scorecardresearch

NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल का नया एनएफओ, इस क्वॉलिटी फंड में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन की तारीख समेत हर डिटेल

NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक नई ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते से खुल रहा है. क्वॉलिटी थीम पर आधारित इस स्कीम की निवेश रणनीति में क्या खास बात है?

NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक नई ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते से खुल रहा है. क्वॉलिटी थीम पर आधारित इस स्कीम की निवेश रणनीति में क्या खास बात है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
ICICI Prudential Quality Fund NFO, ICICI Prudential Mutual Fund new scheme, Quality Fund benefits, Mutual Fund NFO 2025

ICICI Prudential Quality Fund NFO क्वॉलिटी थीम पर आधारित है. (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Quality Fund NFO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक नई ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है ICICI Prudential Quality Fund. यह नया फंड ऑफर (NFO) उन निवेशकों के लिए लाया गया है जो मजबूत कंपनियों में निवेश करके लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं. इस फंड की खासियत है कि यह केवल उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और जो बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती हैं. 

कब खुलेगा NFO में सब्सक्रिप्शन 

इस नई स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 मई 2025 तक खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है, जिसका मतलब है कि एनएफओ के बाद भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं. 

Advertisment

Also read : Motilal Oswal Midcap Fund : 3 साल में डबल तो 5 साल में 5 गुना हुए पैसे, 11 साल में 10 गुना बढ़ी दौलत, इस स्कीम में आखिर ऐसा क्या है?

नई स्कीम की स्टॉक सेलेक्शन स्ट्रैटजी

ICICI Prudential Quality Fund उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनके पास हाई रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), मजबूत कैश फ्लो (cash flow), कम कर्ज (low financial leverage) और अच्छे कैपिटल एलोकेशन का रिकॉर्ड हो. यह फंड क्वॉलिटी थीम पर आधारित है. इसका उद्देश्य एक ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना है जो बाजार के अलग-अलग साइकल के दौरान स्टेबल प्रदर्शन कर सके.

फंड मैनेजर और बेंचमार्क की जानकारी

इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty 200 Quality 30 TRI होगा. फंड को मैनेज करने का काम दो अनुभवी फंड मैनेजर एहब दलवाई और मसूमी झुरमारवाला द्वारा किया जाएगा. निवेशकों के लिए यह फंड रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्रोथ और IDCW (डिविडेंड) ऑप्शन भी होंगे. अगर कोई निवेशक फंड में निवेश के 12 महीनों के अंदर यूनिट्स को रिडीम करता है, तो उस पर 1% एग्जिट लोड लगेगा. इसके बाद रिडेम्पशन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Also read : Regular vs Direct Plan: एक ही म्यूचुअल फंड पर कैसे पाएं दूसरों से ज्यादा रिटर्न? रेगुलर और डायरेक्ट का फर्क समझने से बनेगी बात

क्वॉलिटी फंड की निवेश रणनीति 

फंड हाउस का मानना है कि मौजूदा समय में ग्लोबल लेवल पर अस्थिरता और बाजारों में उथल-पुथल के दौर में वही कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं, जो मजबूत बैलेंस शीट और मुनाफे के साथ काम कर रही हैं. ऐसे में यह फंड क्वॉलिटी आधारित रणनीति अपनाकर निवेशकों को लंबी अवधि में लाभ देने की कोशिश करेगा.

Also read : Income Tax New Form : आयकर विभाग ने जारी किया नया ITR-3 फॉर्म, आप पर क्या होगा असर, किनके लिए जरूरी है इसे भरना?

फंड का पोर्टफोलियो कैसे होगा तैयार

ICICI Prudential Quality Fund का पोर्टफोलियो टॉप-डाउन और बॉटम-अप दोनों नजरिये से तैयार किया जाएगा. इसका मतलब है कि फंड मैनेजर सेक्टर और मैक्रो एनालिसिस के साथ-साथ कंपनी की खासियतों का भी विश्लेषण करेंगे. शुरुआत करीब 625 कंपनियों के यूनिवर्स से होगी, जिसमें से क्वॉलिटी और वैल्यूएशन आधारित फिल्टर्स लगाकर 40 से 60 स्टॉक्स को चुना जाएगा.

Also read : 1 साल में 29% तक रिटर्न देने वाले 12 इक्विटी फंड, HDFC, SBI MF, मोतीलाल ओसवाल की स्कीम भी शामिल

किन निवेशकों के लिए है यह स्कीम 

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकती है जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और इसके लिए क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश करना पसंद करते हैं. यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो मजबूत बैलेंस शीट, कम कर्ज और लगातार मुनाफा कमाने की क्षमता रखती हैं. लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक इक्विटी फंड है और इसमें बाजार से जुड़े जोखिम बने रहते हैं. इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय लक्ष्य, जोखिम सहन करने की क्षमता और निवेश की अवधि को जरूर समझ लें. क्योंकि इस स्कीम में कम से कम 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करना बेहतर होगा.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Nfo New Fund Offer Icici Pru