scorecardresearch

केवीपी : ये सरकारी स्कीम SBI, एचडीएफसी बैंक, PNB जैसे बड़े बैंकों की FD से पहले डबल कर देगी आपका पैसा

KVP : पोस्ट ऑफिस स्कीम किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी जैसे प्रमुख बैंकों की 5 साल की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है.

KVP : पोस्ट ऑफिस स्कीम किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी जैसे प्रमुख बैंकों की 5 साल की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
KVP, Kisan Vikas Patra, KVP vs FD, KVP Interest Rate, double your money

Kisan Vikas Patra : किसान विकास पत्र ऐसी स्कीम है, जिसमें आपकी जमा पूंजी के डबल होने की गारंटी है. (India Post)

Kisan Vikas Patra, Post Office Investment Scheme : किसानों के नाम पर पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही सरकारी स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी जैसे प्रमुख बैंकों की 5 साल की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है. किसान विकास पत्र ऐसी स्कीम है, जिसमें आपकी जमा पूंजी के डबल होने की गारंटी है. 

किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से ये स्कीम 115 महीनों में किसी के निवेश को डबल कर देती है. जबकि प्रमुख बैंकों की एफडी 120 महीने या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है. ज्यादातर बड़े बैंक 5 साल की सामान्य एफडी पर 6.5 से 7.15 फीसदी सालाना के बीच ब्याज दे रहे हैं. 

Advertisment

Also Read : ITR Filing : आईटीआर-1, आईटीआर-4 के लिए एक्सेल यूटिलिटीज जारी, आप इनसे फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्‍स रिटर्न?

KVP में कौन कर सकता निवेश

किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है.

KVP में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं. हालांकि केवीपी में निवेश करने पर आपको अर्जित लाभ की रकम पर टैक्स देना पड़ता है. सेक्शन 80C के तहत दी जाने वाली छूट इस स्कीम पर लागू नहीं होती. 

Also Read : EPF : रिस्क फ्री कंपाउंडर, 12 महीनों के चार्ट से समझें कैसे मिलता है ब्याज पर ब्याज, 1 साल में कितना बढ़ा PF बैलेंस

KVP : अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

KYC प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
KVP आवेदन पत्र
एड्रेस प्रूफ
डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट

Also Read : EPFO का ये फॉर्मूला बताएगा आपको कितनी मिलेगी पेंशन, पीएफ अकाउंट है तो तुरंत करें कैलकुलेट

कैसे खोलें KVP अकाउंट

आप पास के किसी भी डाकघर में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.

फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता लिखा होना चाहिए.

फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी गई होनी चाहिए.

KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद के माध्यम से किया जा सकता है.

चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो कृपया फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें.

फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या ज्वॉइंट ‘ए‘ या ज्वॉइंट ‘बी‘ सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.

अगर इसे ज्वॉइंट रूप से खरीदा जाता है, तो दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें.

अगर लाभार्थी नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम, अभिभावक का नाम लिखें.

फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मेच्योरिटी तिथि और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

Also Read: EPFO 3.0 : प्रोविडेंट फंड का पैसा ATM और UPI से कैसे निकलेगा? क्‍या होगी इसकी पूरी प्रक्रिया

अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा

किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले लोगों को कुछ शर्तों और परिस्थतियों में अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा दी जा रही है. किसान विकास पत्र के खाताधारक की मौत के बाद उसके नोमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को अकाउंट का ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही ज्वॉइन्ट अकाउंट होल्डर्स में से किसी की मौत हो जाने और कोर्ट के आदेश से अकाउंट का ट्रांसफर किया जा सकता है.

Kisan Vikas Patra Kvp