/financial-express-hindi/media/media_files/uFlpuLMB8bfDAoy1bN9Y.jpg)
Top 10 Index Funds : टॉप 10 इंडेक्स फंड्स ने एक साल में 77% तक रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (Image : PIxabay)
Mutual Fund Investment : Top 10 Index Funds : एक साल में 75% से ज्यादा रिटर्न! यह आंकड़ा है, देश के टॉप 10 इंडेक्स फंड में शामिल एक म्यूचुअल फंड स्कीम का. इन टॉप 10 इंडेक्स फंड्स में कई अलग-अलग इंडेक्स को ट्रैक करने वाले म्यूचुअल फंड शामिल हैं, जिनका औसत सालाना रिटर्न 62% से लेकर 77 फीसदी तक है. वो भी इंडेक्स फंड जैसे पैसिव फंड से, जिसमें एक्सपेंस रेशियो भी काफी कम रहता है. पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार की तेजी का पूरा फायदा इन इंडेक्स फंड्स को मिला है. जाहिर है इनमें निवेश करने वाले निवेशक भी मालामाल हुए हैं.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 इंडेक्स फंड
यहां हम आपको उन इंडेक्स म्यूचुअल फंड्स (Index-Mutual-Fund) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में हर कैटेगरी के ऐसे इंडेक्स फंड शामिल हैं, जिनका रिटर्न जबरदस्त रहा है.
1. Motilal Oswal BSE Enhanced Value Index Fund
बेंचमार्क : BSE Enhanced Value Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 76.18%
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 77.37%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 772.73 करोड़ रुपये
2. UTI Nifty 500 Value 50 Index Fund
बेंचमार्क : Nifty 500 Value 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 75.46%
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट):76.31%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 472.74 करोड़ रुपये
3. ICICI Prudential Nifty Auto Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Auto Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 63.16 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 64.01 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 147.10 करोड़ रुपये
4. Edelweiss Nifty Midcap150 Momentum 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Momentum 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर):62.14 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 63.37%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM):570.97 करोड़ रुपये
5. : SBI Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर):62.50 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 63.30%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 1,208.34 करोड़ रुपये
6. Edelweiss Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 61.98 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट):63.27 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 61.91 करोड़ रुपये
7. DSP Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 62.62 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 63.25 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 729.32 करोड़ रुपये
8. UTI Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 62.50 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 63.23 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM):4,534.01 करोड़ रुपये
Also read : ICICI Prudential के 21 साल पुराने ETF का जलवा, 4 लाख लगाने वालों को बनाया करोड़पति
9. ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 62.77 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट):63.23 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 6,463.49 करोड़ रुपये
10. Motilal Oswal Nifty Next 50 Index Fund
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 Total Return Index
1 साल का रिटर्न (रेगुलर): 62.01 %
1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट): 63.16 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 273.67 करोड़ रुपये
(सोर्स : AMFI के 14 अगस्त तक अपडेटेड आंकड़े)
इंडेक्स फंड की खासियत
इंडेक्स फंड (Index Fund) दरअसल इक्विटी म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है. इंडेक्स फंड की खास बात ये है कि ये किसी न किसी इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. यानी इंडेक्स फंड में लगाए गए पैसे, उस खास इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में, उनके वेटेज के अनुपात में ही निवेश किए जाते हैं. यही वजह है कि उस इंडेक्स फंड का रिटर्न भी उसके बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करता है. इंडेक्स फंड में फंड मैनेजर का रोल काफी कम रहता है. यही वजह है कि इंडेक्स फंड का टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) एक्टिव फंड्स के मुकाबले काफी कम रहता है.
इंडेक्स फंड्स को पैसिव फंड (Passive Fund) भी कहते हैं. इसे रिटेल इनवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार में पैसे लगाने का काफी बेहतर तरीका माना जाता है. जिन निवेशकों के पास सीधे शेयर में पैसा लगाने के लिए जरूरी जानकारी, समय और फंड की कमी होती है, वे भी छोटी से छोटी रकम को इक्विटी फंड के जरिये शेयर बाजार में लगा सकते हैं. लेकिन इक्विटी में निवेश करने के कारण इनमें निवेश के साथ मार्केट रिस्क काफी अधिक रहता है. इसलिए इनमें पैसे लगाने से पहले निवेशकों को अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)