scorecardresearch

NFO : कोटक महिंद्रा एएमसी ने लॉन्च किया निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड, स्मॉलकैप स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाकर कमाई का मौका

Kotak Mutual Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपना न्‍यू फंड ऑफर, कोटक निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड  लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 6 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा.

Kotak Mutual Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपना न्‍यू फंड ऑफर, कोटक निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड  लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 6 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Alert, UTI Multicap Fund Multicap Fund, new fund offer, mutual fund new scheme

New Fund Offer : निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स निवेशकों को अलग अलग सेक्‍टर की स्मॉलकैप कंपनियों के स्‍टॉक में निवेश करने का अवसर देगा. (Pixabay)

Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mutual Fund) ने अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO), कोटक निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड  (Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund) लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 6 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा.  यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्‍कीम है, जिसके लिए बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 इंडेक्‍स होगा. 

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड 
एनएफओ ओपेन डेट : 6 जनवरी, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 20 जनवरी, 2025
कैटेगरी : इक्विटी स्मॉल कैप 
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : जीरो
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
फंड मैनेजर : देवेंदर सिंघल

Advertisment

SIP Return : टॉप रेटिंग वाली टॉप स्कीम, जिसने रोज 150 रुपये बचाकर की एसआईपी, उसे मिले 2 करोड़, लम्प सम वालों को 31 गुना रिटर्न

इस स्कीम का क्या है उद्देश्य 

कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की ट्रैकिंग करती है. इस स्कीम में निवेश का उद्देश्य, एक्सपेंस से पहले, ट्रैकिंग एरर के अधीन अंडरलाइंग इंडेक्स द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप रिटर्न प्रदान करना है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल हो जाएगा. 

निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स की बात करें तो यह निफ्टी 500 की टॉप 250 कंपनियों के बाद की 250 कंपनियां (251-500 रैंक वाली कंपनियां) का प्रतिनिधित्व करता है. इस इंडेक्स का उद्देश्य स्मॉल मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के प्रदर्शन को मापना है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में शामिल किए जाने के लिए, कंपनियों को निफ्टी 500 का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन निफ्टी 100 और निफ्टी मिडकैप 150 का हिस्सा नहीं होना चाहिए.

Mutual Fund Stars : म्यूचुअल फंड के उभरते सितारों में मोतीलाल ओसवाल एएमसी की 3 नई स्कीम, बेस्ट रिटर्न देने वाले एनएफओ में किया टॉप

टॉप सेक्टर वेटेज

Financial Sector : 20.6%
Capital Goods : 13.2%
Healthcare : 12.8% 
Chemicals : 7.0%
Consumer Durables : 6.6%
IT : 5%
Construction : 4.7% 
FMCG : 4.3%
Auto & Auto Component : 4.2%
Consumer Services : 3.6%

NFO Investment 2025 : जनवरी में खुलेंगे ये 7 एनएफओ, इन नई म्यूचुअल फंड स्कीम की क्या है खासियत और निवेश की स्ट्रैटेजी

टॉप स्टॉक्स वेटेज

MCX : 1.64%
Central Depository Services : 1.52%
Crompton Greaves : 1.37%
Blue Star : 1.25%
CAMS : 1.23%
Glenmark Pharma : 1.20% 
Lauras Labs : 1.16%
NALCO : 1.13%
360 ONE WAM : 1.13%
Radico Khaitan : 1.0%

स्मॉलकैप स्‍टॉक्‍स में निवेश का अवसर

कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर, नीलेश शाह का कहना है कि कोटक म्यूचुअल फंड का प्रयास अलग अलग तरह के निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निवेश के विकल्‍पों की एक बड़ी रेंज पेश करना रहा है. म्‍यूचुअल फंड की यह स्‍कीम भी इसी क्रम में डिजाइन की गई है. कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, एक्टिव और पैसिव दोनों तरह के विकल्‍प हैं. यह अलग अलग तरह के निवेशकों की रिस्‍क लेने की क्षमता और उनके निवेश के लक्ष्‍य के अनुकूल है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स निवेशकों को अलग अलग सेक्‍टर की स्मॉलकैप कंपनियों के स्‍टॉक में निवेश करने का अवसर देगा. हालांकि, बढ़े हुए वैल्‍युएशन को देखते हुए, निवेशकों को सिर्फ लॉन्‍ग टर्म अप्रोच के साथ निवेश करने पर विचार करना चाहिए.

Top Return : साल 2024 में म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया टॉप, 10 साल से देती आ रही है 24% सालाना SIP रिटर्न

स्‍मॉल साइज कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का लाभ

कोटक महिंद्रा एएमसी के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल का कहना है कि कोटक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड पैसिव कैटेगरी में हमारे प्रोडक्‍ट  लाइनअप में एक महत्वपूर्ण एडिशन है. जो भारत के स्मॉलकैप स्पेस में निवेशकों के इंटरेस्‍ट को पूरा करता है. स्मॉलकैप का मतलब है अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र, जिनमें कैपिटल गुड्स और फाइनेंस से लेकर हेल्थकेयर और कंजम्पशन तक शामिल हैं. हालांकि अलग-अलग स्मॉलकैप स्टॉक अलग-अलग प्रदर्शन दिखा सकते हैं, लेकिन यह इंडेक्स-आधारित अप्रोच निवेशकों को स्‍मॉल साइज कंपनियों की ओवरआल ग्रोथ और क्षमता से संभावित रूप से लाभ उठाने की अनुमति देता है.

नोट :  किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.

New Fund Offer Nfo Mutual Fund