/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/12/jio-blackrock-mutual-fund-news-2025-08-12-11-48-23.jpg)
Jio BlackRock AMC : नई योजनाओं का मुख्य लक्ष्य शॉर्ट व अल्ट्रा शॉर्ट टर्म के निवेश विकल्पों में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम प्रोवाइड करना है. (AI Image)
Jio BlackRock Mutual Fund : जियो ब्लैकरॉक एएमसी (Jio Blackrock AMC) ने पिछले महीने 3 म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) लॉन्च की थी. इनमें से 2 म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को खूब पसंद आई हैं. जुलाई में कुल 30 न्यू फंड ऑफर आए थे, जिन्होंले कुल 30,000 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें से 15,000 करोड़ से ज्यादा तो जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की 2 स्कीम ने जुटाए. ये स्कीम हैं, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड. इसके अलावा तीसरी स्कीम है जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड.
जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड एनएफओ ने 8,917 करोड़ रुपये जुटाए.
जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड एनएफओ ने 6,285 करोड़ रुपये जुटाए.
जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड एनएफओ ने 2,598 करोड़ रुपये जुटाए.
Also Read : SIP में कैसे तेजी से जमा होगा 5 करोड़ रुपये, बहुत काम की है ये 5 ट्रिक
इस तरह से तीनों स्कीम ने मिलकर 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है. फिलहाल इन स्कीम की सफलता के बाद अगस्त में भी जियो ब्लैकरॉक एएमसी ने 5 नई स्कीम लॉन्च की है. जुलाई में इनके अलावा अन्य डेट फंड सेग्मेंट के एनएफओ में 360 ONE Overnight Fund और Union Low Duration Fund भी शामिल हैं.
रेगुलर इनकम के लिए बेहतरीन विकल्प
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ये तीनों स्कीम डेट कैटेगरी की हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का उद्देश्य कम लागत वाले डेट फंड शुरू करना है, जो म्यूचुअल फंड निवेश को लाखों भारतीयों के लिए सस्ता और आसान बना सकें. नई योजनाओं का मुख्य लक्ष्य शॉर्ट व अल्ट्रा शॉर्ट टर्म के निवेश विकल्पों में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम प्रोवाइड करना है.
Mutual Fund Stock : निप्पॉन इंडिया में कमाई का मौका, टॉप एएमसी स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव?
JioBlackrock Money Market Fund : 1 साल तक की मैच्योरिटी
जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड का लक्ष्य 1 साल तक की मैच्योरिटी वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर रेगुलर इनकम जेनरेट करना है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. इसमें किसी तरह का एग्जिट लोड नहीं है, और न ही लॉक इन पीरियड है. रिस्कोमीटर लो टु मॉडरेट आंका गया है. जबकि इसका बेंचमार्क NIFTY Money Market Index A-I है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो थोड़ी लंबी अवधि के लिए कम जोखिम वाले विकल्प की तलाश कर रहे हैं.
आल टाइम बेस्ट में है ये म्यूचुअल फंड स्कीम, अबतक 411 गुना रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 4 करोड़
JioBlackrock Liquid Fund : 91 दिनों की मैच्योरिटी
जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड ऐसे समय पर लॉन्च किया है, जब घरेलू स्तर पर रेट कट का माहौल बना हुआ है. घटती ब्याज दरों के माहौल में यह लिक्विड फंड निवेशकों के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये है. एग्जिट लोड पहले दिन से 6 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0070% से 0.0045% है. जबकि लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है.
यह फंड शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी और कम जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो अपने पास पड़े एक्स्ट्रा कैश को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं. जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म मनी मार्केट और डेट विकल्पों में निवेश करेगा, जिनकी मैच्योरिटी 91 दिनों तक की होगी.
ITR Filing : सिर्फ 24 रुपये देकर आसानी से फाइल करें आईटीआर, जियोफाइनेंस ऐप पर लॉन्च हुई खास सुविधा
JioBlackrock Overnight Fund : रोजाना मैच्योरिटी के लिए
जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड का लक्ष्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके रोजाना मैच्योरिटी के जरिए इनकम जेनरेट करना है. इस फंड में मिनिमम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. इसमें न तो कोई एग्जिट लोड है और ना ही लॉक इन पीरियड. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो न्यूनतम इंटरेस्ट रेट जोखिम के साथ एक दिन या उससे अधिक समय के लिए अपना सरप्लस फंड सुरक्षित रखना चाहते हैं.
इक्विटी सेग्मेंट के NFO का हाल
इस सेग्मेंट में कुल 10 न्यू फंड ऑफर लॉन्च हुए थे, जिन्होंने कुल करीब 9,000 करोड़ रुपये जुटाए.
ट्रस्ट मल्टी कैप फंड : 200 करोड़
एक्सिस सर्विसेज अपॉर्च्यूनिटीज फंड : 200 करोड़ Bn
बजाज फिनसर्व स्मॉलकैप फंड
JM लार्ज एंड मिड कैप फंड
बंधन मल्टी फैक्टर फंड
HDFC इनोवेशन फंड
ICICI प्रूएक्टिव मोमेंटम फंड
महिंद्रा मैन्युलाइफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल फंड
निप्पॉन इंडिया MNC फंड
सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी स्कीम या इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)