/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/SraoVkcHmKyzrKXnJTnv.jpg)
Jio Payments Bank के ग्राहक नई सुविधा शुरू होन पर खाते में पड़े बेकार पैसों का निवेश के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. (File Photo : Reuters)
Jio Payments Bank may allow customers to invest idle deposits in overnight MFs: जियो पेमेंट्स बैंक जल्द ही ऐसा ऑफर ला सकता है, जिससे उसके ग्राहक अपने खाते में पड़े बेकार पैसों का भी निवेश के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया कि जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) जल्द ही "सेविंग्स प्रो" नामक एक नई सुविधा शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसके तहत ग्राहक अपने खाते में बेकार पड़े पैसों को ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर पाएंगे. इसका फायदा यह होगा कि ग्राहकों को साधारण बचत खाते यानी सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिल सकेगा.
सेविंग्स प्रो से बदलेगा सेविंग का तजुरबा
हितेश सेठिया ने AGM में कहा, “पेमेंट्स बैंक जल्द ही सेविंग्स प्रो नाम का नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. यह भारत का पहला ऐसा सेविंग अकाउंट होगा, जिसमें पड़े बेकार पैसे अपने आप ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश होंगे और ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा.”
ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स ऐसे फंड होते हैं, जिनमें पैसे सिर्फ एक दिन के लिए लगाए जाते हैं और जोखिम बहुत कम होता है. ऐसे में सेविंग अकाउंट का पैसा सुरक्षित रहते हुए भी ग्राहकों को साधारण ब्याज दर से बेहतर कमाई का मौका मिलेगा.
गिरती ब्याज दरों के बीच नया ऑफर
जियो पेमेंट्स बैंक इस समय 25 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवा दे रहा है और जून तक इसका डिपॉजिट बेस 358 करोड़ रुपये से ऊपर था. लेकिन ब्याज दरों में कटौती के कारण बैंक ने अपने ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर 3.50% से घटाकर 2.50% कर दी है. ऐसे माहौल में सेविंग्स प्रो जैसी नई सुविधा ग्राहकों को राहत दे सकती है.
सिर्फ पेमेंट तक सीमित नहीं रहेगा जियो पेमेंट्स बैंक
पेमेंट्स बैंक मुख्य रूप से पेमेंट्स और मनी ट्रांसफर के लिए बनाए गए हैं और इनमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक का डिपॉजिट रखा जा सकता है. लेकिन जियो पेमेंट्स बैंक अपने कारोबार को और मजबूत करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है. हितेश सेठिया ने बताया कि बैंक अब आधार-आधारित पेमेंट्स, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर और B2B UPI जैसी सेवाओं से भी अपनी कमाई के रास्ते बढ़ा रहा है.
साथ ही, जियो पेमेंट्स बैंक को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल प्लाजा मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी दी है. बैंक फिलहाल पांच नेशनल हाइवे टोल प्लाजा को संभाल रहा है.
जियो फाइनेंशियल की बड़ी तस्वीर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सिर्फ पेमेंट्स बैंक तक सीमित नहीं है. इसके तहत जियो क्रेडिट नाम की एक नॉन-बैंकिंग लेंडिंग कंपनी भी है, जो फिलहाल 11 शहरों में सक्रिय है और 11,600 करोड़ रुपये के एसेट्स मैनेज कर रही है. इसमें होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और कॉर्पोरेट लोन जैसी सेवाएं शामिल हैं.
इसके अलावा कंपनी का Jiofinance ऐप भी काफी लोकप्रिय हो चुका है, जिस पर हर महीने 80 लाख से ज्यादा लोग सक्रिय रहते हैं. इसमें टैक्स फाइलिंग और प्लानिंग जैसी सेवाएं भी शुरू हो चुकी हैं.
भविष्य की दिशा और उम्मीदें
AGM में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन के. वी. कामत ने कहा, “देश एक असाधारण दशक की दहलीज पर खड़ा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड एनालिटिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के जरिये हम जल्द ही रिस्क असेसमेंट, क्रेडिट ऑफर करने, इंश्योरेंस देने और निवेश के मौकों को ज्यादा डेमोक्रेटिक बनाने जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव देखेंगे.”
(इनपुट : पीटीआई)