/financial-express-hindi/media/media_files/HVb8hEfRFMXiPNU8YDKO.jpg)
किसान विकास पत्र में अभी ब्याज दर 7.5% सालाना है. मौजूदा ब्याज दर पर इसमें 115 महीनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा. (Pixabay)
Post Office Kisan Vikas Patra : पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में शामिल किसान विकास पत्र (KVP), वैसे तो किसानों के नाम पर चलाई जा रही है, लेकिन इसमें अकाउंट आप भी खोल सकते हैं, अगर जरूरी योग्यता रखते हैं. किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है.
इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें आपकी जमा रकम मैच्योरिटी पर डबल हो जाती है. यानी ये स्कीम आपको आपका पैसा डबल करके ही देती है. किसान विकास पत्र में अभी ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है. 7.5 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 115 महीनों में आपका पैसा डबल हो जाता है. किसान विकास पत्र देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों में मौजूद है. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
KVP : कैसे खुलेगा अकाउंट
- अगर योग्यता रखते हं तो अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
- फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता लिखा होना चाहिए.
- कितने अमाउंट से खाता खोल रहे हैं, फॉर्म में स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए.
- KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद के माध्यम से किया जा सकता है.
- चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें.
- फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या ज्वॉइंट ‘ए‘ या ज्वॉइंट ‘बी‘ सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.
- इसे ज्वॉइंट रूप से खरीदा जाता है, तो दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें.
- अगर लाभार्थी नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम, पैरेंट्स का नाम लिखें.
- फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मैच्योरिटी डेट और मैच्योरिटी अमाउंट के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
KVP : अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- KYC प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- KVP आवेदन पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट
KVP : पैसे जमा करने के नियम
किसान विकास पत्र में कम से कम 1000 रुपये और इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में कितना भी अमाउंट जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं . KVP में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.
अकाउंट को मैच्योरिटी के पहले बंद करने के नियम
(i) सिंगल अकाउंट या ज्वॉइंट अकाउंट में किसी एक या सभी अकाउंटहोल्डर्स की डेथ पर।
(ii) राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर।
(iii) जब कोर्ट के द्वारा आदेश दिया जाए।
(iv) जमा की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद।
(एफ) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अकाउंट का ट्रांसफर।
KVP: क्या टैक्स का मिलेगा फायदा?
केवीपी में निवेश करने पर आपको अर्जित लाभ की रकम पर टैक्स देना पड़ता है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत दी जाने वाली छूट इस स्कीम पर लागू नहीं होती है. यानी आपके द्वारा किया गया निवेश इनकम टैक्स के दायरे में ही रहेगा, जबकि पीपीएफ अकाउंट और एनएससी जैसी स्मॉल सेविंग्स पर एक साल में 1.50 लाख रुपये तक किए गए निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है.
(Source : India Post)