/financial-express-hindi/media/media_files/oFUKtKr09NanTNSO4erm.jpg)
NFO Alert: Aditya Birla Sun Life Mutual Fund ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है. (Image : Pixabay)
Aditya Birla Sun Life Mutual Fund New Fund Offer : आदित्य बिरला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ABSLAMC) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह नया फंड एक टारगेट मैच्योरिटी डेट फंड होगा, जो भारत के प्रमुख एनबीएफसी (Non-Banking Financial Companies) और एचएफसी (Housing Finance Companies) में निवेश करेगा. इस NFO का नाम Aditya Birla Sun Life CRISIL-IBX AAA NBFC-HFC Index – Sep 2026 Fund है. आइए जानते हैं इस फंड की मुख्य विशेषताओं के बारे में, ताकि आप यह तय कर सकें कि यह नया फंड ऑफर आपके लिए सही है या नहीं.
आदित्य बिरला सनलाइफ के NFO की बड़ी बातें
- NFO खुलने की तारीख: 30 सितंबर 2024
- NFO बंद होने की तारीख: 7 अक्टूबर 2024
- फंड का प्रकार: ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड (Debt Fund)
- बेंचमार्क इंडेक्स: CRISIL-IBX AAA NBFC-HFC Index – Sep 2026
- रिस्क लेवल: मॉडरेट
- कोई एंट्री और एग्जिट लोड नहीं.
Also read : NPS में सही एन्युइटी प्लान चुनना है जरूरी, तभी मिलेगा इस पेंशन स्कीम का पूरा फायदा
NFO में निवेश के फायदे
यह फंड 2026 तक मैच्योर होगा और निवेशकों को इस अवधि के दौरान स्थिर और अपेक्षाकृत सुरक्षित रिटर्न प्रदान करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य AAA रेटेड NBFC और HFC कंपनियों के डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके निवेशकों को हाई क्वॉलिटी वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स में एक्सपोज़र देना है. यह फंड खास तौर पर भारत के टॉप NBFCs और HFCs के AAA रेटेड कॉरपोरेट बॉन्ड्स में निवेश करेगा. इससे निवेशकों को इन क्षेत्रों में मौजूद स्थिरता और विकास क्षमता का लाभ मिलेगा. इन सेक्टर्स के हाई क्वॉलिटी बॉन्ड्स में निवेश से जोखिम को कम रखने में मदद मिलेगी. हालांकि यह एक टारगेट मैच्योरिटी फंड है, फिर भी इसमें निवेशक चाहें तो मैच्योरिटी से पहले भी अपनी रकम निकाल सकते हैं. इससे निवेशकों को उनकी नकदी जरूरतों के हिसाब से लचीलापन मिलता है.
क्या होगी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी
इस फंड की निवेश रणनीति बाई एंड होल्ड (Buy & Hold) है, जिसका मतलब है कि पोर्टफोलियो में शामिल बॉन्ड्स को उनकी मैच्योरिटी तक होल्ड किया जाएगा. अगर कोई बॉन्ड इंडेक्स से बाहर हो जाता है, तो पोर्टफोलियो को रीबैलेंस किया जाएगा. यह काम साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में होगा.
क्या होगी यील्ड टू मैच्योरिटी?
इस फंड की यील्ड टू मैच्योरिटी (Yield to Maturity - YTM) 8.01% से 8.05% के बीच रहने का अनुमान है, जो इसे निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. NBFCs और HFCs की मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर एसेट क्वॉलिटी के कारण इन बॉन्ड्स पर मिलने वाली यील्ड्स स्थिर बनी रहती हैं.
यील्ड्स कम होने पर मिलेगा मूल्य वृद्धि का लाभ : बालासुब्रमण्यम
आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ए. बालासुब्रमण्यम ने नए फंड लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "भारत के प्रमुख NBFCs और HFCs में निवेश करने वाला यह टारगेट मैच्योरिटी फंड निवेश का एक अच्छा मौका देता है. कॉरपोरेट बॉन्ड यील्ड और लिक्विडिटी 2 से 3 साल की मैच्योरिटी अवधि में अच्छी तरह से संतुलित हैं, जो इसे एक सटीक इनवेस्टमेंट ऑप्शन बनाते हैं. अगर भविष्य में यील्ड्स कम होती हैं, तो निवेशकों को हाई क्वॉलिटी बॉन्ड्स में मूल्य वृद्धि का फायदा हो सकता है. आकर्षक यील्ड्स और अनुकूल जोखिम-रिटर्न प्रोफाइल के साथ, मौजूदा ब्याज दरों के वातावरण में 'रोल-डाउन' रणनीति खास तौर पर कारगर रहने की उम्मीद है."
किनके लिए सही है ये स्कीम?
आदित्य बिरला सनलाइफ का यह NFO (CRISIL-IBX AAA NBFC-HFC Index – Sep 2026 Fund) उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश में हैं. और जो मीडियम टर्म यानी दो-तीन साल के लिए निवेश करना चाहते हैं. यह फंड AAA रेटेड बॉन्ड्स में निवेश करेगा, इसलिए इसमें क्रेडिट जोखिम अपेक्षाकृत कम है. जो निवेशक अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता और दीर्घकालिक लाभ चाहते हैं, वे इस NFO में निवेश पर विचार कर सकते हैं. इसके अलावा, ब्याज दरों में गिरावट होने पर निवेशकों को मूल्य वृद्धि का लाभ भी मिल सकता है. साथ ही, NBFC और HFC सेक्टर में जारी क्रेडिट मांग और घटती महंगाई दर के चलते भी इस फंड में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है. लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम से जुड़ी सभी बातों और रिस्क-रिटर्न के बैलेंस को अच्छी तरह समझ लें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)