/financial-express-hindi/media/media_files/DZhCpFLZPK3nVsXQaOYA.jpg)
NFO : म्यूचुअल फंड कंपनियां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव थीम पर NFO लॉन्च कर रही हैं, जिनका उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करना है. (Pixabay)
New Fund Offer to Open : 10 अक्टूबर 2024 को न्यू फंड ऑफर (NFO) के लिहाज से बड़ा दिन है. एक ही दिन 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम (न्यू फंड ऑफर) खुलने जा रहे हैं. इनमें 2 एनएफओ मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हैं और एक एनएफओ हेलियस म्यूचुअल फंड का है. इन नई म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिए आपको निफ्टी 50 और निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश का मौका होगा. अगर आप एनएफओ में निवेश करते हैं तो तीनों स्कीम के बारे में डिटेल जानना चाहिए.
Mirae Asset Nifty 50 Index Fund
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY 50 TRI को ट्रैक करेगी. यह फंड अपने पोर्टफोलियो में निफ्टी 50 यानी टॉप 50 कंपनियों के स्टॉक शमिल करेगी.
स्कीम की डिटेल
इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
Mirae Asset Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY Large Midcap 250 TRI को ट्रैक करेगी. यह फंड अपने पोर्टफोलियो के लिए टॉप 250 यानी 100 लार्जकैप और इसके बाद 150 मिडकैप में से स्टॉक का सेलेक्शन करेगा.
स्कीम की डिटेल
इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
Helios Large & Mid Cap Fund
हेलियस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) का न्यू फंड ऑफर (NFO), हेलियस लार्ज एंड मिडकैप फंड (Helios Large & Mid Cap Fund) 10 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है. म्यूचुअल फंड की ये नई स्कीम प्रमुख रूप से लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी.
NFO से जुड़ी खास बातें
एनएफओ ओपेन डेट : 10 अक्टूबर 2024
एनएफओ क्लोज डेट : 24 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के अंदर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)