scorecardresearch

Jeevan Pramaan : जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें? ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों की पूरी जानकारी

Jeevan Pramaan 2025: जीवन प्रमाण पत्र एक बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसके जरिए यह साबित होता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए.

Jeevan Pramaan 2025: जीवन प्रमाण पत्र एक बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसके जरिए यह साबित होता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jeevan Pramaan, Life Certificate Submission 2025, Digital Life Certificate, Online Life Certificate for Pensioners, Pensioners Life Certificate, Jeevan Pramaan Patra

Jeevan Pramaan Patra 2025: जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करें सबमिट कर सकते हैं. (File Photo : PTI)

Jeevan Pramaan Patra 2025 : सरकारी पेंशनर्स के लिए हर साल नवंबर का महीना खास होता है, क्योंकि इसी दौरान उन्हें जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है. कुछ सीनियर सिटिजन्स के लिए यह प्रॉसेस 1 अक्टूबर से ही शुरू हो जाती है. यह एक बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसके जरिए यह साबित होता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए. पहले यह काम केवल बैंक या पेंशन ऑफिस जाकर ही किया जा सकता था, लेकिन अब तकनीक के सहारे इसे घर बैठे भी जमा किया जा सकता है — ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से.

जीवन प्रमाण पत्र क्या है

जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) एक डिजिटल सुविधा है, जो पेंशनर्स की सुविधा के लिए शुरू की गई है. इसका मकसद है कि हर साल पेंशन जारी रखने के लिए यह प्रमाण दिया जा सके कि व्यक्ति जीवित है. पहले जहां पेंशनर्स को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर हस्ताक्षर करने पड़ते थे, वहीं अब वे डिजिटल तरीके से आधार (Aadhaar) के जरिये बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करके भी यह प्रॉसेस पूरी कर सकते हैं.

Advertisment

ऑनलाइन कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

अगर आप घर बैठे डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना चाहते हैं, तो इसके कई आसान विकल्प मौजूद हैं.

1. जीवन प्रमाण पोर्टल

पेंशनर जीवन प्रमाण पोर्टल (jeevanpramaan.gov.in) पर जाकर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate - DLC) बना सकते हैं. इसमें आधार से जुड़े बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन किया जाता है. वेरिफिकेशन के बाद सिस्टम एक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाता है, जिसे पेंशन जारी करने वाली एजेंसी ऑनलाइन देख सकती है.

Also read : SCSS क्यों है सीनियर सिटिजन्स के लिए बेस्ट स्कीम, इंटरेस्ट रेट से लेकर टैक्स बेनिफिट तक हर जरूरी जानकारी

2. UMANG मोबाइल ऐप

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो UMANG ऐप के जरिये भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है. ऐप में ‘Jeevan Pramaan’ सेवा चुनकर आप आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र भेज सकते हैं.

3. फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा

अब बिना किसी डिवाइस के भी काम हो सकता है. सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की है, जिसमें मोबाइल कैमरे से चेहरे की पहचान कर जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है. यह तरीका खासतौर पर उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी है, जिन्हें फिंगरप्रिंट देने में दिक्कत होती है.

4. वीडियो आधारित आइडेंटिफिकेशन 

कुछ बैंक अब वीडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन (Video-based Customer Identification  : V-CIP) यानी वीडियो कॉल के जरिये भी जीवन प्रमाण पत्र लेने की सुविधा दे रहे हैं. इस प्रक्रिया में पेंशनर को बैंक प्रतिनिधि से वीडियो कॉल पर पहचान की पुष्टि करनी होती है.

Also read : DA Hike Update : केंद्र सरकार के बाद किन राज्यों ने बढ़ाया महंगाई भत्ता? कर्मचारियों को कितना मिलेगा फायदा

ऑफलाइन जमा करने का तरीका

जो पेंशनर डिजिटल प्रॉसेस में दिक्कत महसूस करते हैं, वे ऑफलाइन तरीकों से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

1. बैंक शाखा में जाकर जमा करें

आप अपने पेंशन खाते वाली बैंक शाखा में जाकर मैन्युअल रूप से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. बैंक अधिकारी पहचान का वेरिफिकेशन करने के बाद इसे रिकॉर्ड में अपडेट कर देते हैं.

2. पोस्ट ऑफिस में बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिये

नजदीकी डाकघर में जाकर भी आप अपने आधार (Aadhaar) से जुड़े बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिये प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में इसके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है.

3. डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा

अब कई बैंक और इंडिया पोस्ट पेंशनर्स के घर जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सेवा दे रहे हैं. इसके लिए आप अपने बैंक में कॉल करके डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं.

Also read : Personal Loan : पर्सनल लोन एप्लिकेशन आसानी से कराना है पास? इन 5 जरूरी बातों को रखें याद

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रॉसेस

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :

  • Jeevan Pramaan ऐप डाउनलोड करें या किसी पास के जीवन प्रमाण केंद्र (CSC, बैंक, सरकारी कार्यालय) पर जाएं.

  • अपना नाम, आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक नाम, खाता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करें (फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन).

  • ऑथेंटिकेशन सफल होने के बाद आपके मोबाइल पर Jeevan Pramaan ID का SMS मिलेगा.

  • इस ID की मदद से आप jeevanpramaan.gov.in से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पेंशन जारी करने वाली एजेंसियां इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकती हैं.

Also read : Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड ने 5 साल में 20 से 25% तक दिया रिटर्न, कौन सी स्कीम रही सबसे आगे

कब तक जमा करना जरूरी है जीवन प्रमाण पत्र

हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर होती है.

  • 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटिजन (Super Senior Citizen) पेंशनर 1 अक्टूबर से प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

  • 80 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए यह प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होती है.

  • सरकार ने 2019 से यह व्यवस्था इसलिए शुरू की ताकि ज्यादा उम्र वाले बेहद वरिष्ठ नागरिकों को भीड़ और परेशानी से राहत मिल सके.

जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर्स के लिए सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा से जुड़ा जरूरी दस्तावेज है. डिजिटल और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों के चलते अब यह काम काफी आसान हो गया है. अगर आप भी सरकारी या अन्य पेंशन लेते हैं, तो नवंबर 30 से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जरूर जमा करें, ताकि पेंशन भुगतान में कोई रुकावट न आए.

Senior Citizens Pension Jeevan Pramaan Patra