scorecardresearch

Latest FD Rates: RBI रेपो रेट कट के बाद बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, HDFC, ICICI बैंक समेत किस बैंक में कितना मिल रहा रिटर्न

Latest FD Rates: RBI द्वारा 6 जून 2025 को रेपो रेट में 50bps की कटौती करने के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

Latest FD Rates: RBI द्वारा 6 जून 2025 को रेपो रेट में 50bps की कटौती करने के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
latest FD rates after repo rate cut, Canara Bank FD interest rates 2025, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Bank FD rates update

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एफडी की ब्याज दरें अब कम होती जा रही हैं. (Image : Freepik)

Latest FD Rates: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 6 जून 2025 को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसमें केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक शामिल हैं. अब इन बैंकों में एफडी पर मिलने वाला ब्याज पहले की तुलना में कुछ कम हो गया है. यदि आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस बैंक में अब कितनी ब्याज दर मिल रही है.

RBI के रेपो रेट कट का असर FD ब्याज दरों पर

RBI ने महंगाई को काबू में लाने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट घटाकर 6.00% कर दिया है. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है. जब रेपो रेट घटती है, तो बैंक भी अपनी डिपॉजिट और लोन की दरों में कटौती करते हैं. इसी के चलते अब कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटाया है.

Advertisment

Also read : NFO Alert: ICICI प्रूडेंशियल एमएफ के दो नए पैसिव फंड लॉन्च, इनकी कंसेप्ट में क्या है खास, किनके लिए सही है निवेश

HDFC बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें

FD दर में कटौती के बाद HDFC बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2.75% से 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% और 7.10% के बीच FD ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. नई दरें 10 जून, 2025 से लागू होंगी. FD पर 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि के लिए 6.6% और सीनियर सिटिजन्स को 7.1% की हाईइएस्ट ब्याज दर ऑफर की जा रही है.

Also read : HDFC लाइफ ने 4102 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बोनस देने का किया एलान, 21.90 लाख से ज्यादा ग्राहकों को होगा फायदा

HDFC बैंक के FD इंटरेस्ट रेट

अवधि3 करोड़ रु से कम के एफडी की दरें
आम लोगों के लिएसीनियर सिटिजन के लिए
7 - 14 दिन2.75%3.25%
15 - 29 दिन2.75%3.25%
30 - 45 दिन3.25%3.75%
46 - 60 दिन4.25%4.75%
61 - 89 दिन4.25%4.75%
90 दिन < = 6 महीने4.25%4.75%
6 महीने 1 दिन < = 9 महीने5.50%6.00%
9 महीने 1 दिन से < 1 साल5.75%6.25%
1 साल से < 15 महीने6.25%6.75%
15 महीने से < 18 महीने6.60%7.10%
18 महीने से < 21 महीने6.60%7.10%
21 महीने - 2 साल6.45%6.95%
2 साल 1 दिन से < 2 साल 11 महीने6.45%6.95%
2 साल 11 महीने - 35 महीने6.45%6.95%
2 साल 11 महीने 1 दिन < = 3 साल6.45%6.95%
3 साल 1 दिन से < 4 साल 7 महीने6.40%6.90%
4 साल 7 महीने - 55 महीने6.40%6.90%
4 साल 7 महीने 1 दिन < = 5 साल6.40%6.90%
5 साल 1 दिन  - 10 साल6.15%6.65%

Also read : Best Value Funds : 5 साल में 3 से 4 गुना हुए पैसे, 33% तक रहा टॉप 8 वैल्यू फंड्स का एनुअल रिटर्न

ICICI बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें

बदलाव के बाद ICICI बैंक 3 करोड़ रुपये से कम रकम के लिए सामान्य नागरिकों को 3% से 6.6% के बीच FD ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें 3.5% और 7.1% के बीच हैं. संशोधित दरें 9 जून 2025 से लागू होंगी. 2 वर्ष 1 दिन से लेकर 5 वर्ष की अवधि के लिए 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए  7.1% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है.

ICICI बैंक के FD इंटरेस्ट रेट

अवधि3 करोड़ रु से कम के एफडी की दरें
आम लोगों के लिएसीनियर सिटिजन के लिए
7 से 45 दिन3%3.50%
46 से 90 दिन4%4.50%
91 से 184 दिन4.50%5%
185 से 270 दिन5.50%6%
271 दिन से < 1 साल5.75%6.25%
1 साल से < 15 महीने6.25%6.75%
15 महीने से < 18 महीने6.35%6.85%
18 महीने से 2 साल6.50%7%
2 साल 1 दिन से 5 साल6.60%7.10%
सबसे ऊंची दरसबसे ऊंची दर
5 साल 1 दिन से 10 साल6.60%7.10%
5 साल (टैक्स सेवर FD)6.60%7.10%

केनरा बैंक की नई FD ब्याज दरें 

केनरा बैंक (Canara Bank) ने आम नागरिकों के लिए 3.5% से 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.1% तक की ब्याज दरें तय की हैं. सबसे अधिक ब्याज दर 444 दिनों की अवधि पर मिल रही है. (9 जून 2025 से लागू)

अवधि

आम नागरिक

वरिष्ठ नागरिक

7 से 45 दिन

3.5%

4%

46 से 90 दिन

4.5%

5%

91 से 179 दिन

4.75%

5.25%

180 से 269 दिन

5.75%

6.25%

270 दिन से < 1 वर्ष

6%

6.5%

1 वर्ष से 1 वर्ष 3 माह

6.5%

7%

444 दिन

6.6%

7.1%

1 वर्ष 3 माह से < 2 वर्ष

6.5%

7%

2 वर्ष से < 3 वर्ष

6.5%

7%

3 वर्ष से < 5 वर्ष

6.5%

7%

5 वर्ष से 10 वर्ष

6.5%

7%

कोटक महिंद्रा बैंक की नई FD ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने आम नागरिकों के लिए 2.75% से 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.1% तक की ब्याज दरें तय की हैं. यहां सबसे अधिक ब्याज दर 391 दिन से 23 माह की अवधि पर मिल रही है. (9 जून 2025 से लागू)

अवधि

आम नागरिक

वरिष्ठ नागरिक

7 से 14 दिन

2.75%

3.25%

15 से 30 दिन

3%

3.5%

31 से 45 दिन

3.25%

3.75%

46 से 90 दिन

3.5%

4%

91 दिन

5%

5.5%

391 दिन से 23 माह

6.6%

7.1%

IDFC फर्स्ट बैंक एफडी की ब्याज दरें

संशोधन के बाद, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंक 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 3% से 7% के बीच ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें लिए 3.5% और 7.50% के बीच हैं. नई दरें 9 जून, 2025 से लागू हैं. सबसे अधिक 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% की ब्याज दर 425 दिनों की एफडी पर दी जा रही है.

Also read : Jobs : इस सरकारी पोर्टल पर मौजूद हैं 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के ऑफर, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

इंडियन बैंक एफडी की नई ब्याज दरें

संशोधन के बाद इंडियन बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 2.80% से 6.9% के बीच ब्याज दर दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें 3.25% और 7.40% के बीच हैं. नई दरें 9 जून, 2025 से लागू हैं.

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एफडी की ब्याज दरें अब कम होती जा रही हैं. अगर आप फिक्स्ड रिटर्न के लिए एफडी में निवेश करना चाहते हैं, तो निवेश से पहले बैंकों की नई ब्याज दरों की तुलना जरूर करें.

Hdfc Icici Bank Hdfc Bank Rbi Indian Bank