scorecardresearch

Late SIP : एसआईपी में लेटलतीफी पड़ेगी भारी, टारगेट पूरा करने के लिए डबल या ट्रिपल करना होगा निवेश, होगा बड़ा नुकसान

Power of Compounding : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि अगर अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए.

Power of Compounding : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि अगर अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
late sip disadvantages, sip, sip return, long term investment, early investment, एसआईपी में देरी, जेट एसआईपी, अर्ली इन्वेस्टिंग

Investment : निवेश शुरू करने में हर एक साल की देरी आपको उन निवेशकों की तुलना में बहुत पीछे ले जाती है, जिन्होंने आपसे पहले निवेश शुरू कर दिया. (Pixabay)

SIP Early Investing : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि अगर आपको अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत (Magic of Compounding) देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. फंड्स इंडिया रिसर्च द्वारा हाल ही जारी एक रिसर्च रिपोर्ट में अर्ली इन्वेस्टिंग की ताकत के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार निवेश शुरू करने में हर एक साल की देरी आपको उन निवेशकों की तुलना में बहुत पीछे ले जाती है, जिन्होंने आपसे पहले निवेश शुरू कर दिया.

SIP in SBI Mutual Fund : एसबीआई की स्कीम के दमदार 25 साल, 1 लाख को बनाया 55 लाख, 2500 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़

Advertisment

टारगेट पूरा करने से रह जाएंगे पीछे

निवेश में जितना देरी करेंगे या तो अपने फाइनेंशियल टारगेट से पीछे होते जाएंगे. या फाइनेंशियल टारगेट पूरा करने के लिए आपको अपनी जेब से खर्च भी ज्यादा करने होंगे. रिपोर्ट के अनुसार यह बात एसआईपी (SIP) और लम्प सम निवेश दोनों पर लागू होती है. 20 की उम्र में लम्प सम निवेश करने वाले की दौलत 60 की उम्र तक 100 गुना बढ़ सकती है, जबकि 10 साल देरी पर ही उसे महज 30 गुना रिटर्न ही मिलेगा. वहीं 20 साल देरी हुई तो दौलत में 10 गुना ही इजाफा होगा. यानी आप कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) का फायदा लेने से चूक जाते हैं. 

ICICI Prudential के मल्‍टी एसेट फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 1 करोड़, मंथली 5000 रुपये SIP से मिले 2.50 करोड़, रेटिंग में जुड़े 5 सितारे

Monthly SIP : 10 करोड़ फंड के कितनी करनी होगी एसआईपी

अनुमानित रिटर्न @12% सालाना
फंड टारगेट : 10 करोड़ रुपये
अवधि : 60 की उम्र तक निवेश

25 की उम्र में शुरू करते हैं निवेश : मंथली 15,000 रुपये SIP
30 की उम्र में शुरू करते हैं निवेश : मंथली 28,000 रुपये SIP
40 की उम्र में शुरू करते हैं निवेश : मंथली 1,00,000 रुपये SIP

(सोर्स: FundsIndia Research, Assuming CAGR at 12%)

यहां साफ है कि अगर 25 साल की उम्र में 60 की उम्र तक 10 करोड़ रुपये फंड जुटाने का लक्ष्य लेकर SIP शुरू करते हैं तो इसके लिए मंथली 15,000 रुपये निवेश करना होगा. 

वहीं अगर 30 साल की उम्र में 60 की उम्र तक 10 करोड़ रुपये फंड जुटाने का लक्ष्य लेकर SIP शुरू करते हैं तो इसके लिए मंथली 28,000 रुपये निवेश करना होगा. 

वहीं 40 साल की उम्र में 60 की उम्र तक 10 करोड़ रुपये फंड जुटाने का लक्ष्य लेकर SIP शुरू करते हैं तो इसके लिए मंथली 1,00,000 रुपये निवेश करना होगा. 

Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

लम्प सम निवेश कितना गुना रिटर्न

अमाउंट : 1 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न @12% सालाना
कब तक निवेश : 60 की उम्र तक

20 साल में निवेश करने पर : 60 की उम्र में मिलेगा 1 करोड़ रुपये यानी 100 गुना रिटर्न
30 साल में निवेश करने पर : 60 की उम्र में मिलेगा 30 लाख रुपये यानी 30 गुना रिटर्न
40 साल में निवेश करने पर : 60 की उम्र में मिलेगा 10 लाख रुपये यानी 10 गुना रिटर्न

(सोर्स: FundsIndia Research, Assuming CAGR at 12%)

SIP Leader : 2500 रुपये की SIP को 4 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, HDFC MF के प्‍लान ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को दिया 355 गुना रिटर्न

यहां साफ है कि अगर 20 साल में एकमुश्त निवेश करते हैं तो 60 की उम्र तक आपका पैसा 100 गुना बढ़ सकता है. वहीं 10 साल की देरी पर रिटर्न 30 गुना और इससे भी 10 साल और देरी पर रिटर्न सिर्फ 10 गुना रह जाएगा.

Power of Compounding Long Term SIP Long Term Investment