scorecardresearch

NFO : Bajaj Finserv Consumption Fund की क्या है खासियत, 22 नवंबर तक खुला है यह एनएफओ, किसे करना चाहिए निवेश

Bajaj Finserv Mutual Fund : न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश पसंद करते हैं तो बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड के एनएफओ बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड पर नजर रख सकते हैं. यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवबंर 2024 तक खुला है.

Bajaj Finserv Mutual Fund : न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश पसंद करते हैं तो बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड के एनएफओ बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड पर नजर रख सकते हैं. यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवबंर 2024 तक खुला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, Bajaj Finserv Consumption Fund, बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड, एनएफओ, न्‍यू फंड ऑफर

Consumption Theme : एक थीम के रूप में ‘कंजम्पशन’ सेक्टर निवेश के अनुकूल है क्योंकि व्यापक बाजारों की तुलना में इसके फंडामेंटल मजबूत हैं. (Pixabay)

Bajaj Finserv NFO Features : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो 
बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) के एनएफओ बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड (Bajaj Finserv Consumption Fund) पर नजर रख सकते हैं. यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवबंर 2024 तक खुला है. यह 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. भारत की कंजम्‍पशन स्‍टोरी मजबूत है और यह सेक्‍टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. जिसे देखते हुए म्‍यूचुअल फंड की इस नई स्‍कीम को डिजाइन किया गया है. 

ICICI Prudential के मल्‍टी एसेट फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 1 करोड़, मंथली 5000 रुपये SIP से मिले 2.50 करोड़, रेटिंग में जुड़े 5 सितारे

Advertisment

क्या है इस स्कीम को लॉन्च करने का उद्देश्य

बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड का उद्देश्य मुख्य रूप से उन कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करना है, जिन्हें घरेलू कंजम्पशन बेस्ड डिमांड से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से लाभ होने की संभावना है. इस योजना को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. इस योजना का प्रबंधन निमेश चंदन, सोरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया जाएगा.

Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Bajaj Finserv Consumption Fund NFO की खास बातें

इश्‍यू ओपेन : 8 नवंबर, 2024
इश्‍यू क्‍लोजिंग : 22 नवंबर, 2024
कैटेगरी : थीमैटिक - कंजम्‍पशन
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट : 500 रुपये
एग्जिट लोड (Exit Load) : 3 महीने के भीतर भुनाने पर 1% 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 

कंजम्पशन एक मजबूत थीम

बजाज फिनसर्व एएमसी के सीईओ, गणेश मोहन का कहना है कि इनकम और शहरीकरण में लगातार बढ़ोतरी व लोगों के बुनियादी से लेकर विवेकाधीन खर्च की तरफ रुझान के कारण भारत का कंजम्पशन आउटलुक बदल रहा है. एक थीम के रूप में ‘कंजम्पशन’ सेक्टर निवेश के अनुकूल है क्योंकि व्यापक बाजारों की तुलना में इसके फंडामेंटल मजबूत हैं. हम निश्चित रूप से मानते हैं कि आने वाले साल में महत्वपूर्ण विस्तार की उम्मीद वाले सेक्टर जैसे एफएमसीजी, फूड सर्विसेज और क्विक कॉमर्स, रियल्टी और ऑटो में ग्रोथ के साथ यह फंड लंबे समय में हमारे निवेशकों के पोर्टफोलियो के लिए एक एसेट बन जाएगा.

SIP Leader : 2500 रुपये की SIP को 4 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, HDFC MF के प्‍लान ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को दिया 355 गुना रिटर्न

निवेशकों के लिए बेहतर अवसर

बजाज फिन्सर्व एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट आफिसर, निमेश चंदन का कहना है कि बदल रही डेमोग्राफी और बढ़ती आय के स्तर देश को अधिक, अच्छी तरह, बेहतर और आसानी से कंजम्पशन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. एक तरफ जहां बाजार ने पिछले 2 साल में अर्थव्यवस्था के कैपेक्स पक्ष पर फोकस किया है, कंजम्पशन सेक्टर ने अपने स्वयं के ऐतिहासिक वैल्युएशन के साथ-साथ व्यापक बाजारों के प्रीमियम की तुलना में आकर्षक वैल्युएशन किया है. बजाज फिन्सर्व कंजम्प्शन फंड मेगाट्रेंड्स का लाभ उठाने और निवेशकों को देश में घरेलू मांग की ग्रोथ स्टोरी में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. 

भारत लीडिंग कंज्‍यूमर मार्केट

भारत दुनिया के सबसे बड़े कंज्‍यूमर मार्केट में से एक है. 2030 तक भारत का उपभोक्ता बाजार 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. देश में  बढ़ती प्रति व्यक्ति आय, कामकाजी युवाओं की बढ़ रही संख्‍या,  शहरीकरण,  डिजिटलाइजेशन और बढ़ रही क्रेडिट की उपलब्धता के चलते देश की कंजम्‍पशन स्‍टोरी मजबूत हुई है. जिसके चलते बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. 

SIP Battle : HDFC Flexi Cap vs Parag Parikh Flexi Cap, 2 सबसे बड़े फंड में किसने जीती एसआईपी रिटर्न की जंग

NFO में किन्हें करना चाहिए निवेश?

बजाज फिनसर्व कंजम्प्शन फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. इस फंड की कंजम्प्शन थीम, भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर फोकस करती है, इसलिए निवेशकों को कम से कम 5 साल का लक्ष्‍य लेकर इस स्‍कीम में निवेश करना चाहिए. खास तौर पर ऐसे निवेशक, जो भारत के उपभोक्ता बाजार में हो रही ग्रोथ में निवेश करके लाभ उठाना चाहते हैं, इस फंड पर विचार कर सकते हैं. थीमैटिक इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क अधिक रहता है. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को "हाई रिस्क कैटेगरी" में रखा गया है.

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. यहां फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस का मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

New Fund Offer Nfo Bajaj Finserv AMC Mutual Fund