/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/nfo-alert-hdfc-mutual-fund-ai-2025-09-09-21-02-36.jpg)
NFO Alert : जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन मंगलवार से खुल रहा है. (AI Generated Image)
Jio BlackRock Flexi Cap Fund New Fund Offer : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (Jio Blackrock Mutual Fund) अपना पहला एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च कर रहा है. इस फंड में सब्सक्रिप्शन मंगलवार 23 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा. सवाल यह है कि इस नए फंड ऑफर (NFO) में क्या खास है और किन निवेशकों के लिए यह सही विकल्प साबित हो सकता है?
क्या है जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड?
यह एक ओपन-एंडेड डायनैमिक इक्विटी स्कीम है, जिसके पोर्टफोलियो में लार्ज कैप (Large Cap), मिड कैप (Mid Cap) और स्मॉल कैप (Small Cap), सभी तरह के शेयर्स में किया जाएगा. इसका मकसद निवेशकों को लंबे समय में बेहतर कैपिटल एप्रिसिएशन का मौका देना है. इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 इंडेक्स (TRI) होगा और इसे तन्वी कचेरिया और साहिल चौधरी मैनेज करेंगे.
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में अलग क्या है
जियो ब्लैकरॉक इस फंड में भी फंड मैनेजर को तमाम एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) की तरह ही अपने पोर्टफोलियों में हर मार्केट सेगमेंट के स्टॉक्स में फ्लेक्सिबल तरीके से निवेश करने की छूट होगी. लेकिन ब्लैकरॉक की खास सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (Systematic Active Equity - SAE) रणनीति इसे कुछ अलग बनाती है. इस रणनीति के तहत निवेश से जुड़े फैसले करते समय ट्रेडिशनल रिसर्च और फंड मैनेजर की समझ के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा का इस्तेमाल भी किया जाता है. इस स्ट्रैटजी के तहत :
हजारों कंपनियों का डेटा एनालिसिस कर निवेश के मौके तलाशे जाते हैं.
मार्केट के बदलते हालात के हिसाब से पोर्टफोलियो को एडजस्ट किया जाता है.
निवेश के फैसले सिर्फ इंसान की समझदारी पर ही नहीं, बल्कि डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स पर भी आधारित होंगे.
यानी यह सिर्फ एक और फ्लेक्सी कैप फंड नहीं है, बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी और अनुभव का मेल है.
निवेशकों के लिए क्या है खास
यह NFO अलग-अलग सेक्टर और कंपनी साइज में निवेश करके जोखिम कम करने की कोशिश करेगा. इसके अलावा, यह निफ्टी 500 को मात देने के लिए छोटे-छोटे स्मार्ट बेट्स लगाएगा. फंड हाउस के मुताबिक चार ऐसी वजहें हैं जो इस स्कीम को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं:
डाइवर्सिफिकेशन – बड़े, मिड और छोटे शेयरों में बैलेंस्ड निवेश.
रिस्क कंट्रोल स्ट्रैटेजी – स्मार्ट तरीके से बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न की कोशिश.
डेटा और AI का इस्तेमाल – रिसर्च और टेक्नोलॉजी आधारित स्टॉक सेलेक्शन.
किन्हें करना चाहिए निवेश?
फंड के स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है, जो लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करना चाहते हैं. यानी लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करके अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही जो एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिये शेयर बाजार की अलग-अलग कैटेगरी (लार्ज, मिड और स्मॉल कैप) में एक्सपोजर लेना पसंद करते हैं. इसके अलावा इस एनएफओ में उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो हाई रिस्क सहने की क्षमता और इरादा रखते हैं, क्योंकि इस एनएफओ का रिस्क लेवल वेरी हाई है और इक्विटी निवेश में उतार-चढ़ाव होना आम बात है.
NFO की बड़ी बातें
ओपनिंग डेट : 23 सितंबर 2025
क्लोजिंग डेट : 7 अक्टूबर 2025
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये (लंपसम और SIP दोनों में)
एग्जिट लोड: नहीं
फंड मैनेजर: तन्वी कचेरीया और साहिल चौधरी
बेंचमार्क: निफ्टी 500 इंडेक्स (TRI)
फंड एलोकेशन: इक्विटी में 65–100%, डेट और मनी मार्केट में 0–35,, REITs और InvITs में 0–10%.
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
कुल मिलाकर जियो ब्लैकरॉक का यह पहला एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों के लिए एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें टेक्नोलॉजी, डेटा और फंड मैनेजर की समझ का कॉम्बिनेशन है. लेकिन अगर आप फ्लेक्सी कैप फंड में पैसे लगाना चाहते हैं, तो एक नए फंड पर दांव लगाने से पहले पुराने और आजमाए हुए फ्लेक्सी कैप फंड्स के बारे में भी जानकारी जरूर हासिल कर लें, जिनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड और आंकड़े सही फैसला करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड में मिनिमम इनवेस्टमेंट कितना है?
इस फंड में कम से कम निवेश 500 रुपये है. यह निवेश लंपसम और SIP दोनों तरह से किया जा सकता है.
Q2. इस NFO की सब्सक्रिप्शन डेट्स क्या हैं?
जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर 2025 को खुल रहा है और 7 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा.
Q3. जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड का बेंचमार्क क्या है?
इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 इंडेक्स (TRI) है, जिससे इसके परफॉर्मेंस की तुलना की जाएगी.
Q4. क्या इस फंड से पैसे निकालने पर एग्जिट लोड लगेगा?
नहीं, इस फंड से पैसे निकालने पर कोई एग्जिट लोड नहीं है. यानी निवेशक अपनी यूनिट्स को कभी भी रिडीम कर सकते हैं.
Q5. इस फंड में किन निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए?
इस फंड में पैसे लगाने पर उन्हीं निवेशकों को विचार करना चाहिए जो लंबे समय तक इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं और जो हाई रिटर्न की उम्मीद में हाई रिस्क यानी मार्केट के उतार-चढ़ाव को झेलने की क्षमता रखते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)