/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/NS9cshy1nNg0VcyzDPh9.jpg)
Compounding Power : क्या कंपाउंडिंग की ताकत हर महीने 1,000 रुपये की एसआईपी को एक करोड़ बना सकता है. (Pixabay)
Multibagger Mutual Funds : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश ऐसा तरीका है, जिसके जरिए छोटी छोटी रकम बचाकर लंबी अवधि में एक बड़ी रकम तैयार की जा सकती है. एसआईपी ऐसा तरीका है, जिसमें कंपाउंडिंग भी काम करता है. इस वजह से एसआईपी जितनी लंबी होगी, कंपाउंडिंग का लाभ उतना ही ज्यादा मिलेगा. यानी आपकी रकम में मल्टीपल टाइम्स का इजाफा हो सकता है. ऐसे में किसी निवेशक के मन में एक सवाल यह भी उठ सकता है कि क्या लंबी अवधि में हर महीने 1,000 रुपये की एसआईपी, आगे चलकर एक करोड़ बन सकती है. क्या किसी फंड में ऐसा संभव हुआ है.
इसका जवाब खोजने के लिए जब हमने ओल्डेस्ट म्यूचुअल फंड का रिटर्न चार्ट ट्रैक किया तो ऐसी कुछ स्कीम मिलीं, जिनमें यह संभव हुआ है. इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और फ्रैंकलिन टेम्पलटन की स्कीम शामिल हैं. इन सभी स्कीम ने महज 1,000 रुपये की एसआईपी को अपनी पूरी जर्नी में 1 करोड़ या इससे ज्यादा बना दिया. ये सभी स्कीम 29 साल से 30 साल पुरानी हैं. खास बात है कि इन सभी स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
Nippon India Growth Fund
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.91%
मंथली एसआईपी अमाउंट : 1,000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 3,48,000 रुपये
29 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 2,31,88,625 रुपये (2.32 करोड़)
HDFC Flexi Cap Fund
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.22%
मंथली एसआईपी अमाउंट : 1,000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 3,60,000 रुपये
30 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 2,01,55,339 रुपये (2.01 करोड़)
HDFC ELSS Tax Saver Fund
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.28%
मंथली SIP अमाउंट : 1,000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 3,48,000 रुपये
29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 2,04,75,108 रुपये
Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम
Franklin India Flexi Cap Fund
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20%
मंथली SIP अमाउंट : 1,000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 3,60,000 रुपये
30 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 1,56,20,400 रुपये
(Source : Value Research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)