/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/cpdr2FWHjWDVXzxYoCTZ.jpg)
Multibagger Stocks : मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे कुछ स्टॉक हैं, जिन्होंने एक साल में 50 फीसदी से 144 फीसदी तक रिटर्न दिया. (Freepik)
Mukul Agrawal portfolio and holdings : दलाल स्ट्रीट में निवेश करने वाले दिग्गज निवेशकों के स्टॉक पोर्टफोलियो (Ace Investors Portfolio) पर बारीकी से नजर रखते हैं. इन्हीं दिग्गज निवेशकों में जाने माने निवेशक मुकुल अग्रवाल भी शामिल हैं. ट्रेंडलाइन पर मार्च 2025 तिमाही के लेटेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में 3 अप्रैल 2025 तक कुल 64 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी कुल वैल्यू 6,8901.3 करोड़ रुपये है. हमने जब उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक के प्रदर्शन की स्टडी की तो ऐसे कई स्टॉक मिले, जिन्होंने एक साल में 50 फीसदी से 144 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
इन शेयरों की लिस्ट में वे कंपनियां शामिल हैं, जिनमें मुकुल महावीर अग्रवाल की हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल 9 कंपनियों के शेयरों ने बीते 1 साल में 50 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. इनमें 3 ऐसे हैं, जिनका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है. उनके पोर्टफोलियो में 1 साल का टॉप गेनर शारदा एनर्जी एंड मिलरल्स रहा, जिसका रिटर्न 308 फीसदी है.
Sarda Energy & Minerals
1 साल का रिटर्न : 144%
शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स ने 1 साल में 144 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 4,176,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 531 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 566 रुपये और 201 रुपये है.
Pearl Global Industries
1 साल का रिटर्न : 122%
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज ने 1 साल में 122 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,200,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 2.6 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 1,264 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 1,718 रुपये और 549 रुपये है.
Deepak Fertilizers & Petrochemicals
1 साल का रिटर्न : 109%
दीपक फर्टिलाइजर्स ने 1 साल में 109 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,500,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 1,153 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 1,443 रुपये और 501 रुपये है.
Siyaram Recycling Industries
1 साल का रिटर्न : 79%
सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज ने 1 साल में 79 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 2,200,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 10.1 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 142 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 184 रुपये और 63 रुपये है.
BSE Ltd
1 साल का रिटर्न : 98%
बीएसई ने 1 साल में 98 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,800,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 5,618 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 6,133 रुपये और 2,115 रुपये है.
Mps Ltd
1 साल का रिटर्न : 80%
एमपीएस ने 1 साल में 80 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 762,457 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 2,504 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 3,079 रुपये और 1,315 रुपये है.
Neuland Laboratories
1 साल का रिटर्न : 79%
न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने 1 साल में 79 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 400,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 3.1 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 12,167 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 18,100 रुपये और 5,540 रुपये है.
LT Foods
1 साल का रिटर्न : 79%
एलटी फूड्स ने 1 साल में 79 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 400,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 367 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 452 रुपये और 186 रुपये है.
Kingfa Science
1 साल का रिटर्न : 55%
किंगफा साइंस ने 1 साल में 55 फीसदी रिटर्न दिया है. मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कंपनी के 300,000 स्टॉक शामिल हैं. उनके पास कंपनी की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर का करंट प्राइस 3,130 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 3,954 रुपये और 1,670 रुपये है.
(डाटा सोर्स : स्क्रीनर डॉट इन, Trendlyne)
(Disclaimer : यहां शेयर बाजार के ​बड़े निवेशक के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक के प्रदर्शन की जानकारी दी गई है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है. बाजार में जोखिम होते हें, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)