्या करना होगा? (Representative Image : Financial Express)
Jeevan Pramaan Patra Deadline: पेंशन पाने वाले नागरिकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना हर साल एक अनिवार्य प्रक्रिया है. इसे समय पर जमा न करने पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. यह जरूरी काम पूरा करने की 30 नवंबर की डेडलाइन बीत चुकी है. अगर आप अब तक यह काम पूरा नहीं कर पाए हैं, तो अब आपको अपनी पेंशन जारी रखने के लिए क्या करना होगा?
जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा न करने का नतीजा
अगर जीवन प्रमाण पत्र तय समय सीमा (30 नवंबर) तक जमा नहीं किया जाता, तो पेंशन भुगतान दिसंबर महीने से अस्थायी रूप से रुक सकता है. पेंशन डिस्ट्रीब्यूट करने से पहले यह प्रमाण पत्र इस बात की पुष्टि करने के लिए मांगा जाता है कि पेंशनर जीवित हैं. प्रमाण पत्र न मिलने पर, पेंशन पेमेंट अपने आप रुक जाता है. पेंशन पर निर्भर नागरिकों के लिए यह देरी आर्थिक कठिनाई का कारण बन सकती है. हालांकि पेंशन रद्द नहीं होती, लेकिन जब तक इसे फिर से शुरू नहीं किया जाता, तब तक आर्थिक तंगी हो सकती है.
पेंशन पेमेंट फिर से शुरू करने के लिए क्या करें
1. तुरंत जमा करें जीवन प्रमाण पत्र :अगर आप डेडलाइन के भीतर यह जरूरी काम पूरा नहीं कर पाए हैं, तो जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें. यह काम आप जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते. इसके लिए आप आधार सेवा केंद्र, बैंक शाखा, या अपने घर पर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी बैंक की शाखा या पेंशन कार्यालय में फिजिकली भी जमा कराई जा सकती है.
Also read : NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?
2. पेंशन देने वाली अथॉरिटी से संपर्क करें : जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद, अपने बैंक या पेंशन डिस्ट्रीब्यूट करने वाली अथॉरिटी से संपर्क करके चेक कर लें आपका प्रमाण पत्र मिल गया है और आगे की प्रक्रिया के लिए प्रॉसेस किया जा रहा है. ऐसा करने पर पेंशन का पेमेंट जल्द से जल्द बहाल करने में मदद मिलेगी. प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाने के बाद, पेंशन भुगतान फिर से शुरू हो जाएगा. साथ ही, जिन महीनों में भुगतान रुका था, उनकी बकाया रकम भी मिल जाएगी. हालांकि, यह प्रॉसेस पूरी होने में कुछ समय लग सकता है.
भविष्य में ऐसी देरी से बचने के लिए क्या करें
भविष्य में इस तरह की देरी फिर से न हो इसके लिए पेंशन पाने वाले नागरिक या उनके परिवार के सदस्यों को अलार्म या रिमाइंडर सेट कर लेना चाहिए, ताकि हर साल नवंबर 30 से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जाए. इसके साथ ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डिजिटल प्रॉसेस को अपनाएं. यह न केवल सरल और तेज़ है, बल्कि इसमें डेडलाइन निकलने का चांस भी कम रहता है.
जो बुजुर्ग नागरिक उम्र या खराब सेहत के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, वे अपने बैंक से रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि उनका जीवन प्रमाण पत्र घर से कलेक्ट कर लिया जाए. इसके अलावा, मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.