scorecardresearch

Mutual Fund SIP Latest Data: सितंबर में SIP के जरिये निवेश नई ऊंचाई पर पहुंचा, एसआईपी AUM ने भी बनाया रिकॉर्ड

Mutual Fund Industry Latest Data: AMFI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 में कुल मिलाकर 27 नई म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च हुईं, म्यूचुअल फंड फोलियो और रिटेल फोलियो भी नई ऊंचाई पर पहुंचे.

Mutual Fund Industry Latest Data: AMFI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 में कुल मिलाकर 27 नई म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च हुईं, म्यूचुअल फंड फोलियो और रिटेल फोलियो भी नई ऊंचाई पर पहुंचे.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SIP contribution September 2024, highest SIP AUM, mutual fund industry data, AMFI September report, SIP accounts record, म्यूचुअल फंड SIP सितंबर 2024, सबसे ऊंचा SIP कंट्रीब्यूशन, SIP AUM नया रिकॉर्ड, amfi industry data, AMFI mutual fund industry report, AMFI Latest Report

Mutual Fund Industry AMFI Data : सितंबर 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के SIP कंट्रीब्यूशन और SIP AUM ने नया रिकॉर्ड बनाया है. (Image : PIxabay)

Mutual Fund Industry AMFI Data : September 2024: सितंबर 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में कंट्रीब्यूशन और AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) दोनों ही अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा सितंबर 2024 में कुल मिलाकर 27 नई म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च हुईं, जो सभी ओपन-एंडेड कैटेगरी में थीं. इन स्कीम्स ने कुल 14,575 करोड़ रुपये जुटाए. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच लगातार पॉपुलर बने हुए हैं और लोग इन्हें बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं.

सितंबर 2024 में SIP कंट्रीब्यूशन और AUM का रिकॉर्ड

सितंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, SIP के जरिए निवेशकों ने 24,508.73 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. अगस्त 2024 में यह योगदान 23,547.34 करोड़ रुपये था, जिससे सितंबर में यह योगदान लगभग 4% बढ़ा है. इसके अलावा, SIP एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया और 13,81,703.94 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा, जो अगस्त 2024 में 13,38,944.73 करोड़ रुपये था.

Advertisment

Also read : TCS Q2 Results: टीसीएस का मुनाफा 4.99% बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में भी 7.06% का इजाफा, 10 रुपये डिविडेंड घोषित

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल संपत्ति

सितंबर 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 67,09,259.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अगस्त 2024 में 66,70,305.14 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, 43 महीनों से लगातार इक्विटी में सकारात्मक इनफ्लो देखने को मिल रहा है, जो मार्च 2021 से चला आ रहा है.

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के SIP से जुड़े अहम आंकड़े

- सितंबर में SIP कंट्रीब्यूशन: 24,508.73 करोड़ रुपये

- सितंबर में SIP AUM: 13,81,703.94 करोड़ रुपये

- सितंबर में SIP अकाउंट्स की संख्या: 9,87,44,171 (अगस्त में 9,61,36,329 थी)

- सितंबर में नए SIP रजिस्ट्रेशन: 66,38,857 

Also read : Top Credit Card Festive Offers: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने वालों की मौज, SBI, HDFC, ICICI समेत टॉप क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर

 म्यूचुअल फंड फोलियो और रिटेल AUM

- सितंबर में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या: 21,05,15,684 (अब तक की सबसे ज्यादा)

- सितंबर में रिटेल MF फोलियो: 16,81,61,366 

- सितंबर में रिटेल AUM: 40,44,098 करोड़ रुपये 

Also read : SBI MF की सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाली स्कीम, 2000 रुपये के मंथली कंट्रीब्यूशन से बनाया 1.26 करोड़ का फंड

म्यूचुअल फंड्स वेल्थ क्रिएशन का भरोसेमंद जरिया: AMFI

AMFI के चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चालसानी ने कहा कि, "सितंबर 2024 के आंकड़े म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की स्थिरता और बढ़ते विश्वास को दर्शाते हैं. SIP के जरिए निवेशकों का लगातार निवेश करना यह दिखाता है कि म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि के लिए वेल्थ क्रिएशन का एक भरोसेमंद साधन बन गए हैं." कुल मिलाकर सितंबर का महीना म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए काफी बढ़िया रहा है. SIP के जरिए निवेश में लोगों का भरोसा और बढ़ा है, और इंडस्ट्री ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स के जरिए अपने फाइनेंशियल टार्गेट हासिल करना चाहते हैं, तो SIP के जरिये अनुशासित ढंग से लंबी अवधि के लिए निवेश की रणनीति पर अमल कर सकते हैं. लेकिन इक्विटी फंड में निवेश से पहले मार्केट रिस्क को अच्छी तरह से समझ लें और स्कीम से जुड़े दस्तावेजों को भी ध्यान से पढ़ें. जरूरत पड़ने पर अपने निवेश सलाहकार से राय-मशविरा करना न भूलें. 

Sip Mutual Fund Industry Mutual Fund SIP Mutual Fund