scorecardresearch

MF Strategy : चुनावी उठापठक में जब डरा रहा था बाजार, म्यूचुअल फंड ने किन शेयरों पर लगाया दांव

Mutual Funds Latest Stock Strategy : चुनावी उठापठक के चलते जब बाजार में कनफ्यूजन बना था, उस समय म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव किया. कुछ शेयर खरीदे तो कुछ में बिकवाली की.

Mutual Funds Latest Stock Strategy : चुनावी उठापठक के चलते जब बाजार में कनफ्यूजन बना था, उस समय म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव किया. कुछ शेयर खरीदे तो कुछ में बिकवाली की.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Mutual Funds Shopping : म्यूचुअल फंड ने हाल फिलहाल में कुछ शेयरों पर दांव लगाया तो कुछ से दूरी बनाई है. (Pixabay)

Mutual Funds Latest Equity Strategy : बीते यानी मई महीने में शेयर बाजार में जमकर वोलेटिलिटी देखने को मिली थी और इंडिया विक्स (India VIX) कई महीनों के हाई लेवल पर पहुंच गया. मई में घरेलू स्तर पर राजनीतिक अस्थिरता के सेंटीमेंट के चलते बाजार वोलेटाइल रहा था. इस दौरान बाजार में कभी तेजी तो कभी गिरावट जैसी स्थिति रही. एक्सपर्ट भी निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक होकर लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दे रहे थे. इस चुनावी उठापठक के चलते जब बाजार में कनफ्यूजन बना था, उस समय म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी (Mutual Funds Stock Strategy) में बदलाव किया. कुछ शेयर खरीदे तो कुछ में बिकवाली की. ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने इस बारे में (Mutual Funds Shopping List) अपनी रिपोर्ट जारी की है. 

मई में म्यूचुअल फंड का नेट इनफ्लो (ओपेन, क्लोज्ड और NFOs) 34700 करोड़ रहा जो कई महीने का हाई है. अप्रैल 2024 में यह 18900 करोड़ रहा था. टोटल ओपेन एंडेड इक्विटी AUM मंथली बेसिस पर 2.6 फीसदी बढ़ा. 

Advertisment

Tata Motors: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने भी किया अलर्ट, आपके पोर्टफोलियो में है

टॉप Buy लार्जकैप

एचडीएफसी बैंक
IRFC
एचडीएफसी लाइफ
ITC
IOCL

टॉप Buy मिडकैप

वोडाफोन आइडिया
सुजलॉन
SAIL
आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक
अपोलो टायर्स

टॉप Buy स्मॉलकैप 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट
आप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस
HFCL
CESC

Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई

टॉप Sell लार्जकैप

केनरा बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
BEL
GAIL
वेदांता

टॉप Sell मिडकैप

NHPC
जीएमआर एयरपोर्ट्स 
इंडस टॉवर्स
BHEL
इंडियन होटल्स

टॉप Sell स्मॉलकैप

हिंदुस्तान कॉपर
मन्नापुरम फाइनेंस
जम्मू एंड कश्मीर बैंक
TV18 ब्रॉडकास्ट
IEX

निवेश के लिए मजबूत शेयरों की है तलाश, ये है आज ब्रोकरेज हाउस की फेवरेट लिस्ट

किन सेक्टर में बढ़ा अलोकेशन

मंथली बेसिस पर मई में जिन सेक्टर में अलोकेशन बढ़ा है, उनमें इंडस्ट्रियल (+66 bps), आटो एंड एंसिलरी (+44 bps), मेटल्स एंड माइनिंग (+11 bps) और स्टैपल्स (+7 bps) शामिल हैं. 

शेयर वाइज डिटेल 

o इंडस्ट्रियल: Ircon, RVNL, इंजीनियर्स इंडिया, L&T, सीजी पावर
o आटो एंड एंसिलरी: अपोलो टायर्स, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स, Exide, M&M
o मेटल्स एंड माइनिंग: SAIL, टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएडबल्यू स्टील, जिंदल शा
o स्टैपल्स: ITC, मैरिको, डाबर, HUL, ज्योति लैब्स

1 साल में 65-77% रिटर्न देने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, मुनाफा देने में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर

किन सेक्टर में घटा अलोकेशन

मंथली बेसिस पर मई में जिन सेक्टर में अलोकेशन घटा है, उनमें फाइनेंशियल (-61 bps), IT (-20 bps), आयल एंड गैस (-19 bps) अैर एग्रीकल्चर एंड केमिकल्स (-16 bps) शामिल हैं.

शेयर वाइज डिटेल 

o फाइनेंशियल: केनरा बैंक, PNB, मन्नापुरम फाइनेंस, J&K Bank, जियो फाइनेंशियल
o IT: Coforge, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, LTIMindtree, नेटवेब टेक, Tata Elxsi
o आयल एंड गैस: GAIL, मैंगलोर रिफाइनरी, MGL, गुजरात गैस, सुप्रहम पेट्रोकेम
o एग्रीकल्चर एंड केमिकल्स: कैस्ट्रॉल, आरती इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी आर्गेनिक, चंबल फर्टिलाइजर्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

Mutual Funds Stock Strategy mutual funds shopping list