scorecardresearch

सिर्फ 3,000 रुपये SIP और 6 करोड़ की दौलत, किस स्ट्रैटेजी के दम पर ये मिडकैप फंड बना असली किंग

Mutual Fund Miracle : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड अपनी मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी के दम पर म्यूचुअल फंड का किंग बन गया है. फंड ने लॉन्च 1 दिसंबर 1993 के बाद से लम्प सम हो या एसआईपी, दोनों पर 20% सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

Mutual Fund Miracle : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड अपनी मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी के दम पर म्यूचुअल फंड का किंग बन गया है. फंड ने लॉन्च 1 दिसंबर 1993 के बाद से लम्प सम हो या एसआईपी, दोनों पर 20% सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual fund success story, Mutual Fund Miracle, Midcap mutual fund SIP, Franklin India Mid Cap Fund, फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड, Franklin India Mutual Fund, फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड, Best SIP strategy, Long-term SIP wealth

Mutual Fund King : फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च के बाद से 40,000 रुपये के वन टाइम इन्वेस्टमेंट को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है Photograph: (Pixabay)

The Real King of Mutual Funds : फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड अपनी मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी के दम पर म्यूचुअल फंड का असली किंग बन गया है. इस फंड की खासियत यह है कि इसने अपने लॉन्च 1 दिसंबर 1993 के बाद से लम्प सम हो या एसआईपी, दोनों तरह के निवेश पर करीब 20 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि ये फंड करीब 32 साल से कंसिस्टेंट परफॉर्मर रहा है. 

फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड (Franklin India Mutual Fund) के मिडकैप फंड ने लॉन्च के बाद से मंथली 3,000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा 6.50 गुना से अधिक कर दिया है. वहीं सिर्फ 40,000 रुपये के वन टाइम इन्वेस्टमेंट को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है. इसे पहले फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के नाम से जाना जाता था. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है. 

Advertisment

HUL ने 19 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया एलान, रिकॉर्ड और पेमेंट डेट पर रखें नजर

फंड की खासियत

यह फंड (Mutual Fund) उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. साथ ही जो बाजार का कुछ रिस्‍क लेना चाहते हैं, यानी जो ज्यादा उतार-चढ़ाव का संभावना स्‍वीकार करते हुए ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. यह फंड उन मिड कैप कंपनियों के स्‍टॉक में निवेश करता है, जो अक्सर लार्जकैप की तुलना में तेजी से ग्रोथ दिखाती हैं. इसका मकसद ऐसे बिजनेस को शुरुआती चरण में पहचानना है, जिनमें भविष्य में तेज ग्रोथ की संभावना होती है. यह फंड लगातार पिछले 20 सालों से हर साल डिविडेंड देता आया है. 

SIP Return 

31 साल 10 महीने का SIP रिटर्न : 20.11% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 3,000 रुपये 
31 साल 10 महीने में कुल SIP निवेश : 11,46,000 रुपये 
31 साल 10 महीने बाद SIP की वैल्‍यू : 6,75,34,750 रुपये 

SIP Wealth 3 Crore : 20,000 रुपये 20 साल तक या 40,000 रुपये 15 साल के लिए, कौन सा फॉर्मूला सही

Lump Sum Return

फंड का लॉन्‍च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 19.18% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 26,72,853 रुपये

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 40,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 1,06,91,412 रुपये 

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब नवेश की वैल्‍यू : 2,67,28,530 रुपये

फंड के बारे में 

30 जून 2025 तक AUM : 12,212.71 करोड़ रुपये 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो - रेगुलर प्‍लान : 1.76%
कुल मौजूदा निवेशक : 2,46,000
NAV : 2,774.0145 रुपये 
स्‍टैंडर्ड डेविएशन : 4.23%
शार्प रेश्‍यो : 1.03
पोर्टफोलियो टर्न ओवर : 23.84%

SBI म्‍यूचुअल फंड की 95 गुना रिटर्न वाली स्‍कीम, हर साल 19% की दर से बढ़ रहा है पैसा

फंड की पसंद के टॉप 10 स्‍टॉक

Federal Bank : 3.02%
Cummins India : 2.31%
Mphasis : 2.29%
APL Apollo Tubes : 2.07%
Prestige Estates Projects : 2.02%
PB Fintech : 1.81%
IPCA Laboratories : 1.80%
Max Financial Services : 1.80%
Mahindra & Mahindra Financial Services : 1.78%
JK Cement : 1.74%

Nippon India म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 3 साल में 23 से 30% सालाना दिया रिटर्न, ये हैं टॉप 5 परफॉर्मर्स

किन सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा निवेश 

बैंक : 9.34%
फार्मा : 7.64%
ऑटो कंपोनेंट्स : 7.54%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 5.95%
फाइनेंस : 5.93%
रियल्‍टी :  5.68%
आईटी : 5.67%
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 4.76%
फर्टिलाइजर्स एंड एग्रोकेमिकल्‍स : 3.93%
सीमेंट : 3.75%

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Franklin India Mutual Fund