scorecardresearch

MSSC : इस स्‍कीम में मैक्सिमम 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्‍योरिटी पर कितनी मिलेगी रकम, हर 3 महीने पर मिलने वाली ब्‍याज का कैलकुलेशन

Small Savings Scheme : महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार की स्‍मॉल सेविंग्‍स स्कीम है. जिसका उद्देश्य महिला निवेशकों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है. यह वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम है, जिसकी मैच्‍योरिटी 2 साल की है.

Small Savings Scheme : महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार की स्‍मॉल सेविंग्‍स स्कीम है. जिसका उद्देश्य महिला निवेशकों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है. यह वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम है, जिसकी मैच्‍योरिटी 2 साल की है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mahila Samman Savings Certificate, MSSC, Small Savings Certificate, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, Post Office Scheme, Best Savings Scheme for Women, MSSC Last Date, MSSC Interest Rate, स्मॉल सेविंग स्कीम

MSSC Interest : महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की मैच्‍योरिटी 2 साल की है. 2 साल की मैच्‍योंरिटी वाली इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. (Pixabay)

Mahila Samman Savings Certificate : महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार की स्‍मॉल सेविंग्‍स स्कीम है. जिसका उद्देश्य महिला निवेशकों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है. यह वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम है, जिसकी मैच्‍योरिटी 2 साल की है. इस स्कीम में महिलाओं को 7.5% की दर से ब्याज मिलता है. फिलहाल इस स्‍मॉल सेविग्‍ंस स्‍कीम में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है. बजट 2025 में इस स्‍कीम को आगे बढ़ाने को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. बता दें कि इस स्‍कीम को 2 साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट 2023 में शुरू किया गया था. इस स्‍कीम का संचालन पोस्ट ऑफिस और कुछ सरकारी व प्राइवेट बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है.

MF New Stars : म्‍यूचुअल फंड के उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 1 से 1.5 साल में 45% तक कराया मुनाफा

Advertisment

डिपॉजिट के क्‍या हैं नियम 

  • महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
  • कोई भी व्यक्ति अकाउंट में अधिकतम 2 लाख रुपये तक रख सकता है.
  • मौजूदा अकाउंट और दूसरा अकाउंट खोलने के बीच किसी इनडिविजुअल को 3 महीने का अंतर रखना होगा.

SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये 3 स्‍कीम मना चुकी हैं सिल्वर जुबली, SIP रिटर्न में कौन बना विनर

मैच्‍योरिटी पर कितनी होगी रकम 

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की मैच्‍योरिटी 2 साल की है. 2 साल की मैच्‍योंरिटी वाली इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इस हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम में 2 लाख रुपये के निवेश पर 7.5 फीसदी की दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर महिला निवेशकों को करीब 232044.33 रुपये यानी 2.32 लाख रुपये मिलेंगे. यानी अधिकतम 32,044 रुपये ब्‍याज हासिल किया जा सकता है. ब्याज तिमाही रूप से कंपाउंडेड है और महिला या बच्ची के नाम पर खुलवाए गए खाते में जमा किया जाएगा.लागू ब्याज 2 साल बाद या खाता बंदी के समय या मैच्योरिटी से पहले निकासी पर या आंशिक निकासी के समय देय होगा. मैच्‍योरिटी के समय फॉर्म-2 को डिपॉजिट करके आप रकम की निकासी कर सकते हैं.

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty IT Index Fund, किसके लिए बेहतर है ये स्कीम

इंटरेस्‍ट ब्रेकआउट

सालQuarterइंटरेस्‍ट (रु)कुल अमाउंट (रु)
ईयर 1Q13750 203750
ईयर 1Q13820.31207570.31
ईयर 1Q1`3891.94211462.26
ईयर 1Q13964.92215427.17
ईयर 2Q24039.26219466.43
ईयर 2Q24115223581.43
ईयर 2Q24192.15227773.58
ईयर 2Q24270.75232044.33

कौन खुलवा सकता है MSSC अकाउंट

  • किसी भी उम्र की भारतीय महिला.
  • कानूनी अभिभावक द्वारा भी नाबालिग बच्ची के नाम पर भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के लिए अकाउंट खोला जा सकता है. यानी इसे कोई महिला अपने लिए या किसी नाबालिग बच्ची के मामले में अभिभावक की ओर से यह अकाउंट खोला जा सकता है.

HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 वेल्थ क्रिएटर स्कीम, SIP और लम्‍प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी

कितने लोगों के नाम पर खुल सकता है MSSC अकाउंट

  • इस योजना के तहत सिर्फ सिंगल अकाउंट खोला जा सकता है.
  • नाबालिग बच्ची के नाम पर खोला गया अकाउंट अभिभावक द्वारा उसके वयस्क होने तक संचालित किया जा सकता है.
  • संयुक्त खाता खुलवाने की अनुमति नहीं है.

कैसे खुलवा सकते हैं अकाउंट

अगर कोई महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश करना चा‍हता है तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवा सकता है. इस स्कीम की एक खासियत ये है कि किसी भी उम्र की महिला अपने नाम पर निवेश कर सकती है.

अगर परिवार में कोई नाबालिग बच्ची है तो उसके नाम पर पैरेंट्स या अभिभावक MSSC स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा. साथ ही केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो ग्राफ जरूरी होंगे.

(source : india post) 

Post Office Savings Investment