/financial-express-hindi/media/media_files/DMNgsDtYI9FTDEZ9ehcp.jpg)
Tata AIA Nifty Alpha 50 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर से 30 सितंबर तक खुला है. (Image : Pixabay)
Tata AIA Nifty Alpha 50 Index Fund NFO : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड के नाम से एक नया फंड ऑफर पेश किया है. इस NFO में सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर से 30 सितंबर तक खुला है. यह एक ओपन एंडेड एनएफओ है, जो अल्फा इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी के तहत निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स के हाई परफॉर्मिंग स्टॉक्स में निवेश करेगा. इस फंड के जरिये हर मार्केट कैप सेगमेंट के टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा, जिसकी वजह से इसमें ऊंचा रिटर्न मिलने की संभावना रहेगी. इसके साथ ही टाटा एआईए के यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स (ULIP) के जरिये यह फंड निवेशकों को बीमा की सुरक्षा भी मुहैया कराएगा. यह उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो बाजार के बेहतरीन स्टॉक्स में निवेश करके ऊंचा रिटर्न पाने के साथ ही साथ इंश्योरेंस का प्रोटेक्शन भी पाना चाहते हैं.
Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड NFO की निवेश रणनीति
टाटा एआईए का यह एनएफओ Nifty अल्फा 50 इंडेक्स से जुड़े स्टॉक्स में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाने का प्रयास करेगा. फंड का 80%-100% हिस्सा इक्विटी और उससे संबंधित वित्तीय साधनों में लगाया जाएगा, जबकि 0%-20% निवेश नकदी और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में किया जाएगा.
NFO के बारे में जरूरी बातें
- सब्सक्रिप्शन विंडो : 23 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024
- बेंचमार्क: Nifty Alpha 50 Index
- बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल औसत सालाना रिटर्न : 37.3%
- फंड मैनेजमेंट चार्जेस (सालाना): 1.35%
- रिस्क प्रोफाइल: हाई रिस्क (High Risk)
एसेट अलोकेशन:
- इक्विटी और इक्विटी-आधारित इंस्ट्रूमेंट्स: 80% - 100%
- कैश, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, बैंक डिपॉजिट्स और म्युचुअल फंड्स: 0% - 20%
Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास?
1. अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश : यह फंड बाजार के 300 बेहतरीन स्टॉक्स में से टॉप 50 परफॉर्मिंग स्टॉक्स में निवेश करता है. इसमें बड़ी, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होते हैं, जो बाजार की अस्थिरता के बावजूद अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.
2. मार्केट सेंटिमेंट के साथ तालमेल : Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड हर तिमाही के आखिरी ट्रेडिंग दिन अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करेगा. बुल मार्केट के दौरान मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश बढ़ेगा, जबकि बाजार में मंदी का रुझान होने पर बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर ध्यान दिया जाएगा. इससे पोर्टफोलियो अपडेटेड रहेगा और निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिल पाएंगे.
3. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स का चयन : यह फंड उन स्टॉक्स में निवेश करेगा, जिन्होंने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसमें उन स्टॉक्स को बाहर कर दिया जाएगा, जो तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय बाजार में वेल्थ क्रिएशन के मिलेंगे मौके : पाटिल
NFO के लॉन्च के मौके पर टाटा एआईए के कार्यकारी उपाध्यक्ष और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) हर्षद पाटिल ने कहा, "अगले कुछ दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था कई गुना बढ़ने वाली है, जिससे भारतीय शेयर बाजार में वेल्थ क्रिएशन के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे. इसके चलते बिजनेस अपनी आमदनी और मुनाफा बढ़ा पाएंगे, जिससे पॉलिसीधारकों को भी लगातार अच्छे रिटर्न मिलेंगे. टाटा एआईए NIFTY Alpha 50 Index Fund के जरिए हमारे पॉलिसीधारक बाजार के रुझानों को अच्छी तरह पकड़ सकते हैं, क्योंकि यह फंड अलग-अलग कंपनियों के बेहतर परफॉर्मेंस वाले शेयरों पर फोकस करता है. इस तरह हम अपने उपभोक्ताओं को जीवन बीमा और स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ दीर्घकालिक रिटर्न भी दे सकते हैं."
Tata AIA के इस NFO में क्यों करें निवेश?
Tata AIA Nifty Alfa 50 Index Fund का NFO लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ पर फोकस करने वाला निवेश विकल्प है. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप हर तरह के स्टॉक्स में निवेश करता है, जिससे आपका निवेश पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई होता है और जोखिम को कम करने में मदद मिलती है. यही वजह है कि इसमें इनवेस्ट करने वालों को अलग-अलग मार्केट कैप्स और सेक्टर्स में निवेश के बेहतर मौकों से लाभ उठाने का मौका मिलेगा. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है, जो ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. इसके अलावा, यह फंड उन लोगों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है, जो निवेश के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सिक्योरिटी का कंबिनेशन पसंद करते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)