scorecardresearch

NFO : पोर्टफोलियो में मिलेंगे हर मार्केट कैप के मजबूत स्‍टॉक, इस एनएफओ में 1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

New Fund Offer : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक नया ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम यूटीआई मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) लॉन्‍च किया है. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगा.

New Fund Offer : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक नया ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम यूटीआई मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) लॉन्‍च किया है. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Alert, UTI Multicap Fund Multicap Fund, new fund offer, mutual fund new scheme

New Fund Offer : यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में कम से कम 25 फीसदी निवेश करेगा. Photograph: (Image : Pixabay)

UTI Multicap Fund : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक नया ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम यूटीआई मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) लॉन्‍च किया है. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगा. पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 29 अप्रैल 2025 को खुल रहा है और इसमें 13 मई 2025 तब निवेश किया जा सकता है.

यूटीआई मल्टी कैप फंड में कम से कम 1,000 रुपये के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं.  यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में कम से कम 25 फीसदी निवेश करेगा. इस तरह से डाइवर्सिफिकेशन का लाभ भी निवेशकों को मिलेगा. यह स्‍कीम रेगुलर और डायरेक्ट प्लान दोनों में उपलब्‍ध है. 

Advertisment

Also Read : Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में बदले हालात, करीब 40% इक्विटी फंड ने रिटर्न देने में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

न्यू फंड ऑफर (NFO) की डिटेल 

एनएफओ ओपेन डेट : 29 अप्रैल 2025
एनएफओ क्‍लोजिंग डेट : 13 मई 2025
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये (और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपलमें)
कैटेगरी : इक्विटी मल्‍टीकैप 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों के अंदर भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
फंड मैनेजर : कार्तिकराज लक्ष्‍मनन 

Also Read : SBI एएमसी के इस फंड ने अबतक 53 गुना बढ़ाई दौलत, 18% की दर मिला SIP रिटर्न, खूब डिमांड में हैं ऐसी स्‍कीम

फंड की इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी (Multicap Strategy)

फंड (Mutual Fund) का कम से कम 25% निवेश लार्ज कैप, मिड कैप, और स्मॉल कैप सेगमेंट्स में किया जाएगा. यह फंड एक ही पोर्टफोलियो में अलग अलग मार्केट कैप और अलग अलग सेक्‍टर की कंपनियों के स्‍टॉक में निवेश किया जाएगा. फंड मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों, सस्टेनेबल बिजनेस, और अच्छे वैल्यूएशन वाली कंपनियों में निवेश करेगा. टर्नअराउंड अवसरों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

यह फंड UTI के प्रॉपर्टी स्कोर अल्फा रिसर्च फ्रेमवर्क के आधार पर स्टॉक्स का चयन करेगा, जो कंपनियों के ऑपरेटिंग कैश फ्लो और रिटर्न रेश्‍यो का मूल्यांकन करता है. यह फंड बदलते बाजार के ट्रेंड के अनुसार सक्रिय रूप से अपने एलोकेशन को एडजस्‍ट करेगा. 

Also Read : म्यूचुअल फंड में किस तरह की स्कीम कर रही हैं सुपर परफॉर्म, ये हैं 1 साल में 18 से 27% रिटर्न देने वाले 15 फंड

UTI मल्टी-कैप फंड क्‍यों बेहतर विकल्‍प?

* यूटीआई मल्टी कैप फंड में निवेश के कई फायदे हैं जो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं. 

* इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप का मिक्‍स पूरी तरह बैलेंस होता है. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में कम से कम 25 फीसदी निवेश करता है, और बाकी 25 फीसदी के लिए फंड मैनेजर के पास विकल्प होते हैं. स्‍मॉलकैप और मिडकैप बेहतर कंडीशन में लार्ज कैप शेयरों की तुलना में हाई रिटर्न देते हैं.

* यह फंड बिना किसी टैक्स लागत के, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के बीच आसानी से रीइन्‍वेस्‍टमेंट कर सकता है.

* फंड में हर मार्केट कैपिटाइजेशन कैटेगरी के लिए लिमिट तय हैं, जो फंड मैनेजर के निर्णय लेने के अधिकार के जोखिम को सीमित करता है. 

* यह फ्लेक्सी-कैप फंड्स से अलग है, जहां निवेश में ज्यादा फ्लेक्‍सीबिलिटी होती है.

Also Read : Tax on Gold : गोल्ड खरीदकर 1 साल में 35% और 3 साल में 90% कमा लिया मुनाफा, अब कितना बनेगा टैक्स

डायवर्सिफिकेशन का लाभ 

मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश पारंपरिक सेक्टर और थीम आधारित विविधता से परे अतिरिक्त डायवर्सिफिकेशन का लाभ मिलता है. मल्टी-कैप फंड स्‍मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप शेयरों का मिश्रण करता है. जब स्‍मॉलकैप शेयर, मिड कैप में और मिड कैप, लार्ज कैप में बदलते हैं, तो इससे लंबे समय में निवेश की वैल्‍यू बढ़ती है.

(नोट : यह एक एनएफओ के बारे में जानकारी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी कैटेगरी में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Multicap Strategy