scorecardresearch

New ATM Charges: एटीएम ट्रांजैक्शन पर 1 मई से लागू होंगे RBI के नए नियम, HDFC बैंक और PNB ने समेत इन बैंकों ने बदले चार्ज

New ATM Charges : 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिसके तहत HDFC बैंक, PNB समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को नए ट्रांजैक्शन चार्ज की जानकारी दी है.

New ATM Charges : 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिसके तहत HDFC बैंक, PNB समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को नए ट्रांजैक्शन चार्ज की जानकारी दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rs 500 note news, Rs 500 ATM ban, ATM cash changes 2025, RBI new ATM rule, Rs 100 Rs 200 notes ATM, Indian currency update, Rs 500 not banned, Finance Ministry clarification, 500 रुपये के नोट पर रोक, क्या बंद होंगे 500 के नोट, एटीएम से 500 के नोट हटेंगे

New ATM Charges : 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. (File Photo : Reuters)

New ATM Charges : 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए निर्देशों के तहत एटीएम से लेन-देन की सीमा, चार्ज और इंटरचेंज फीस के नियमों में संशोधन किया गया है. HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक जैसे कई बैंकों ने नए ट्रांजैक्शन चार्ज की जानकारी दी है.

क्या हैं नए नियम?

RBI का उद्देश्य एटीएम नेटवर्क को अधिक पारदर्शी और ग्राहक अनुकूल बनाना है. इसी दिशा में 1 मई 2025 से नए दिशा-निर्देश लागू किए जा रहे हैं. इन नियमों के तहत फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा तय की गई है और उससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों से ज्यादा फीस ली जाएगी. ये बदलाव मेट्रो और नॉन-मेट्रो, दोनों कैटेगरी के शहरों में लागू होंगे और इसका असर लगभग हर बैंक ग्राहक पर पड़ेगा.

Advertisment

Also read : Axis Bank की सब्सिडियरी एक्सिस फाइनेंस ने लॉन्च किया 'दिशा होम लोन', EWS और LIG खरीदारों के लिए खास पेशकश

मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या होगी

नए नियमों के अनुसार, मेट्रो शहरों में ग्राहक हर महीने केवल 3 मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा हर महीने 5 ट्रांजैक्शन की होगी. यह लिमिट फाइनेंशियल (जैसे नकद निकासी) और नॉन-फाइनेंशियल (जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) ट्रांजैक्शन दोनों पर लागू होगी.

फ्री लिमिट के बाद कितना लगेगा चार्ज?

अगर कोई ग्राहक तय फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से अधिक ट्रांजैक्शन करता है, तो उसे हर ट्रांजैक्शन के लिए अधिकतम 23 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है. इसमें टैक्स अलग से लिया जाएगा. यह चार्ज सिर्फ पारंपरिक एटीएम पर ही नहीं, बल्कि कैश रीसाइक्लर मशीन (CRM) से होने वाले ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा, सिर्फ कैश डिपॉजिट को छोड़कर.

Also read : Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर इस बार सोना खरीदें या चांदी? रिटर्न के मामले में कौन बन सकता है 2025 का असली स्टार

HDFC बैंक के नए एटीएम चार्ज

HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि 1 मई 2025 से उसके ग्राहकों को फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये + टैक्स देना होगा. खास बात यह है कि HDFC बैंक के एटीएम पर केवल कैश निकासी ट्रांजैक्शन को ही चार्जेबल माना जाएगा. जबकि बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज जैसी नॉन-फाइनेंशियल सर्विसेज मुफ्त रहेंगी. लेकिन अगर ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों प्रकार के ट्रांजैक्शन चार्जेबल होंगे.

Also read : Top Equity Mutual Funds : अपनी कैटेगरी में टॉप पर रहे ये 12 इक्विटी फंड, 1 साल में 29% तक दिया रिटर्न

PNB के नए ATM चार्ज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने ग्राहकों को बताया है कि 1 मई 2025 से दूसरे बैंकों के एटीएम पर फ्री सीमा के बाद फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये (GST अतिरिक्त) की दर से चार्ज लगेगा.

इंडसइंड बैंक के नए ATM चार्ज

इसी तरह इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने भी कहा है कि उसके सेविंग्स, सैलरी, एनआर और करंट अकाउंट ग्राहकों से 1 मई 2025 से गैर-इंडसइंड एटीएम पर फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये लिए जाएंगे.

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह

अब जब ये नए नियम लागू हो रहे हैं, ग्राहकों को हर महीने अपने एटीएम के इस्तेमाल पर नजर रखनी होगी. खासकर तब, जब वे किसी अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. बहुत जरूरी न होने पर ATM ट्रांजैक्शन से बचना चाहिए. केवल जरूरी काम के लिए ही एटीएम का इस्तेमाल करें. साथ ही ये नियम CRM मशीनों पर भी लागू होंगे, इसलिए वहां भी लेन-देन करते समय इस बात को ध्यान में रखें.

Indusind Bank Pnb Hdfc Bank Rbi Atm