scorecardresearch

म्‍यूचुअल फंड के नए किंग, 3 साल पूरा करने वाले सभी 5 बिजनेस साइकिल फंड ने दिए 16 से 24% सालाना रिटर्न

Equity Funds : बिजनेस साइकिल फंड, इक्विटी फंड की कैटेगरी है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग अलग फेज में ऐसे शेयरों और सेक्टर में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है.

Equity Funds : बिजनेस साइकिल फंड, इक्विटी फंड की कैटेगरी है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग अलग फेज में ऐसे शेयरों और सेक्टर में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
business cycle fund, what is business cycle fund, how business cycle fund works, investment strategy of business cycle fund, best business cycle fund, बिजनेस साइकिल फंड, top 5 business cycle fund for 3 years

Mutual Funds Return : अभी 5 बिजनेस साइकिल फंड ऐसे हैं, जिन्‍होंने 3 साल पूरे किए हैं और इन सभी में इस दौरान 16 से 24 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. (Image : Pixabay)

Business Cycle Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड हाउस जो न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) लो रहे हैं, उनमें अलग अलग थीम पर उनका फोकस है. इन्‍हीं में एक थी है बिजनेस साइकिल स्‍ट्रैटेजी. हाल फिलहाल में अलग अलग म्‍यूचुअल फंड हाउस ने अपने बिजनेस साइकिल फंड लॉन्‍च किए हैं. इन फंड की एक खास इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी होती है, जिसके चलते ज्‍यादातर स्‍कीम लॉन्‍ग टर्म में रिटर्न हासिल करने में सफल दिख रही हैं. अभी 5 बिजनेस साइकिल फंड ऐसे हैं, जिन्‍होंने 3 साल पूरे किए हैं और इन सभी में इस दौरान 16 से 24 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. 

इसी को देखकर फंड हाउस के साथ अब निवेशकों का भी आकर्षण इस थीम पर बढ़ा है. बिजनेस साइकिल फंड भी म्यूचुअल फंड (Equity Funds) की एक कैटेगरी है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग अलग फेज में ऐसे शेयरों और सेक्टर में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है. 

Advertisment

Also Read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला फंड, 3, 5 और 10 साल के रिटर्न देने में सबसे आगे, मोतीलाल ओसवाल की ये स्‍कीम हर फेज में चैंपियन

ICICI Prudential Business Cycle Fund

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.21% 
3 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 92.97%

ICICI प्रू बिजनेस साइकिल फंड ने 3 साल में 24.21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है और इसका एबसॉल्‍यूट रिटर्न करीब 93 फीसदी रहा है. फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 13,470 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.72% है. इस फंड में कम से कम लम्‍प सम 5,000 रुपये और कम से कम SIP 100 रुपये है. 

Also Read : करोड़पति बनकर होना है रिटायर? ये हैं 10 और 15 साल में 18% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 20 म्‍यूचुअल फंड

HSBC Business Cycles Fund

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.15% 
3 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 90.00%

HSBC बिजनेस साइकिल फंड ने 3 साल में 24.15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है और इसका एबसॉल्‍यूट रिटर्न करीब 90 फीसदी रहा है. फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 1,153 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.08% है. इस फंड में कम से कम लम्‍प सम 5,000 रुपये और कम से कम SIP 500 रुपये है. 

Tata Business Cycle Fund

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.78% 
3 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 85.40%

टाटा बिजनेस साइकिल फंड ने 3 साल में 22.78 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है और इसका एबसॉल्‍यूट रिटर्न करीब 85.40 फीसदी रहा है. फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 2,990 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.49% है. इस फंड में कम से कम लम्‍प सम 5,000 रुपये और कम से कम SIP 100 रुपये है. 

Also Read : Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

Baroda BNP Paribas Business Cycle Fund

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.55% 
3 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 66.85%

बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस साइकिल फंड ने 3 साल में 18.55 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है और इसका एबसॉल्‍यूट रिटर्न करीब 85.40 फीसदी रहा है. फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 595 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.91% है. इस फंड में कम से कम लम्‍प सम 5,000 रुपये और कम से कम SIP 500 रुपये है. 

Aditya Birla Sun Life Business Cycle Fund

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 15.71% 
3 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 56.08%

ABSL बिजनेस साइकिल फंड ने 3 साल में 15.71 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है और इसका एबसॉल्‍यूट रिटर्न करीब 56.08 फीसदी रहा है. फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 1,819 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.15% है. इस फंड में कम से कम लम्‍प सम 500 रुपये और कम से कम SIP 100 रुपये है. 

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

बाजार में 19 बिजनेस साइकिल फंड

फिलहाल बाजार में अभी 19 बिजनेस साइकिल फंड्स हैं, जिनमें से 5 ने 3 साल और एक ने 5 साल पूरे कर लिए हैं. जिन 5 ने 3 साल पूरे किए हैं, उनमें 16 से 24 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. वहीं 5 साल पूरे करने वाले HSBC बिजनेस साइकिल फंड ने करीब 28 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 

ये फंड कैसे करते हैं स्टॉक सेलेक्शन 

बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स इकोनॉमिक साइकिल की पहचान करने के बाद उन सेक्टर के शेयरों का चयन करते हैं जो अलग अलग बाजार परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. ये फंड अर्थव्यवस्था की मंदी, अर्ली रिकवरी, मिड साइकिल ग्रोथ और लेट साइकिल स्लोडाउन जैसी स्थितियों के आधार पर अलग अलग सेक्टर में पैसा लगाते हैं. 

जैसे, मंदी के दौर में, यूटिलिटी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसके उलट ऑटोमोबाइल, फाइनेंस और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में शुरुआती करेक्शन फेज में तेजी दिखती है. 

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Equity Funds Mutual Fund