scorecardresearch

HDFC MF NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का नया इंडेक्स फंड लॉन्च, इस एनएफओ में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?

HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में Nifty 100 इंडेक्स के उन 30 स्टॉक्स को जगह दी जाएगी, जिनका सेलेक्शन क्वॉलिटी स्कोर के आधार पर किया जाता है.

HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund NFO : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में Nifty 100 इंडेक्स के उन 30 स्टॉक्स को जगह दी जाएगी, जिनका सेलेक्शन क्वॉलिटी स्कोर के आधार पर किया जाता है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
HDFC, HDFC MF, HDFC MF NFO, NFO, NFO Alert, New Fund Offer, HDFC Mutual Fund NFO, HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund, index fund investment, long-term wealth creation, HDFC AMC, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, HDFC NFO 2025, इंडेक्स फंड में निवेश, लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन, Nifty100 Quality 30 Index, क्वॉलिटी फर्स्ट इन्वेस्टमेंट

HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund के नाम से लॉन्च की गई नई स्कीम निफ्टी 100 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. (Image : Pixabay)

NFO Alert : HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने का एलान किया है. एचडीएफसी निफ्टी 100 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड ('HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund) के नाम से लॉन्च की गई यह नई स्कीम Nifty 100 Quality 30 Total Returns Index को ट्रैक करेगी. इस NFO में सब्सक्रिप्शन 31 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. यह स्कीम खास तौर पर ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है, जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिए क्वॉलिटी-फर्स्ट की निवेश रणनीति पर भरोसा करना चाहते हैं.

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

क्या है इस फंड की खासियत?

Advertisment

HDFC एचडीएफसी निफ्टी 100 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड, Nifty 100 इंडेक्स से 30 स्टॉक्स को उनके क्वॉलिटी स्कोर के आधार पर सेलक्ट करता है. क्वॉलिटी स्कोर का निर्धारण रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), फाइनेंशियल लिवरेज (Debt/Equity Ratio) और अर्निंग्स ग्रोथ वेरिएबिलिटी जैसे मानकों पर पिछले 5 साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया जाता है.

Also read : Budget 2025 : क्या इस बजट में होगा पुरानी टैक्स रिजीम को बंद करने का एलान? ऐसे अनुमानों में कितना है दम

फंड का उद्देश्य क्वॉलिटी निवेश के जरिए उन कंपनियों में निवेश करना है जो वित्तीय रूप से मजबूत और स्थिर हैं. HDFC AMC के प्रबंध निदेशक और सीईओ, नवनीत मुनोट ने कहा, "HDFC Mutual Fund का मिशन हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रिएशन करना है. इस फंड के जरिए निवेशक भारत की वित्तीय रूप से मजबूत और कुशल कंपनियों के लॉन्ग टर्म कंपाउंडेड ग्रोथ में हिस्सेदारी करके फायदा उठा सकते हैं."

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

पिछले प्रदर्शन से क्या सीख सकते हैं?

इस नई स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 100 Quality 30 Total Returns Index) की कंपांउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 1 अक्टूबर 2009 से 31 दिसंबर 2024 तक 13.6% रही है, जो Nifty 100 TRI के 12.4% के CAGR से बेहतर है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं है.

Also read : Trump on Tax and Tariff: अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करके दूसरे देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप ! भारत समेत सारी दुनिया पर क्या होगा असर?

मिनिमम इनवेस्टमेंट और खर्च 

निवेशकों के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट की रकम 100 रुपये रखी गई है. NFO के दौरान और बाद में, इस स्कीम में खरीदने या बेचने पर कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं लगेगा. फंड को निर्माण मोरखिया और अरुण अग्रवाल द्वारा मैनेज किया जाएगा. यह फंड विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो लंबे समय में मजबूत कंपनियों के प्रदर्शन का फायदा उठाना चाहते हैं. इस इंडेक्स फंड का उद्देश्य निवेशकों के पोर्टफोलियो में वित्तीय स्थिरता और ऊंचे रिटर्न वाली कंपनियों को शामिल करना है. पूरी तरह से इक्विटी में निवेश करने वाला इक्विटी फंड होने की वजह से HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. लिहाजा निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. 

Nifty Nfo HDFC Mutual Fund Mutual Fund Nifty 100