/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/nfo-alert-hdfc-mutual-fund-ai-2025-09-09-21-02-36.jpg)
HDFC Mutual Fund NFO Alert : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में सब्सक्रिप्शन 10 सितंबर से खुल रहा है. (AI Generated Image)
HDFC Mutual Fund New Scheme : कई निवेशक इस उलझन में रहते हैं कि इक्विटी में पैसा किस समय लगाया जाए, किस कैटेगरी में कितना निवेश किया जाए और पोर्टफोलियो को रीबैलेंस कब किया जाए. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम इन्हीं उलझनों को दूर करने का दावा करते हुए लॉन्च की गई है. इस नई स्कीम नाम है एचडीएफसी डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड (HDFC Diversified Equity All Cap Active Fund of Fund -FOF). इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन बुधवार 10 सितंबर 2025 से 24 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा.
इस नए फंड में खास क्या है?
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की यह नई स्कीम एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है. इसका मतलब ये है कि यह स्कीम सीधे शेयरों में निवेश करने की जगह डोमेस्टिक इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स में पैसा लगाएगी. इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सभी तरह के फंड्स शामिल किए जाएंगे. इस तरह निवेशकों को एक ही स्कीम के जरिए पूरे इक्विटी मार्केट का डायवर्सिफाइड एक्सपोजर मिलेगा.
नई स्कीम का फोकस क्या है
अक्सर निवेशक सोच में पड़ जाते हैं कि कब पैसा लगाएं, किस कैटेगरी में कितना निवेश करें और खराब परफॉर्मेंस दिखाने वाले फंड में बने रहें या नहीं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड अपनी नई स्कीम के जरिये निवेशकों की इन्हीं दिक्कतों को दूर करने पर फोकस कर रहा है. इसे एक ऑल-इन-वन इक्विटी सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसमें एक ही स्कीम में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप का बैलेंस मिलेगा.
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का यह नया FOF, फ्रेमवर्क-ड्रिवेन रीबैलेंसिंग अप्रोच अपनाएगा. यानी यह बाजार की चाल, वैल्यूएशन, सेंटिमेंट और अन्य आर्थिक फैक्टर्स के आधार पर निवेश का अनुपात तय करेगा और समय-समय पर रीबैलेंस भी करेगा. इससे निवेशकों को बार-बार खुद बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन पर टैक्स का बोझ भी कम आएगा.
इस फंड को कौन मैनेज करेगा
इस स्कीम को एचडीएफसी एएमसी के फंड मैनेजर श्रीनिवासन राममूर्ति मैनेज करेंगे, जिन्हें इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में 18 साल से ज्यादा का अनुभव है.
निवेशकों के लिए ऑप्शन
यह फंड डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लान्स में उपलब्ध होगा. निवेशक ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉल) ऑप्शन चुन सकते हैं.
मिनिमम निवेश और एग्जिट लोड
इस एनएफओ में कम से कम निवेश 100 रुपये से शुरू किया जा सकता है. अगर निवेशक एक साल के भीतर यूनिट्स रिडीम करते हैं तो 1% एग्जिट लोड देना होगा. एक साल बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा.
किसे करना चाहिए निवेश
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही हो सकती है जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए अलग-अलग मार्केट कैप वाली स्कीम्स में डायवर्सिफाइड ढंग से पैसे लगाना चाहते हैं.
NFO की बड़ी बातें
स्कीम का नाम: HDFC Diversified Equity All Cap Active Fund of Fund (FOF)
एनएफओ ओपन होने की तारीख: 10 सितंबर 2025
एनएफओ क्लोजिंग की तारीख : 24 सितंबर 2025
फंड टाइप: ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम
निवेश का फोकस: लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्कीम्स
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 100 रुपये
बेंचमार्क: NIFTY 500 TRI
रिस्क लेवल : वेरी हाई रिस्क
अगर आप ऐसे निवेशक हैं जिन्हें यह तय करने में कठिनाई होती है कि किस फंड में कितना निवेश करें या कब पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करें, तो HDFC Diversified Equity All Cap Active FOF आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखें क्योंकि इस स्कीम का रिस्क लेवल काफी ऊंचा है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)