scorecardresearch

जून में लागू होंगे कई बड़े बदलाव, जानिए EPFO, Form 16, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या-क्या बदलेगा

Major Changes and Deadline in June 2025: जून में म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड और एफडी पर नए नियम लागू होंगे. SEBI ने कट-ऑफ टाइम बदला है, बैंक ने क्रेडिट कार्ड की पॉलिसी अपडेट की है, और EPFO 3.0 शुरू होने वाला है.

Major Changes and Deadline in June 2025: जून में म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड और एफडी पर नए नियम लागू होंगे. SEBI ने कट-ऑफ टाइम बदला है, बैंक ने क्रेडिट कार्ड की पॉलिसी अपडेट की है, और EPFO 3.0 शुरू होने वाला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Changes in June 2025

जून 2025 में आपकी जेब और निवेश पर असर डालने वाले नए नियम होने वाले हैं लागू, जानिए कुछ जरूरी बदलावों के बारे में. (AI Generated)

Know Key Financial Changes From June: जून 2025 का महीना आपके पैसों, निवेश और टैक्स प्लानिंग के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है क्योंकि इस महीने में म्यूचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड, पीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट और आधार अपडेट से जुड़े कई नए नियम लागू हो रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. अगर आपने अभी तक इन बदलावों से बेखबर हैं तो जून महीने में होने वाले बदलावों और कुछ जरूरी डेडलाइन के बारे में यहां एक नजर देख लें.

SEBI ने बदले ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के कट-ऑफ टाइम

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए कट-ऑफ टाइम तय कर दिए हैं. 1 जून से ऑफलाइन लेन-देन की अंतिम समय सीमा दोपहर 3 बजे होगी, जबकि ऑनलाइन लेन-देन के लिए शाम 7 बजे तक की अनुमति रहेगी. इससे बाद में किए गए ट्रांजैक्शन अगले कारोबारी दिन की नेट असेट वैल्यू (NAV) पर कैलकुलेट होंगे. ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स, जो सरकारी सिक्योरिटीज़ में निवेश करते हैं, आमतौर पर कम जोखिम वाले निवेश माने जाते हैं. ये बदलाव फंड संचालन में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे.

Advertisment

Also read : Mutual Fund: 1 जून से म्यूचुअल फंड की रिडेम्प्शन टाइमिंग में बड़ा बदलाव, निवेशकों के लिए जानना जरूरी

क्रेडिट कार्ड नियमों में भी होंगे बड़े बदलाव

क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी यह महीने खास रहना वाला है.पहली जून से कोटक महिंद्रा बैंक अपने रिवार्ड पॉइंट्स पर लिमिट लगा रहा, विशेषकर फ्यूल, रेंट, बिल और बीमा भुगतान पर. फ्यूल पर मंथली लिमिट पार करने पर 1% ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा. रेंट और एजुकेशन पेमेंट पर भी 1% चार्ज लागू होगा.

इसी तरह, 10 जून से HDFC बैंक अपने टाटा न्यूर इन्फिनिटी और प्लस कार्डधारकों के लिए लाउंज एक्सेस पॉलिसी बदल देगा, जो अब खर्च के आधार पर वाउचर सिस्टम पर काम करेगी. 20 जून से एक्सिस बैंक के REWARDS क्रेडिट कार्ड में भी कैशबैक, पॉइंट्स और लाउंज एक्सेस के नियम बदलेंगे.

Also read : NPS Rules Big Changes: एनपीएस में हाल में हुए 6 बड़े बदलाव, जिनके बारे में जानना है जरूरी

EPFO 3.0: PF के पैसों की निकासी होगी और आसान 

जून में EPFO 3.0 लॉन्च होने की उम्मीद है, जो पीएफ निकासी को और सरल और तेज बनाएगा. यह एप्लिकेशन के जरिए तत्काल PF निकासी, UPI के जरिए बैलेंस जांच, और तेजी से क्लेम प्रोसेसिंग की सुविधा देगा. साथ ही शिकायत निवारण प्रणाली भी बेहतर होगी, जिससे कर्मचारियों को अधिक सहूलियत मिलेगी.

FD ब्याज दरों में कटौती

Suryoday Small Finance Bank 1 जून से एफडी पर ब्याज दरों में 60 बेसिस पॉइंट तक की कटौती करने जा रहा है. नई दरें 4% से 8.4% के बीच होंगी.

Also read: Free Aadhaar update: फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन है नजदीक, इस तारीख के बाद खर्च करने होंगे पैसे

आधार अपडेट की डेडलाइन

14 जून तक myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त अपडेट की सुविधा है. इसके बाद पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट करना के लिए लोगों को पैसे खर्च करने होंगे.

फॉर्म 16 की डेडलाइन

इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए जरूरी फॉर्म 16 को 15 जून तक एंप्लॉयर्स को जारी करना होगा. इससे टैक्स रिटर्न भरने में आसानी होगी.

Also read : June 2025 Big Updates: फॉर्म 16, फ्री आधार अपडेट और EPFO 3.0 से लेकर बैंकों तक, अगले महीने कहां क्या होगा बड़ा बदलाव

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां कीमतों की समीक्षा करती हैं. मई में कटौती के बाद अब 1 जून को नया अपडेट संभावित है.

Fixed Deposit Epfo