scorecardresearch

Axis Mutual Fund NFO: एक्सिस का नया इंडेक्स फंड लॉन्च, वैल्यू इनवेस्टिंग का मिलेगा लाभ, किनके लिए सही है निवेश?

Index Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया वैल्यू इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगा. इस NFO में सब्सक्रिप्शन 4 से 18 अक्टूबर 2024 तक खुला है.

Index Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया वैल्यू इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगा. इस NFO में सब्सक्रिप्शन 4 से 18 अक्टूबर 2024 तक खुला है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, Axis Mutual Fund NFO, एक्सिस म्यूचुअल फंड वैल्यू इंडेक्स फंड, Nifty 500 Value 50 Index Fund, mutual fund investment strategy, वैल्यू इन्वेस्टिंग, Axis Nifty 500 Value 50 Index Fund, mutual fund launch, mutual fund pros and cons, NFO launch, न्यू फंड ऑफर, नया इंडेक्स फंड, एनएफओ

Axis Mutual Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड के नए वैल्यू इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन 4 से 18 सितंबर तक खुला है. (Image : Freepik)

Axis Mutual Fund Launches New Fund Offer: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया वैल्यू इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty 500 Value 50 Index Fund) के नाम से पेश यह नया फंड ऑफर (NFO) एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी 500 वैल्यू 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 Value 50 TRI) को ट्रैक करेगा. एक्सिस म्यूचुअल फंड के NFO में सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर 2024 को खुलकर 18 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इस न्यू फंड ऑफर में निवेशक कम से कम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.  यह फंड वैल्यू इंडेक्स के जरिए उन कंपनियों में निवेश करता है, जो कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध होती हैं. यह NFO उन निवेशकों के लिए सही हो सकता है, जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और वैल्यू इन्वेस्टिंग में दिलचस्पी रखते हैं. 

Axis Mutual Fund NFO की बड़ी बातें

- कैटेगरी: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड

- सब्सक्रिप्शन विंडो: 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 

- बेंचमार्क: Nifty 500 Value 50 TRI

- फंड मैनेजर्स: कार्तिक कुमार और हितेश दास

- रिस्क लेवल: वेरी हाई (Very High)

- मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में

- एग्ज़िट लोड:  

  - 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन या स्विच आउट पर : 0.25%   

  - 15 दिनों के बाद : कुछ नहीं   

Also read : Israel-Iran War: इजरायल-ईरान की जंग का क्या होगा असर, क्या भारत में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

Advertisment

वैल्यू इन्वेस्टिंग की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी 

वैल्यू इन्वेस्टिंग एक प्रकार की फैक्टर इन्वेस्टिंग है, जिसमें उन स्टॉक्स को चुना जाता है जो कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध होते हैं. Axis Nifty500 Value 50 Index Fund का लक्ष्य निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में निवेश करना है. इस इंडेक्स में उन कंपनियों के शेयर्स को शामिल किया जाता है, जो P/E, P/B, P/S और डिविडेंड यील्ड जैसे मैट्रिक्स के आधार पर वैल्यू स्टॉक्स माने जाते हैं. Axis AMC के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार, ने इस NFO लॉन्च के मौके पर कहा, "हमारा उद्देश्य हमेशा से निवेशकों को इन्नोवेटिव और निवेशक-केंद्रित सॉल्यूशन मुहैया कराना रहा है. यह फंड एक वैल्यू स्ट्रैटजी पर आधारित है, जो निवेशकों को कम लागत पर अच्छे पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर देता है."

 Also read : Amazing SIP Return: 1000 रुपये की छोटी सी रकम से खुला 3 करोड़ का खजाना ! 29 साल पुराने मिडकैप फंड का कमाल

किनके लिए सही है यह निवेश?

- लंबी अवधि के निवेशक, जो सही वैल्यू वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.

- अनुभवी निवेशक, जो अपने पोर्टफोलियो में पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को जोड़ना चाहते हैं.

- ऐसे निवेशक, जो कम लागत पर अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते हैं.

 Also read: EPF और NPS का करें सही इस्तेमाल, 40 हजार सैलरी से बनेगा 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड

इस NFO में निवेश के फायदे

1. कम लागत : यह एक पैसिव फंड है, जिसमें निवेश करने पर एक्टिव फंड्स की तुलना में कम खर्च आएगा.

2. डायवर्सिफिकेशन : इस NFO में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का मिक्स रहेगा, जिससे निवेशकों को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में एक्सपोजर मिलेगा.  

3. वेल्थ क्रिएशन : इस फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने समय के साथ निफ्टी 500 से बेहतर प्रदर्शन किया है. लिहाजा, लंबी अवधि में यह फंड वेल्थ क्रिएशन में मददगार साबित हो सकता है. 

4. स्मार्ट स्ट्रैटजी: यह एक फैक्टर-आधारित फंड होगा जो कम वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स में निवेश करेगा, जिससे आगे चलकर मुनाफे की संभावना अधिक रहेगी.

Axis AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता ने कहा, "फैक्टर-बेस्ड इन्वेस्टिंग तेजी से बढ़ रही है, पिछले 4 साल में इसका साइज 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गया है. वैल्यू इन्वेस्टिंग के तहत निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलता है जो मूल्यांकन के मामले में आकर्षक होती हैं."

 Also read : Mutual Fund Return : टॉप 6 मिड कैप फंड्स ने कमाई में बेंचमार्क को पीछे छोड़ा, 5 साल में 32% से 38% तक रहा रिटर्न

रिस्क फैक्टर 

1. ट्रैकिंग एरर : यह एक इंडेक्स फंड है, जिसमें ट्रैकिंग एरर का रिस्क हमेशा रहता है. अगर यह एरर ज्यादा हो, तो फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से अलग हो सकता है.

2. पीएसयू स्टॉक्स का वेटेज : निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में पीएसयू स्टॉक्स की एक बड़ी हिस्सेदारी है, जो समय-समय पर प्रदर्शन में गिरावट का कारण हो सकती है.

3. शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी : कम अवधि में वैल्यू स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे निवेशकों को शॉर्ट टर्म में थोड़ा धैर्य रखना पड़ सकता है.

Also read : NPS में सही एन्युइटी प्लान चुनना है जरूरी, तभी मिलेगा इस पेंशन स्कीम का पूरा फायदा

सावधानी से करें निवेश का फैसला

Axis Nifty500 Value 50 Index Fund उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत पर अधिक मूल्य वाले स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं. यह फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का अवसर देता है.  साथ ही यह वैल्यू-आधारित इन्वेस्टिंग में रुचि रखने वालों के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह फंड शॉर्ट टर्म में वोलैलिटी का सामना कर सकता है और ट्रैकिंग एरर का जोखिम भी रहता है. साथ ही इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क हमेशा ही बना रहता है. यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि बेंचमार्क इंडेक्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं दे सकता.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Investment Nfo Mutual Fund Index Fund