/financial-express-hindi/media/media_files/PFjvSXh1CqqQs7ogmGtn.jpeg)
Upcoming NFO : निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस देखकर एक के बाद एक NFO बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं. (Pixabay)
NFO to Open This Week : बीते कुछ महीनों में न्यू फंड ऑफर (NFO) का क्रेज बढ़ा है. जिस तरह से आईपीओ में निवेशक मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं, उसी तरह अभी NFO का भी आकर्षण देखा जा रहा है. इसकी एक वजह यह है कि बाजार की चल रही रैली में इनका प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. इसे देखकर म्युचुअल फंड कंपनियां भी उत्साहित हैं और एक के बाद एक NFO बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं. इस हफ्ते के बचे दिनों में भी कुछ न्यू फंड ऑफर लॉन्च होने जा रहे हैं.
Bandhan Nifty Bank Index Fund
बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड 8 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है. इसमें 22 अगस्त 2024 तक निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम सेक्टोरल बैंकिंग कैटेगरी की है.
इसमें कम से 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 15 दिन के पहले इसे भुनाते हैं तो 0.25% एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY Bank TRI है.
Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी का एनएफओ आदित्य बिरला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड 9 अगस्त 2024 को लॉन्च हो रहा है और यह 23 अगस्त 2024 को बंद होगा. ये स्कीम इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी की है.
इसमें कम से 500 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 30 दिन के पहले इसे भुनाते हैं तो 0.05% एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क Nifty India Defence TRI है.
Bank of India Business Cycle Fund
बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड अपना न्यू फंड ऑफर बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड 9 अगस्त को लॉन्च कर रहा है. यह 23 अगस्त को बंद होगा. ये स्कीम इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी की है.
इसमें कम से 5000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 3 महीन के पहले इसे भुनाते हैं तो 1% एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
क्या है न्यू फंड ऑफर
जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है. फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका उद्देश्य होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है. एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है.
मौजूदा नियमों के मुताबिक भारत में एनएफओ की अवधि 3 से 15 दिनों तक होती है. अगर फंड ओपन एंडेड है तो इसके कुछ दिनों बाद इसमें निवेश शुरू हो जाता है. अगर क्लोज एंडेड है तो निवेशक एनएफओ पीरियड के दौरान इसे सब्सक्राइब कर सकता है, लेकिन उसे इस दौरान होल्ड किए रखना होगा. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फंड नया होता है इसलिए इसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता है. इसके बेंचमार्क से देखकर ही रिटर्न का अंदाजा लगाया जा सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us