scorecardresearch

LIC MF NFO : एलआईसी म्यूचुअल फंड ला रहा है अपना नया मैन्युफैक्चरिंग फंड, इस स्कीम में किसे और क्यों करना चाहिए निवेश

LIC Mutual Fund : अगर आप एलआईसी म्यूचुअल फंड की किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. एलआईसी म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 सितंबर, 2024 को लॉन्च होने जा रहा है.

LIC Mutual Fund : अगर आप एलआईसी म्यूचुअल फंड की किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. एलआईसी म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 सितंबर, 2024 को लॉन्च होने जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy or Sell Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank Share Price Today, RBI Ban on Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank Credit Card, Kotak Mahindra Bank Digital Operation

NFO Alert : इस स्कीम के पास इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में कम से 80 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक निवेश का विकल्प होगा. (Pixabay)

LIC MF Manufacturing Fund : अगर आप एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF) की किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. एलआईसी म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 सितंबर, 2024 को लॉन्च होने जा रहा है. इस एनएफओ का नाम है एलआईसी म्यूचुअल फंड मैन्युफैक्चरिंग फंड (LIC MF Manufacturing Fund), जो 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खुली रहेगी. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मैन्युफैक्चरिंग थीम को फॉलो करती है. इस स्‍कीम में कम से कम 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. 

NFO Investment : म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, अगले कुछ दिन खुले रहेंगे 5 बड़े एनएफओ, क्या है इनमें खास

लम्स सम और SIP दोनों की सुविधा

Advertisment

एलआईसी म्यूचुअल फंड मैन्युफैक्चरिंग फंड में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है. जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. वहीं इसमें कम से कम 1000 रुपये मंथली SIP की भी सुविधा है. फंड के लिए बेंचमा​र्क Nifty   India   Manufacturing Index (TRI) है. 

NFO का क्या है उद्देश्य

एलआईसी म्युचुअल फंड मैन्युफैक्चरिंग फंड का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज से संबंधित कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित विकल्‍पों में निवेश करके लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है. इस फंड के लिए बेंचमार्क निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स है.  

SIP in Index funds : टॉप 5 इंडेक्स फंड, हर फेज में हाई रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्ट में SBI और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम भी

निवेश के लिए मैन्युफैक्चरिंग थीम क्यों बेहतर

मौजूदा समय की बात करें तो भारत स्ट्रैटेजिक रूप से दुनिया भर में एक उभरते मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में पहचान बना रहा है. इसी के चलते मैन्युफैक्चरिंग सेक्‍टर में निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है, वहीं इसमें दुनियाभर के निवेशक भी पैसा लगा रहे हैं. घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग केंद्र सरकार के फोकस वाले सेक्टर्स में एक है. ऐसे में इस थीम में पैसा लगाकर निवेशक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

SIP Stars : सबसे मजबूत रेटिंग वाले 10 म्यूचुअल फंड, 10 हजार की एसआईपी को सभी ने बनाया 50 लाख, 10 साल के बने टॉपर

निवेश की स्ट्रैटेजी 

इस स्कीम का उद्देश्य मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग थीम का पालन करने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित विकल्पों में निवेश करके लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न जेनरेट करना है. हालांकि इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल किया जाएगा. 

SSY : सुकन्या स्‍कीम में हर साल 55000 रुपये जमा करने को हूं तैयार, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड, तुरंत करें कैलकुलेट

इस स्कीम के पास इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में कम से 80 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक निवेश का विकल्प होगा. वहीं अन्य इक्विटी या इक्विटी विकल्पों में 0 से 20 फीसदी, डेट व मनी मार्केट विकल्पों में 0 से 20 फीसदी और REITs व InvITs द्वारा जारी की गई यूनिट में 0 से 10 फीसदी फंड लगाने का विकल्प होगा.

(नोट : म्‍यूचुअल फंड में निवेश भी बाजार के जोखिम के अधीन होता है. इसलिए अगर योजना को लेकर जरा भी कनफ्यूजन या संदेह हो तो निवेशकों को अपने वित्तीय सलाहकर से सलाह लेनी चाहिए.)

New Fund Offer Nfo LIC Mutual Fund Mutual Fund Equity Mutual Fund