scorecardresearch

NFO Today : म्यूचुअल फंड की 3 नई स्कीम में निवेश का मौका, लिस्ट में ICICI Pru और ABSL Mutual Fund के एनएफओ

NFO Alert : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. 30 सितंबर 2024 को निवेश के लिए 3 न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल रहे हैं, जिनमें 14 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा

NFO Alert : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. 30 सितंबर 2024 को निवेश के लिए 3 न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल रहे हैं, जिनमें 14 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, ICICI Prudential Mutual Fund, Aditya Birla Sun Life Mutual Fund

New Fund Offer : एनएफओ को लेकर निवेशकों में क्रेज बढ़ रहा है, म्यूचुअल फंड कंपनियां भी इनोवेशन बेस्ड थीम पर नई स्कीम ला रही हैं. (Freepik)

Mutual Funds NFO : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. 30 सितंबर 2024 को निवेश के लिए 3 न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल रहे हैं, जिनमें 14 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा. इस न्यू फंड ऑफर की लिस्ट में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के 2 एनएफओ और आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (ABSL Mutual Fund) का एक एनएफओ शामिल है. जानते हैं इन तीनों एनएफओ की खासियत के बारे में.   

SSY Vs PPF : दोनों स्कीम में 15 साल करना है निवेश, 1.50 लाख सालाना जमा करें तो कहां ज्यादा मुनाफा? कैलकुलेशन देखकर चुनें परफेक्ट स्कीम

ICICI Prudential Nifty200 Value 30 Index Fund

Advertisment

यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty200 Value 30 TRI को ट्रैक करेगी. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.

इश्यू ओपन डेट : 30 सितंबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 14 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड 
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
बेंचमार्क : Nifty200 Value 30 TRI

निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स में इसके पैरेंट निफ्टी 200 इंडेक्स की 30 कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें उनके 'वैल्यू' स्कोर के आधार पर चुना गया है. प्रत्येक कंपनी के लिए वैल्यू स्कोर अर्निंग टु प्राइस रेश्यो (ई/पी), बुक वैल्यू टु प्राइस रेश्यो (बी/पी), सेल्स टु प्राइस रेश्यो  (एस/पी) और डिविडेंड यील्ड के आधार पर निर्धारित किया जाता है. स्टॉक का वेटेज, स्टॉक के वैल्यू स्कोर और उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के कॉम्बिनेशन पर आधारित होता है.

SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा

ICICI Prudential Nifty200 Value 30 ETF 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 ईटीएफ एक ओपन-एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. निवेश का उद्देश्य एक्सपेंस से पहले रिटर्न प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन, अंडरलाइंग इंडेक्स के कुल रिटर्न के करीब है. 

इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.

Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

इश्यू ओपन डेट : 30 सितंबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 14 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड 
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
बेंचमार्क : Nifty200 Value 30 TRI

PSU Funds Return : 1 साल में 66 से 94% रिटर्न देने वाली 5 स्कीम, मजबूत सरकारी कंपनियों में आपका पैसा लगाते हैं ये म्यूचुअल फंड

Aditya Birla Sun Life CRISIL IBX AAA NBFC HFC Index-Sep 2026 Fund

एबीएसएल क्रिसिल आईबीएक्स एएए एनबीएफसी एचएफसी इंडेक्स- Sep 2026 Fund एक ओपेन एंडेड स्कीम है, जिसका बेंचमार्क CRISIL IBX AAA NBFC HFC - Sep 2026 है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.

इश्यू ओपन डेट : 30 सितंबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 7 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : डेट टारगेटेड मैच्योरिटी 
कम से कम निवेश : 1000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
बेंचमार्क : CRISIL IBX AAA NBFC HFC - Sep 2026

(नोट : हमने यहां 2 नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Equity Mutual Fund