scorecardresearch

LIC Q3 Result: एलआईसी का मुनाफा 17% बढ़कर 11,056 करोड़ हुआ, लेकिन नेट प्रीमियम इनकम में मामूली गिरावट

LIC Q3 Result : वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान एलआईसी का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 9,444 करोड़ रुपये था.

LIC Q3 Result : वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान एलआईसी का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 9,444 करोड़ रुपये था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
LIC Q1 results, LIC profit FY26, LIC premium income, LIC new business value, LIC Q1 FY26 performance, LIC PAT growth, LIC quarterly earnings, एलआईसी तिमाही नतीजे,

LIC Q3FY25 Results : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

LIC Q3FY25 Results :  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 9,444 करोड़ रुपये था. हालांकि, नेट प्रीमियम इनकम में मामूली गिरावट देखने को मिली, जिससे कुल आय भी प्रभावित हुई.

कुल आय और नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट

एलआईसी ने दिसंबर 2024 तिमाही में 11,056 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9,444 करोड़ रुपये था. वहीं, इस तिमाही में कुल आय घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,12,447 करोड़ रुपये थी. हालांकि कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की, लेकिन नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट देखने को मिली. तीसरी तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1,06,891 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,17,017 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also read : Rahul Gandhi to EC: राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल, महाराष्ट्र की कुल बालिग आबादी 9.54 करोड़, तो 9.7 करोड़ ने कैसे डाले वोट?

9 महीने में 29,138 करोड़ रुपये का मुनाफा

एलआईसी के नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) के नतीजे भी मजबूत रहे. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.27% बढ़कर 29,138 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 26,913 करोड़ रुपये था. इस दौरान एलआईसी की कुल प्रीमियम इनकम में 5.51% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम 3,40,563 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 3,22,776 करोड़ रुपये थी.

इसी तरह, इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम इनकम 9.73% बढ़कर 42,441 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 38,679 करोड़ रुपये थी. वहीं, इंडिविजुअल रिन्युअल प्रीमियम इनकम 4.64% की बढ़त के साथ 1,78,975 करोड़ रुपये हो गई.

Also read : Home Loan EMI Calculation : 40 लाख के होम लोन पर बचेंगे कुल कितने लाख रुपये, RBI के इंटरेस्ट रेट कट से कितनी घटेगी आपकी EMI

AUM, नए बिजनेस की वैल्यू और मार्जिन में सुधार

एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10.29% की बढ़ोतरी के साथ 54,77,651 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 49,66,371 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 9.08% बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 5,938 करोड़ रुपये थी. वहीं, VNB मार्जिन 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 17.1% हो गया. एलआईसी ने इस तिमाही में इंडिविजुअल सेगमेंट में 1,17,10,505 पॉलिसीज बेचीं, जो पिछले साल की 1,25,56,046 पॉलिसी की तुलना में 6.73% कम है. यह आंकड़ा संकेत देता है कि इंश्योरेंस सेल्स में कुछ दबाव बना हुआ है.

Also read : RBI Rate Cut : आरबीआई ने करीब 5 साल बाद घटाई ब्याज दर, रेपो रेट 25 bps घटकर 6.25% हुआ, FY26 में GDP ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर जोर

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार, कंपनी का फोकस प्रोडक्ट और चैनल मिक्स को बेहतर करने पर है. उन्होंने कहा, "हमारे नॉन-पार प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़कर 27.68% हो गई है, जो पिछले साल 14.04% थी. साथ ही, VNB मार्जिन में भी सुधार हुआ है." कंपनी अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी जोर दे रही है और आने वाले महीनों में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिल सकते हैं. 

Also read : SIP Return : ICICI प्रू की इस स्कीम ने 1100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़, 2 लाख का एकमुश्त निवेश हुआ 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा

बाजार में कायम है लीडरशिप

भारत के बीमा सेक्टर में एलआईसी की लीडरशिप पोजिशन लगातार कायम है. पिछले 9 महीनों के दौरान कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 57.42% रही. हालांकि यह पिछले साल के 58.90% की तुलना में थोड़ी कम है, फिर भी कंपनी अपने सेक्टर की लीडर बनी हुई है. इंडिविजुअल बिजनेस सेगमेंट में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 37.21% रही, जबकि ग्रुप बिजनेस में यह 71.70% रही.

कुल मिलाकर, एलआईसी का ताजा प्रदर्शन मिला-जुला रहा. जहां मुनाफे में शानदार बढ़त देखने को मिली, वहीं नेट प्रीमियम इनकम और कुल आय में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, नौ महीनों के आधार पर देखा जाए तो एलआईसी का प्रदर्शन अच्छा माना जा सकता है. 

Lic