/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/12/fGvslZG1VzqxzchSKbXu.jpg)
NFO Alert: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड की दो नई स्कीम लॉन्च की हैं. (Image : Pixabay)
NFO Alert: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने मौजूदा मार्केट कंडीशन और निवेशकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो नई स्कीमें लॉन्च की हैं. ये NFO ऐसे निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं जो कम जोखिम में स्थिर और टैक्स-एफिशिएंट रिटर्न पाना चाहते हैं. इन स्कीमों की खास बात यह है कि ये या तो डायनामिक स्ट्रैटजी अपनाती हैं या फिर AAA-रेटेड फाइनेंशियल सेक्टर पर आधारित इंडेक्स को ट्रैक करती हैं.
मिरे एसेट का पहला NFO
मिरे एसेट एमएफ (Mirae Asset Mutual Fund ) द्वारा लॉन्च पहला NFO है मिरे एसेट इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव फंड ऑफ फंड्स (Mirae Asset Income Plus Arbitrage Active FOF). यह स्कीम एक ओपन एंडेड फंड है, जो मुख्य रूप से आर्बिट्राज और डेट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करती है. इसका मकसद है ऐसे निवेशकों को स्थिर रिटर्न देना जो कम जोखिम और टैक्स बचत की चाहत रखते हैं. स्कीम की रणनीति तीन चरणों में काम करती है—पहले ब्याज दरों का विश्लेषण, फिर आर्बिट्राज स्प्रेड्स की स्टडी और अंत में डेट मार्केट के संकेतों को समझकर पोर्टफोलियो में बदलाव करना.
इस फंड में आर्बिट्राज में 35% और डेट फंड्स में 65% तक का डायनामिक एलोकेशन किया जाएगा. यह अलोकेशन हर महीने रिव्यू किया जाएगा, खासकर फ्यूचर्स एक्सपायरी के समय ताकि मार्केट की मौजूदा हालत के अनुसार बदलाव किया जा सके.
यह स्कीम 16 जून से 30 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी और 7 जुलाई से दोबारा खुल जाएगी. शुरुआती निवेश 5,000 रुपये से किया जा सकता है, और इसके बाद एक रुपये के गुणकों में और निवेश किया जा सकता है. SIP की सुविधा भी 99 रुपये से शुरू होती है.
मिरे एसेट का दूसरा NFO
दूसरा न्यू फंड ऑफर है मिरे एसेट CRISIL IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 9–12 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड (Mirae Asset CRISIL IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund). यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो AAA-रेटेड फाइनेंशियल कंपनियों के कम अवधि वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं. यह इंडेक्स फंड CRISIL IBX फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स को ट्रैक करता है, जिसमें पब्लिक और प्राइवेट बैंक, NBFCs और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा जारी किए गए कमर्शियल पेपर्स, बॉन्ड्स और डिपॉजिट्स शामिल हैं.
इस फंड की खासियत इसकी 9-12 महीने की निरंतर मैच्योरिटी रणनीति है, जिससे निवेशकों को कम ब्याज दर जोखिम के साथ स्थिर आय मिलती है. यह पोर्टफोलियो समय के साथ रोल डाउन होता है, जिससे यील्ड में धीरे-धीरे गिरावट आती है लेकिन टैक्स और इनकम के लिहाज से फायदेमंद रहता है. इस फंड में भी शुरुआती निवेश 5,000 रुपये से किया जा सकता है. यह स्कीम 17 जून से 23 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी और 26 जून से फिर से निवेश के लिए चालू हो जाएगी.
किन्हें करना चाहिए निवेश?
जो निवेशक कम समय के लिए स्थिर रिटर्न चाहते हैं, जिनकी प्राथमिकता पूंजी की सुरक्षा और टैक्स लाभ है, वे इन दोनों एनएफओ पर विचार कर सकते हैं. खासकर सीनियर सिटिज़न, नौकरीपेशा लोग और ऐसे निवेशक जो इक्विटी के जोखिम से दूर रहना चाहते हैं, उन्हें ये स्कीम्स पसंद आ सकती हैं. मिरे एसेट की ये दोनों स्कीमें मौजूदा ब्याज दर के माहौल में निवेशकों को बैलेंस्ड विकल्प देती हैं, जो कम रिस्क के साथ बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग में मददगार हो सकती हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)