/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/30/mutual-fund-transaction-cost-sebi-rule-2025-10-30-13-31-28.jpg)
Mutual fund new schemes : कुछ एनएफओ लॉन्च होने जा रहे हैं, और कुछ हाल ही में लॉन्च हुए हैं, जिनमें निवेश कर सकते हैं. (Pixabay)
8 new mutual fund schemes launched under NFO : म्यूचुअल फंड मार्केट में एक बार फिर मोमेंटम लौट रहा है. अगर आप निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं या अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो यह सही समय है. अलग अलग फंड हाउस ने 8 नए NFO (New Fund Offer) लॉन्च किए हैं, जो इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में निवेश के नए मौके दे रहे हैं. कुछ एनएफओ लॉन्च होने जा रहे हैं, और कुछ हाल ही में लॉन्च हुए हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं.
ये NFO ऐसे थीम पर आधारित हैं जो आने वाले समय की ग्रोथ, ग्लोबल ट्रेंड्स और लंबी अवधि में दौलत बनाने के अवसरों को पकड़ने में मदद करेंगे. चाहे आप पहला निवेश कर रहे हों या एक अनुभवी निवेशक हों, ये नई स्कीमें आपको कम NAV पर शुरुआत करने और मार्केट की अगली तेजी का लाभ उठाने का मौका दे सकती हैं.
निवेश करने से पहले हर फंड (Mutual Fund) की थीम, रिस्क प्रोफाइल और रणनीति समझना जरूरी है, और हमने आपके लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी तैयार की है, ताकि आप समझदारी से फैसला ले सकें.
LIC MF Consumption Fund
फंड हाउस : एलआईसी म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 31 अक्टूबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 14 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक कंजम्पशन
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिन के पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
Credit Card Reward Points : क्या क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड मनी का उठा पा रहे हैं फायदा?
Axis Income Plus Arbitrage Passive FoF
फंड हाउस : एक्सिस म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 28 अक्टूबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 11 नवंबर, 2025
कैटेगरी : हाइब्रिड इनकम प्लस आर्बिट्राज
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : लो टु मॉडरेट
बेंचमार्क : NIFTY Short Duration Index (65), NIFTY 50 Arbitrage TRI (35)
Groww Nifty Midcap 150 Index Fund
फंड हाउस : ग्रो म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 28 अक्टूबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 11 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी मिड कैप
कम से कम निवेश : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
SIP strategy : 15 साल में बनेगा 1 करोड़ का कॉर्पस? कितना और किस तरह की स्कीम में करना होगा निवेश
Angel One Nifty Total Market Momentum Quality 50 Index Fund
फंड हाउस : एंजल वन म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 3 नवंबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 17 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फलेक्सी कैप
कम से कम निवेश : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Total Market Momentum Quality 50 TRI
Edelweiss BSE Sensex ETF
फंड हाउस : एडेलवाइस म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 3 नवंबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 17 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज कैप
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE Sensex TRI
HDFC BSE India Sector Leaders Index Fund
फंड हाउस : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 7 नवंबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 21 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE India Sector Leaders TRI
King of Midcap Funds : 25,000 रुपये से 1 करोड़ बनाने वाला फंड, 30 साल में 22% CAGR का ट्रैक रिकॉर्ड
Helios Small Cap Fund
फंड हाउस : हेलियोस म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 6 नवंबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 20 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी स्मॉल कैप
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने पहले भुनाने दपर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
Kotak Rural Opportunities Fund
फंड हाउस : कोटक म्यूचुअल फंड
ओपेन डेट : 6 नवंबर, 2025
क्लोजिंग डेट : 20 नवंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
कम से कम निवेश : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों के पहले भुनाने पर 0.5%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Rural TRI
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us