/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/09/xLRCOH6PjPKKvGkJ28vZ.jpg)
LIC Bima Sakhi Yojana उन महिलाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं. (Screengrab/licindia.in)
LIC Bima Sakhi Yojana : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आई है – एलआईसी बीमा सखी योजना. इस योजना के तहत महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करके हर महीने 7000 रुपये तक कमा सकती हैं. इसके साथ ही उन्हें ट्रेनिंग, प्रमोशनल सपोर्ट और बीमा से जुड़ी जानकारी भी दी जाती है, जिससे वे अपने समुदाय में बीमा की जागरूकता बढ़ा सकें. आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
LIC बीमा सखी योजना का मकसद
एलआईसी बीमा सखी योजना खास तौर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की गई है. इस योजना में महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है और उन्हें बीमा पॉलिसी बेचने और लोगों को जागरूक करने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बदले उन्हें हर महीने एक फिक्स स्टाइपेंड यानी मानदेय भी मिलता है. ये योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और एक स्टेबल इनकम हासिल करने का मौका देती है.
इस योजना में कितने पैसे मिलते हैं
LIC बीमा सखी योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को पहले साल 7000 रुपये प्रति माह का फिक्स्ड स्टाइपेंड दिया जाता है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करती हैं और उनकी बेची गई पॉलिसियां चालू रहती हैं, तो दूसरे साल में उन्हें 6000 रुपये प्रति माह मिल सकते हैं. लेकिन ये स्टाइपेंड तभी मिलेगा जब उनके पहले साल की कम से कम 65% पॉलिसियां हर महीने चालू स्थिति में हों. अगर ये शर्त पूरी नहीं होती, तो स्टाइपेंड नहीं मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन
LIC बीमा सखी योजना के तहत 18 से 70 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिन्हें कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. हालांकि, एलआईसी के मौजूदा एजेंट, कर्मचारी या उनके करीबी रिश्तेदार इस योजना में हिस्सा नहीं ले सकते. यहां करीबी रिश्तेदारों में पति, पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन और ससुराल वाले शामिल हैं. साथ ही रिटायर्ड एलआईसी कर्मचारी या पूर्व एजेंट भी दोबारा इस योजना के तहत शामिल नहीं हो सकते.
अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
LIC बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज लगाने होते हैं. इनमें उम्र का प्रमाण पत्र, एड्रेस का सर्टिफिकेट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन यानी पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सर्टिफिकेट और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. सभी डॉक्युमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी, यानी फोटोकॉपी पर उम्मीदवार के दस्तखत वाली कॉपी लगानी होती है.
LIC महिलाओं को ट्रेनिंग भी देती है
एलआईसी इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग भी देती है, ताकि वे बीमा की बेहतर समझ हासिल कर सकें. इसके अलावा उन्हें प्रमोशनल सामग्री, मार्केटिंग सपोर्ट और फील्ड में काम करने के लिए जरूरी गाइडेंस भी दी जाती है. इससे वे बेहतर तरीके से बीमा बेच सकती हैं और अपने इलाके में बीमा को लेकर लोगों को जागरूक कर सकती हैं.
एलआईसी बीमा सखी योजना उन महिलाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और अपने परिवार की आमदनी में योगदान देना चाहती हैं. यह न सिर्फ उन्हें कमाने का मौका देती है, बल्कि बीमा क्षेत्र में एक सम्मानजनक करियर की शुरुआत भी हो सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us