/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/msBVxf0VIna17HROmpEf.jpg)
NFO Alert: सैमको लार्ज कैप फंड के NFO में मिनिमम लंपसम इनवेस्टमेंट 5,000 रुपये और मिनिमम SIP 500 रुपये है. (Image : Pixabay)
Samco Large Cap Fund NFO: सैमको एएमसी (SAMCO Asset Management) ने एक नया लार्ज कैप फंड लॉन्च किया है. सैमको लार्ज कैप फंड (Samco Large Cap Fund) नाम से पेश किए जा रहे इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 5 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. यह फंड SAMCO की खास C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी पर आधारित है. फंड हाउस का दावा है कि इस रणनीति से निवेशकों को हाई क्वॉलिटी वाली लार्ज कैप कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा.
लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन की रणनीति
SAMCO लार्ज कैप फंड का मुख्य मकसद निवेशकों को लॉन्ग टर्म में स्टेबल रिटर्न देना है. यह फंड भारत की टॉप 100 लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करेगा. फंड हाउस का कहना है कि उनके नए लार्जकैप फंड के पोर्टफोलियो का कम से कम 80% हिस्सा इन्हीं कंपनियों में निवेश किया जाएगा. लार्ज कैप कंपनियां मजबूत वित्तीय स्थिति और स्थिर ग्रोथ के कारण बाजार के उतार-चढ़ाव में भी संतुलन बनाए रखती हैं. SAMCO की C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी के माध्यम से इस फंड में उन कंपनियों को शामिल किया जाएगा, जिनका प्राइस एक्शन, रेवेन्यू ग्रोथ और अर्निंग्स एक्सेलेरेशन मजबूत रहेगा.
'केयर' मोमेंटम स्ट्रैटजी में क्या है खास?
SAMCO लार्ज कैप फंड की C.A.R.E. मोमेंटम स्ट्रैटजी इसकी खास बात है. यहां C.A.R.E. का मतलब है कंप्रिहेंसिव एनालिसिस फॉर रिलेटिव एंड एब्सोल्यूट मोमेंटम एंड अर्निंग्स एक्सिलरेशन (Comprehensive Analysis for Relative and Absolute Momentum and Earnings Acceleration). यह रणनीति बाजार के प्रमुख इंडिकेटर्स पर आधारित है, जिसमें स्टॉक सेलेक्शन के दौरान उन कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही होती हैं. इसके अलावा इस स्ट्रैटजी में पोर्टफोलियो को डाउनसाइड रिस्क से बचाने के लिए टैक्टिकल हेजिंग और डेरिवेटिव स्ट्रैटजी का इस्तेमाल भी किया जाता है.
आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे लार्ज कैप स्टॉक्स : गांधी
SAMCO एसेट मैनेजमेंट कंपनी के CEO विराज गांधी ने अपने नए फंड ऑफर के लॉन्च के मौके पर कहा, "भारत में लार्ज कैप स्टॉक्स इस समय मिड और स्मॉल कैप की तुलना में अधिक आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं. लिहाजा यह निवेश का बेहतरीन मौका मुहैया करा रहे हैं. हमारी C.A.R.E. मोमेंटम ड्रिवेन स्ट्रैटजी निवेशकों को अपसाइड पोटेंशियल का लाभ उठाने और डाउनसाइड रिस्क को कम करने में मदद करेगी."
NFO के फंड मैनेजर
सैमको लार्ज कैप फंड को तीन अनुभवी फंड मैनेजर - निराली भंसाली, उमेश कुमार मेहता और धवल घनश्याम धनानी मैनेज करेंगे. ये सभी फंडामेंटल और मोमेंटम-आधारित इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में माहिर हैं. SAMCO के CIO उमेश कुमार मेहता ने कहा, "लार्ज कैप कंपनियां स्टेबिलिटी और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए जानी जाती हैं. अपनी एक्टिव स्टॉक सेलेक्शन प्रॉसेस की मदद से हम आम पैसिव लार्ज कैप फंड स्ट्रैटजी से बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे."
NFO में मिनिमम इनवेस्टमेंट और एग्जिट लोड
सैमको लार्ज कैप फंड के NFO में मिनिमम लंपसम इनवेस्टमेंट 5,000 रुपये और मिनिमम SIP 500 रुपये है. SIP के लिए कम से कम 12 इंस्टॉलमेंट जरूरी हैं. इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY 100 TRI) होगा. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इस ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम में निवेश करने के बाद पहले 12 महीनों के दौरान 10% यूनिट्स बिना किसी एग्जिट लोड के रिडीम की जा सकती हैं. 12 महीनों के बाद किसी भी समय निवेशक बिना किसी एग्जिट लोड के यूनिट बेच सकते हैं.
रिस्क समझकर फैसला करें
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश को आमतौर पर लॉन्ग टर्म में स्टेबल रिटर्न देने के लिए जाना जाता है. बाजार में गिरावट के दौरान भी इनमें स्मॉल कैप या मिड कैप के मुकाबले कम गिरावट आती है और हालात सुधरने पर रिकवरी की उम्मीद भी बेहतर रहती है. यही वजह है कि लार्ज कैप फंड्स को लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का बेहतर जरिया माना जाता है. इक्विटी फंड होने की वजह से इन पर बाजार की उथल-पुथल का पूरा असर पड़ता है. लिहाजा, निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता और इनवेस्टमेंट होराइजन को जरूर जांच लें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और भरोसेमंद निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)