scorecardresearch

NFO : बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड, इस स्‍कीम की क्‍या है खासियत और किसे करना चाहिए निवेश

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया है. यह एनएफओ 21 जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया है. यह एनएफओ 21 जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund, Baroda BNP Paribas Mutual Fund, म्यूचुअल फंड, एनएफओ, न्यू फंड ऑफर

NFO to Open : बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड अपने नेट एसेट्स का 80% एलोकेशन एनर्जी थीम से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक में करेगा. (Pixabay)

Baroda BNP Paribas Mutual Fund NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO), बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड (Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 21 जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह स्‍कीम निवेशकों को लगातार ग्रोथ कर रहे एनर्जी सेक्टर  से लाभ उठाने के लिए डिजाइन की गई है, क्योंकि भारत एक विकासशील से विकसित अर्थव्यवस्था में बदल रहा है.

Wipro Stock : अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद विप्रो में 8% तेजी, Buy or Sell or Hold? स्टॉक में क्या करें निवेशक

NFO : फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

Advertisment

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड अपने नेट एसेट्स का 80% एलोकेशन एनर्जी थीम से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक में करेगा. इनमें माइनिंग एंड ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियां, ऑयल रिफाइनिंग कंपनियां, एनर्जी जेनरेटिंग कंपनियां, पावर ट्रांसमिशन कंपनियां, पावर व गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां, एनर्जी संसिलरीज और एनर्जी सर्विसेज कंपनियां शामिल हैं. 

Laxmi Dental की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिल गया 23% रिटर्न

NFO : किसे करना चाहिए निवेश

निवेशक जो एनर्जी कंपनियों में फोकस्ड निवेश चाहते हैं. निवेशक जो भारत की ग्रोथ जर्नी में भाग लेना चाहते हैं. निवेशक जो अपने पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन लाने के लिए नए सेक्टर/थीम की तलाश कर रहे हैं. हालांकि इस फंड में उन्हीं को निवेश करना चाहिए, जिसका लक्ष्य कम से कम 3 साल या इससे ज्यादा का हो.

एनर्जी की बढ़ रही है डिमांड

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एएमसी) के सीईओ सुरेश सोनी ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि "ऊर्जा समृद्धि की कुंजी है".  हिस्‍ट्री देखें तो विकासशील से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था वाले देशों में इस बदलाव के दौरान एनर्जी की डिमांड बढ़ जाती है. भारत के जीडीपी (GDP) में अगले 5 सालों में 1.9 गुना ग्रोथ का अनुमान है, इसलिए भारत की एनर्जी डिमांड भी 1.7 गुना बढ़ने की संभावना है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड भारत के एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ से निवेशकों के लिए लाभदायक निवेश अवसरों को खोलने के लिए तैयार है. भारत में घरों, खेती, इंडस्‍ट्री, कमर्शियल प्रतिष्ठानों और इंफ्रास्ट्रक्चर में एनर्जी की व्यापक डिमांड है.

SIP Topper : ये मिडकैप म्यूचुअल फंड 5 साल और 10 साल में बना नंबर 1, एसआईपी करने वालों को मिला हाइएस्ट रिटर्न

एनर्जी थीम : सेक्‍टर में ग्रोथ का लाभ उठाने का मौका

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एएमसी) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - इक्विटी और इस स्‍कीम के लिए फंड मैनेजर संजय चावला ने कहा कि ऊर्जा निवेश के लिए एक व्यापक थीम है, जिसमें अलग अलग सेक्टर और सब-सेक्टर में निफ्टी 500 इंडेक्‍स के लगभग एक तिहाई शेयर शामिल हैं. इसके अलावा, हमारी रिसर्च से पता चलता है कि निफ्टी एनर्जी टोटल रिटर्न इंडेक्स (निफ्टी एनर्जी टीआरआई) में न सिर्फ निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स की तुलना में लोअर प्राइस-टु-इक्विटी और प्राइस-टु-बुक रेश्‍यो है, बल्कि यह ब्रॉडर मार्केट की तुलना में हाई डिविडेंड यील्ड और तेज अर्निंग ग्रोथ का दावा भी करता है.

एनर्जी सेक्‍टर का मजबूत प्रदर्शन

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार निफ्टी एनर्जी टीआरआई ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली 3, 5, 7 और 10 साल की अवधि में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है. यह लॉन्‍ग टर्म के लिए बेहतर प्रदर्शन एनर्जी थीम की क्षमता को दिखाता है,  जो समय के साथ निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न दे सकता है. सुरेश सोनी ने कहा कि हमारा बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड 3 साल या उससे अधिक की होल्डिंग अवधि वाले इक्विटी निवेशकों के लिए आदर्श माना जा सकता है. यह योजना ट्रेडिशनल एनर्जी चेन के साथ-साथ न्‍यू एनर्जी ट्रांजिशन में निवेश के अवसरों पर फोकस करेगी. 

Top Stocks Idea: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए बताए 20 लार्जकैप और मिडकैप, बजट, अर्निंग सीजन और ट्रम्‍प पॉलिसी पर रहेंगी नजरें

एनर्जी सेक्‍टर पर सरकार का फोकस

सरकार का फोकस भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को बेहतर बनाने पर है, जिसके तहत 2030 तक नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर एनर्जी मिक्स में 15 फीसदी किया जाएगा. वहीं भारत की कोल सिक्‍योरिटी को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही, सरकार की योजना वित्त वर्ष 24-28 के बीच सालाना 50 गीगावाट रिन्‍यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के लिए बोलियां आमंत्रित करने की है, जिससे भारत की सोलर पावर क्षमता 2031-32 तक 4 गुना और विंड पावर 2.5 गुना बढ़ जाएगी. इन संरचनात्मक बदलावों का उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर निवेश के अवसरों को खोलना है.

इस प्रमुख सेक्टर पर सरकार के फोकस को ध्यान में रखते हुए, एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने वाली कई केंद्र सरकार की योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं, जिनमें उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल पर उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएलआई), नेशनल सोलर मिशन रूफटॉप स्‍कीम, बैटरी एनर्जी स्‍टोरेल सिस्‍टम्‍स के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शामिल हैं. 

(Disclaimer: हमने यहां एनएफओ के बारे में जानकारी दी है और यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी इंडेक्स का पुराना प्रदर्शन भविष्य में जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund