scorecardresearch

NFO Alert : एक नया लार्ज एंड मिड कैप फंड लॉन्च, मोमेंटम स्ट्रैटजी पर रहेगा जोर, एनएफओ में और क्या है खास

NFO Alert : सैमको लार्ज एंड मिड कैप फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 5 जून से 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. यह अपनी कैटेगरी का पहला ऐसा फंड होगा जो मोमेंटम स्ट्रैटजी के जरिए स्टॉक्स को चुनेगा.

NFO Alert : सैमको लार्ज एंड मिड कैप फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 5 जून से 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. यह अपनी कैटेगरी का पहला ऐसा फंड होगा जो मोमेंटम स्ट्रैटजी के जरिए स्टॉक्स को चुनेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, new fund offer, Kotak Active Momentum Fund, Kotak Mutual Fund, momentum investing, मोमेंटम इन्वेस्टिंग, new fund offer, Kotak Active Momentum Fund Review

SAMCO Large & Mid-Cap Fund NFO: यह अपनी कैटेगरी का पहला फंड होगा जो मोमेंटम स्ट्रैटजी के जरिए स्टॉक्स को चुनेगा. (Image : Freepik)

SAMCO MF Launches Large & Mid-Cap Fund NFO: सैमको एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक नया फंड ऑफर लेकर आई है. सैमको लार्ज एंड मिड कैप फंड के नाम से लॉन्च यह स्कीम अपनी खास C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी के जरिए स्टॉक्स को चुनेगी. कंपनी का कहना है कि इस फंड के जरिये वो निवेशकों को स्टेबिलिटी और ग्रोथ का अच्छा मेल देने की कोशिश कर रहे हैं. इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन फंड 5 जून 2025 से लेकर 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. 

क्या है इस फंड की खासियत?

सैमको लार्ज एंड मिड कैप फंड भारत की टॉप 250 कंपनियों में निवेश करेगा. इस न्यू फंड ऑफर की रणनीति में लार्ज कैप (Large Cap) और मिड कैप (Mid Cap) दोनों में निवेश के जरिये बैलेंस्ड पोर्टफोलियो तैयार करना है. इस पोर्टफोलियो में लार्ज कैप और मिड कैप, दोनों सेगमेंट की कंपनियों में कम से कम 35%-35% का निवेश किया जाएगा. इससे निवेशकों को लार्ज कैप शेयर्स की स्टेबिलिटी और मिडकैप स्टॉक्स की तेज ग्रोथ की संभावना का फायदा एक साथ मिलने की उम्मीद रहेगी.

Advertisment

Also read : NFO Update : दो नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, हेल्थकेयर और IT जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स पर फोकस का क्या है फायदा

फंड हाउस की खास मोमेंटम स्ट्रैटजी

सैमको के इस नए फंड की सबसे बड़ी खूबी इसकी खास C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी को बताया जा रहा है. इसका पूरा मतलब है -  Cross-sectional, Absolute, Revenue और Earnings Momentum. इसमें स्टॉक्स का सेलेक्शन सिर्फ कीमत के आधार पर नहीं, बल्कि अर्निंग्स के मोमेंटम और बिजनेस फंडामेंटल्स को भी ध्यान में रखकर किया जाता है.

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

क्रिकेट की भाषा में फंड का फंडा 

सैमको एएमसी के सीईओ विराज गांधी ने फंड की रणनीति को क्रिकेट के अंदाज में समझाते हुए कहा, “जिस तरह व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाज़ का असर बैटिंग एवरेज और स्ट्राइक रेट से नापा जाता है, वैसे ही निवेश में स्थिरता और मोमेंटम का संतुलन जरूरी होता है. हमारा नया फंड यही संतुलन लेकर आता है, जिससे निवेशकों को लॉन्ग टर्म में स्टेबल रिटर्न मिल सके. हमारी C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी बाजार की स्थितियों के अनुसार खुद को एडजस्ट करती है.”

Also read : NFO Review : निप्पॉन इंडिया के नए हाइब्रिड फंड में क्या है खास, इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF में क्यों करें निवेश

रियल टाइम पर आधारित रणनीति

फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर उमेश कुमार मेहता का कहना है कि “अधिकतर पारंपरिक निवेश रणनीतियां पुराने आंकड़ों पर आधारित होती हैं. लेकिन हमारी रणनीति रियल-टाइम में बाजार के बर्ताव को देखते हुए काम करती है. इससे हम उन शेयरों को जल्दी पहचान सकते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह तरीका स्टेबिलिटी और ग्रोथ दोनों को एक साथ संतुलित करता है.”

Also read : HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रूल्स में बड़े बदलाव, रिवॉर्ड प्वाइंट्स, रेंट पेमेंट, वॉलेट लोडिंग समेत इन ट्रांजैक्शन में लागू होंगे नए नियम

कम निवेश से शुरू करें, लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाएं

इस फंड में निवेश की शुरुआत मिनिमम 5,000 रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट से की जा सकती है, वहीं, जो लोग SIP करना चाहते हैं, वे हर महीने 500 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए कम से कम 12 किस्तें देना जरूरी है.

Also read : Sebi ने इनवेस्टर चार्टर में किया बदलाव, इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, रिसर्च एनालिस्ट को उठाने होंगे ये जरूरी कदम

फंड मैनेजमेंट और बेंचमार्क

यह फंड बेंचमार्क इंडेक्स के तौर पर Nifty LargeMidcap 250 Total Returns Index (TRI) को ट्रैक करेगा. फंड का मैनेजमेंट निराली भंसाली, उमेशकुमार मेहता और धवल जी. धनानी की टीम द्वारा किया जाएगा. रिस्कोमीटर पर इस इक्विटी फंड को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. लिहाजा, निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. साथ ही यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड में लॉन्ग टर्म के लिए यानी कम से कम 7 साल के लिए निवेश करना बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

New Fund Offer Nfo