/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/Y2CnI2xpPjwQISCF9ec2.jpg)
Wealth Multiplier Funds: टॉप 7 मिड कैप फंड्स ने 5 साल में निवेशकों की पूंजी को 4 से 5 गुना तक कर दिया है. (Image : Pixabay)
Mid Cap Mutual Funds that gave 4 to 5 times return in 5 years: अगर आपके पैसे 5 साल में चार से पांच गुना तक हो जाएं, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं. लेकिन हम यहां जिस चमत्कार की बात कर रहे हैं, वह किसी अंधविश्वास से जुड़ा नहीं है. अपने निवेशकों के लिए यह चमत्कार करके दिखाया है, देश के 7 चुनिंदा मिड कैप फंड्स ने. निवेशकों की पूंजी को 5 साल में 4 से 5 गुना तक करने वाले ऐसे 7 मिड कैप फंड्स में क्वांट (Quant) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के फंड्स का नाम सबसे ऊपर है. इन सभी 7 मिड कैप फंड्स के बारे में आगे बात करेंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि मिड कैप म्यूचुअल फंड का मतलब और खासियत क्या है.
मिड कैप फंड्स की क्या है खासियत
मिड कैप फंड्स मुख्य तौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) के हिसाब से मंझोले आकार वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं.सेबी की परिभाषा के हिसाब से मिड कैप फंड का कम से कम 65% निवेश मिड कैप स्टॉक्स में होना जरूरी है. मिड कैप स्टॉक्स उन कंपनियों के शेयर्स को कहते हैं, जो भारतीय बाजार में मार्केट कैप के हिसाब से 101 से 250वें नंबर तक आती हैं. आइए अब नजर डालते हैं उन 7 मिड कैप फंड्स पर, जिन्होंने पिछले 5 साल में निवेशकों का पैसे चार से पांच गुने तक कर दिए हैं.
1. Quant Mid Cap Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 38.34%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 5,06,686 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 9,375.74 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
2. Motilal Oswal Midcap Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 34.17%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 4,34,788 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 18,402.48 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
3. Edelweiss Mid Cap Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 33.08%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 4,17,411 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,846.44 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
4. PGIM India Midcap Opportunities Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 33.00%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 4,16,158 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 11,844.92 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
5. Mahindra Manulife Mid Cap Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 32.23%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 4,04,250 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,451.36 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
Also read : NPS Investment: 50 लाख के निवेश से कितनी होगी मंथली इनकम? टॉप 10 कंपनियां एन्युइटी पर कितना दे रही हैं रिटर्न
6. Nippon India Growth Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 32.05%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 4,01,506 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 35,361.39 करोड़ रुपये
- Benchmark: NIFTY Midcap 150 Total Return Index (5 year CAGR 30.85%)
7. Invesco India Mid Cap Fund (Direct Plan)
- 5 साल में सालाना रिटर्न (CAGR): 31.45%
- 5 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू: 3,92,467 रुपये
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 6,000.32 करोड़ रुपये
- Benchmark: BSE 150 MidCap Total Return Index (5 year CAGR 31.61%)
(Source : AMFI, Mutual Fund Return Calculator)
सोच समझकर लें निवेश का फैसला
इन सभी मिड कैप म्यूचु्अल फंड्स ने पिछले 5 साल में अपने धुआंधार प्रदर्शन से निवेशकों को भारी मुनाफा कराया है. लेकिन किसी भी दूसरे इक्विटी फंड की तरह इन सभी मिड कैप फंड के साथ ही मार्केट रिस्क जुड़ा हुआ है. इन सभी को रिस्कोमीटर पर 'वेरी हाई रिस्क' कैटेगरी में रखा गया है. इसलिए इनमें निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर परख लें. यह भी ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)