scorecardresearch

NFO High Alert : एक ही दिन खुलेंगे 3 एनएफओ, म्यूचुअल फंड की इन नई स्कीम में क्या है खास बात

NFO to Open : 10 अक्टूबर 2024 को न्‍यू फंड ऑफर (NFO) के लिहाज से बड़ा दिन है. एक ही दिन 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम खुलने जा रहे हैं. इनमें 2 एनएफओ मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हैं और एक एनएफओ हेलियस म्यूचुअल फंड का है.

NFO to Open : 10 अक्टूबर 2024 को न्‍यू फंड ऑफर (NFO) के लिहाज से बड़ा दिन है. एक ही दिन 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम खुलने जा रहे हैं. इनमें 2 एनएफओ मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हैं और एक एनएफओ हेलियस म्यूचुअल फंड का है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund, Baroda BNP Paribas Mutual Fund, म्यूचुअल फंड, एनएफओ, न्यू फंड ऑफर

NFO : म्यूचुअल फंड कंपनियां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव थीम पर NFO लॉन्च कर रही हैं, जिनका उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करना है. (Pixabay)

New Fund Offer to Open : 10 अक्टूबर 2024 को न्‍यू फंड ऑफर (NFO) के लिहाज से बड़ा दिन है. एक ही दिन 3 नई म्यूचुअल फंड स्कीम (न्‍यू फंड ऑफर) खुलने जा रहे हैं. इनमें 2 एनएफओ मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हैं और एक एनएफओ हेलियस म्यूचुअल फंड का है. इन नई म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिए आपको निफ्टी 50 और निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश का मौका होगा. अगर आप एनएफओ में निवेश करते हैं तो तीनों स्कीम के बारे में डिटेल जानना चाहिए.

Mutual Fund Return : 1 साल में 65% से ज्यादा मुनाफा कराने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, लॉन्ग टर्म SIP रिटर्न में भी चैंपियन

Mirae Asset Nifty 50 Index Fund

Advertisment

मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY 50 TRI को ट्रैक करेगी. यह फंड अपने पोर्टफोलियो में निफ्टी 50 यानी टॉप 50 कंपनियों के स्टॉक शमिल करेगी. 

स्कीम की डिटेल

इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप 
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI

PPF Special Rule : पीपीएफ में 15 की बजाय 20 साल करें निवेश, फिर हर महीने 40 हजार रुपये होगी अर्निंग, अकाउंट में 66 लाख बना रहेगा बैलेंस

Mirae Asset Nifty LargeMidcap 250 Index Fund 

मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुलेगा. यह ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो NIFTY Large Midcap 250 TRI को ट्रैक करेगी. यह फंड अपने पोर्टफोलियो के लिए टॉप 250 यानी 100 लार्जकैप और इसके बाद 150 मिडकैप में से स्टॉक का सेलेक्शन करेगा. 

स्कीम की डिटेल

इश्यू ओपन डेट : 10 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप 
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI

SIP in Top Funds : टॉप लार्जकैप फंड ने 1 लाख एकमुश्त निवेश को बना दिया 10 लाख, 10 हजार की एसआईपी से मिले 1 करोड़

Helios Large & Mid Cap Fund

हेलियस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), हेलियस लार्ज एंड मिडकैप फंड (Helios Large & Mid Cap Fund) 10 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है. म्यूचुअल फंड की ये नई स्कीम प्रमुख रूप से लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी.

SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

NFO से जुड़ी खास बातें 

एनएफओ ओपेन डेट : 10 अक्टूबर 2024
एनएफओ क्लोज डेट : 24 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के अंदर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Equity Mutual Fund