/financial-express-hindi/media/media_files/3rUPiOrFCBVbYXBU2Ep0.jpg)
High Return: लार्ज एंड मिडकैप फंड में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने 5 साल में 20 से 23 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
Large & Midcap Funds: अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं और आपका पैसा इतने दिनों में 3 गुना बढ़ जाए तो सोचिए कि आपके लिए ये डील कितनी बेहतर साबित हुई. अगर ऐसा होता है तो आपका 1 लाख रुपये 5 साल में बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा. कैपिटल मार्केट में ऐसा संभव हो रहा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) की कैटेगरी लार्ज एंड मिडकैप फंड में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने 5 साल में 20 से 23 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. कह सकते हैं कि 5 साल में इन स्कीम में एबसॉल्यूट रिटर्न 235 फीसदी तक रहा है. यह फायदा एफडी, एनएससी या आरडी जैसी परंपरागत निवेश की स्कीम से कई गुना ज्यादा है. इन स्कीम में पैसे डबल होने में ही 9 से 10 साल लग जा रहे हैं.
PAN: रुक गए जरूरी काम, मिनटों में हासिल करें पैन नंबर, एक भी पैसा नहीं होगा खर्च
क्या है लार्जकैप एंड मिडकैप स्कीम
ब्लूचिप यानी लार्जकैप शेयरों को लेकर ऐसा मानना है कि इनमें बाजार के उतार चढ़ाव से निपटेन की मजबूत क्षमता होती है और लंबी अवधि में स्टेबल रिटर्न देते हैं. ये इक्विटी की अन्य कैटेगरी के मुकाबले सुरक्षित माने जाते हैं. वहीं मिडकैप स्टॉक्स की खासियत यह है कि बाजार की रैली में ये हाई रिटर्न दे सकते हैं. वैसे तो आप को देनों कैटेगरी के स्टॉक चाहिए तो उनमें अलग अलग निवेश करना होगा. लेकिन एक तरीका यह भी है कि आप लार्जकैप एंड मिडकैप म्यूचुअल फंड (Large and Midcap Funds) स्कीम में पैसा लगाएं, जिसके जरिए आपके पोर्टफोलियो (Strong Portfolio) में दोनों तरह के स्टॉक शामिल हो जाएंगे, वहीं डाइवर्सिफिकेशन का भी बेनेफिट मिलेगा. लार्ज एंड मिडकैप फंड स्कीम में ब्लूचिप और मिडकैप कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं. यह सिर्फ लार्ज कैप फंड या सिर्फ मिडकैप फंड में निवेश करने की तुलना में बेहतर विकल्प है.
Income Tax: क्या है सेक्शन 80C, यह आपको टैक्स बचाने में कैसे करता है मदद
क्वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड
5 साल का रिटर्न: 27.34% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 235%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3.35 लाख रुपये
5 साल SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न: 118%
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये
कुल एसेट्स: 1689 करोड़ (31-जनवरी-2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.75% (31-जनवरी-2024)
HDFC लार्ज एंड मिडकैप फंड
5 साल का रिटर्न: 23% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 181%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.90 लाख रुपये
5 साल SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न: 100%
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
कुल एसेट्स: 16,033 करोड़ (31-जनवरी-2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.83% (31-जनवरी-2024)
आधार कार्ड में पुराने एड्रेस से रुक जाते हैं कई काम, ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट, फीस भी मामूली
ICICI प्रू लार्ज एंड मिडकैप फंड
5 साल का रिटर्न: 22.87% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 180%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.80 लाख रुपये
5 साल SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न: 98.45%
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
कुल एसेट्स: 10,854 करोड़ (31-जनवरी-2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.83% (31-जनवरी-2024)
एक्सिस ग्रोथ अपॉर्चूनिटी फंड
5 साल का रिटर्न: 22.73% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 182%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.82 लाख रुपये
5 साल SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न: 83.12%
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
कुल एसेट्स: 10,849 करोड़ (31-जनवरी-2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.57% (31-जनवरी-2024)
मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड
5 साल का रिटर्न: 22.54% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 176.45%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.77 लाख रुपये
5 साल SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न: 80.28%
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 33,295 करोड़ (31-जनवरी-2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.62% (31-जनवरी-2024)
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)