/financial-express-hindi/media/media_files/pudxHLucqJ6LBYtg1FGd.jpg)
Eligibilty for Lakhpati Didi : यह योजना महिलाओं के लिए है. भारत के किसी भी राज्य की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती है. (Source : X/Narendra Modi Twitter Handle)
How do I become a Lakhpati Didi : पीएम नरेंद्र मोदी का अपने तीसरे टर्म में केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना 'लखपति दीदी' (Lakhpati Didi Yojana) पर फोकस दिख रहा है. उन्होंने नई सरकार बनने के बाद से इस योजना का बार बार जिक्र किया है. इस योजना की सफलता देखकर लखपति दीदी की संख्या 2 करोड़ से 3 करोड़ बढ़ाने की बात कही जा रही है. आखिर क्या है मोदी सरकार की यह खास योजना, जिससे महिलाओं को खास ट्रेनिंग देकर अर्निंग मेंबर बनने में हेल्प मिलती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपनी सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपये कर सकें और अपने बूते पर अपना घर चला सकें.
आगामी फुल बजट बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भी 'लखपति दीदी' को लेकर बड़ा एलान किए जाने की संभावना है. इंटरिम बजट 2024 में उन्होंने इस योजना को लेकर बड़ा एलान किया था और इसका दायरा बढ़ाने की बात कही थी.
हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड
क्या है लखपति दीदी योजना (What is Lakhpati Didi Yojana)
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2023 को लालकिले से की गई थी. योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करोड़ों महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद जताई गई है. इन स्वयं सहायतों समूहों से जुड़ी आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाएं मसलन बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी आदि शामिल हैं. यह योजना इनके लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाएगी और अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगी. ट्रेनिंग के जरिए बिजनेस शुरू करने के तरीके बताए जाएंगे. प्रधानमंत्री साइंस-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.
लखपति दीदी योजना का लक्ष्य (Lakhpati Didi Yojana Target)
लखपति दीदी योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के मिशन के तौर पर लांच की गई थी. इसके तहत प्रशिक्षित महिलाओं के लिए हर साल 1 लाख रुपये से अधिक कमाई का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
Gold : सिर्फ 5000 रुपये महीना लगाने पर 17 साल में मिला 33 लाख, कमाल की है ये गोल्ड स्कीम
फाइनेंशियल सपोर्ट (स्वयं सहायता समूह और इसके सदस्यों को)
कैपिटलाइजेशन सपोर्ट
रिवॉल्विंग फंड - प्रति योग्य स्वयं सहायता समूह को 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक का इंटरनल लेंडिंग
कम्यूनिटी इनवेस्टमेंट फंड (सी.आई.एफ.) - यह वित्तीय सहायता केवल एस.एच.जी. और उनके फेडछरेशन को प्रदान की जाती है. अधिकतम राशि 2.50 लाख रुपये प्रति एस.एच.जी. है.
बैंक लोन
कॉलेटेरल फ्री लोन - कॉलेटेरल फ्री बैंक लोन एस.एच.जी. के लिए 20 लाख रुपए तक
इंटरेस्ट सबवेंशन- महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लिए गए बैंकों व वित्तीय संस्थानों से प्राप्त सभी लोन पर अधिकतम 3,00,000 रुपए तक ब्याज छूट.
ओवरड्राफ्ट सुविधा: जन-धन खाता रखने वाली प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्या 5,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट (ओ.डी.) की पात्र है.
वुमन एंटरप्राइज ए​क्सीलरेशन फंड
1. इनडिविजुअल एंटरप्राइजेज के लिए
क्रेडिट गारंटी सपोर्ट: व्यक्तिगत महिला उद्यमियों को अधिकतम 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए क्रेडिट गारंटी सहायता.
शीघ्र भुगतान पर ब्याज छूट: अधिकतम 3 साल की अवधि के लिए लिए गए 1.5 लाख रुपए तक के लोन पर 2% ब्याज छूट.
2. एंटरप्राइज कलेक्टिव / एफ.पी.ओ. के लिए को कोलेटरल सपोर्ट
इस फंड का उपयोग, लोन देने वाले संस्थानों को कुल लोन का 50% तक (या 2 करोड़ रु. तक, जो भी कम हो) कोलेटेरल प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
NPS : ये पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के पहले भी निवेशकों को देती है 5 बड़े फायदे, क्या आपको है जानकारी
कौन होगा इस योजना के लिए पात्र
यह योजना महिलाओं के लिए है. भारत के किसी भी राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है. इसके लिए आपको अपने राज्य में किसी 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ने की आवश्यकता होगी. इस योजना के लिए किसी भी तरह की आयु सीमा नहीं है.
योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
इनकम सर्टिफिकेट
रजिस्टर मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल्स
पासपोर्ट साइज़ फोटो
ईमेल आईडी
60 की उम्र में चाहते हैं 10 करोड़, कितना करना होगा मंथली SIP, अपनी उम्र के हिसाब से करें कैलकुलेट
स्कीम का लाभ
-फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स
-सेविंग्स इन्सेंटिव्स
-माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं
-स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग
-एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट
-इंश्योरेंस कवरेज
-डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन
-इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग
(Source : lakhpatididi.gov.in)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us