scorecardresearch

DA hike : जुलाई में पहले से ज्यादा होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी? इंफ्लेशन के नए आंकड़ों से बढ़ी सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद

DA hike: महंगाई दर के नए आंकड़ों की वजह से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2025 के दौरान महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी पहले की तुलना में ज्यादा हो सकती है.

DA hike: महंगाई दर के नए आंकड़ों की वजह से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2025 के दौरान महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी पहले की तुलना में ज्यादा हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
7th Pay Commission DA hike July 2025, Expected DA July 2025

DA hike: जुलाई में महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी महंगाई दर के नए आंकड़ों की वजह से पहले से ज्यादा की जा सकती है. (Image : Pixabay)

Last DA hike under 7th Pay Commission: जुलाई में महंगाई भत्ते में होने वाली हाइक 7वें वेतन आयोग के तहत होने वाली आखिरी बढ़ोतरी होगी. महंगाई दर के नए आंकड़ों की वजह से उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में यह इजाफा पहले से ज्यादा हो सकता है. जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance/Relief - DA/DR) अब पहले से ज्यादा बढ़ने की संभावना है. मार्च और अप्रैल 2025 में AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में आई तेजी के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि DA लगभग 57.95% तक पहुंच सकता है, यानी जुलाई 2025 से 3% की बढ़ोतरी संभव है.

जुलाई 2025 से लागू होगी 7वें वेतन आयोग की आखिरी DA बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस बार उम्मीद है कि जुलाई से मिलने वाली DA की किस्त जनवरी-जून 2025 के मुकाबले बेहतर होगी. बता दें कि सरकार ने जनवरी-जून 2025 के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी और फिलहाल यह 55% है.

Advertisment

चूंकि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह आखिरी बार DA संशोधन होगा जो मौजूदा वेतन आयोग के तहत किया जाएगा.

Also read : High Return Funds : टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने दिया 42% तक एनुअल रिटर्न, क्या है इनमें निवेश की सही रणनीति

केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार ज्यादा DA की उम्मीद

साल 2025 की दूसरी छमाही के लिए DA 1 जुलाई 2025 से लागू होना है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अमूमन दिवाली के आसपास अक्टूबर या नवंबर में होती है.

इसी बीच अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स में 0.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कर्मचारियों को DA में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ी है.

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

AICPI-IW इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी

अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स बढ़कर 143.5 पर पहुंच गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 143.2 था. यह लगातार दूसरा महीना है जब इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी गई है.

जनवरी और फरवरी में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मार्च 2025 में इंडेक्स में 0.2 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 143.0 हो गया. हालांकि यह जनवरी के मुकाबले थोड़ा कम था, फिर भी यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है क्योंकि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट देखी गई थी.

Also read : NFO Update : दो नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, हेल्थकेयर और IT जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स पर फोकस का क्या है फायदा

मई और जून के आंकड़े करेंगे कितना बढ़ेगा DA

मार्च और अप्रैल में आए आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि DA लगभग 57.95% हो सकता है, लेकिन अभी दो और महीनों - मई और जून 2025 - के आंकड़े बाकी हैं. इन्हीं पर यह निर्भर करेगा कि जुलाई 2025 से कितना DA बढ़ाया जाएगा.

महंगाई दर का ताजा हाल

अप्रैल 2025 में वार्षिक महंगाई दर थोड़ी घटकर 2.94% पर आ गई, जो मार्च 2025 में 2.95% थी. पिछले साल अप्रैल 2024 में यह दर 3.87% थी, यानी इस बार इसमें सालाना आधार पर भी गिरावट आई है.

श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाला लेबर ब्यूरो देश के 88 प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें जुटाकर हर महीने AICPI-IW जारी करता है.

Also read : NFO Review : निप्पॉन इंडिया के नए हाइब्रिड फंड में क्या है खास, इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF में क्यों करें निवेश

किन-किन चीजों के इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई?

अप्रैल 2025 में जिन वस्तुओं के इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी गई, वे हैं:

  • खाद्य वस्तुएं: मार्च के 146.2 से बढ़कर अप्रैल में 146.5

  • कपड़े-चप्पल: 149.4 से बढ़कर 150.4

  • ईंधन और रोशनी: 148.5 से बढ़कर 153.4

  • सुपारी, तंबाकू और नशीले पदार्थ: 164.8 से बढ़कर 165.8

Also read : Sebi ने इनवेस्टर चार्टर में किया बदलाव, इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, रिसर्च एनालिस्ट को उठाने होंगे ये जरूरी कदम

AICPI-IW के आधार पर तय होता है DA

केंद्र सरकार इन्हीं आंकड़ों के आधार पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA की दर तय करती है. यह पूरी गणना सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक की जाती है.

मार्च और अप्रैल में AICPI-IW इंडेक्स में लगातार वृद्धि ने DA में बढ़ोतरी की संभावनाएं मजबूत की हैं. हालांकि अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा. आमतौर पर DA में साल में दो बार संशोधन होता है—पहला 1 जनवरी से और दूसरा 1 जुलाई से लागू होता है.

8th Pay Commission 7th Pay Commission Da Hike