/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/31/JEqIoQFm1dqxjVI0ZEm4.jpg)
Best Fund Categories and Schemes: 2024 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में मिड कैप फंड्स, कॉन्ट्रा फंड्स और ELSS का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा है. (Image : Pixabay)
Best Mutual Fund Categories and Schemes: 2024 का साल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की किन कैटेगरीज के लिए कैसा रहा है? कौन से सेगमेंट और सेक्टर से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं और किस कैटेगरी में कौन सी स्कीम नंबर वन रही है? नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच आइए इन सवालों के बहाने गुजरते साल के दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.
मिड कैप, कॉन्ट्रा और ELSS का अच्छा प्रदर्शन
2024 में म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के मामले में मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) ने बाजी मार ली है. इस कैटेगरी में आने वाली स्कीम्स का एक साल का एवरेज रिटर्न 28.60% रहा है, जो बाकी सभी कैटेगरीज से ज्यादा है. इसके अलावा कॉन्ट्रा फंड्स (Contra Funds) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है. लार्ज कैप फंड (Large Cap Fund) और इंडेक्स फंड्स और ईटीएफ (Index Funds, ETFs) की कैटेगरी ने तुलनात्मक रूप से कम, लेकिन स्थिर रिटर्न दिए हैं. हमने जिन कैटेगरीज के प्रदर्शन के आंकड़े दिए हैं, उनमें इंडेक्स फंड्स और ईटीएफ को छोड़कर बाकी सभी इक्विटी फंड्स के दायरे में आते हैं. इंडेक्स फंड्स और ईटीएफ को हमने इसलिए यहां रखा है, क्योंकि पूरी तरह इक्विटी में निवेश करने वाली स्कीम भी इस कैटेगरी में शामिल रहती हैं.
म्यूचुअल फंड की कैटेगरी । 1 साल का रिटर्न
Mid Cap Fund: 28.60%
Contra Fund: 24.20%
ELSS: 21.70%
Multi Cap Fund: 21.60%
Small Cap Fund: 19.10%
Sectoral । Thematic: 19.60%
Focused Fund: 19.60%
Dividend Yield Fund: 18.20%
Value Fund: 17.30%
Large & Mid Cap Fund: 17.20%
Large Cap Fund: 13.10%
Index Funds । ETFs: 11.60%
हर कैटेगरी में कौन बनी टॉपर स्कीम
2024 में हर कैटेगरी की टॉपर स्कीम्स ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. इनमें मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड का नाम सबसे ऊपर है, जिसने एक साल में 58.79% तक रिटर्न दिया है. HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड एक साल में 51.31% रिटर्न देकर दूसरे नंबर पर है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड 48% रिटर्न देकर तीसरे नंबर पर रही.
म्यूचुअल फंड की किस कैटेगरी में कौन रहा टॉपर
Mid Cap Fund: Motilal Oswal Midcap Fund - 58.79% (Direct), 57.08% (Regular)
Sectoral/Thematic: HDFC Pharma And Healthcare Fund - 51.31% (Direct), 49.44% (Regular)
ELSS: Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund - 48.00% (Direct), 46.25% (Regular)
Small Cap Fund: Quant Small Cap Fund - 47.22% (Direct), 45.42% (Regular)
Focused Fund: Invesco India Focused Fund - 44.80% (Direct), 42.93% (Regular)
Large & Mid Cap Fund: Motilal Oswal Large and Midcap Fund - 46.79% (Direct), 44.89% (Regular)
Index Funds/ETFs: ICICI Prudential Nifty Pharma Index Fund - 37.57% (Direct), 36.74% (Regular)
Multi Cap Fund: LIC MF Multi Cap Fund - 33.71% (Direct), 31.53% (Regular)
Dividend Yield Fund: LIC MF Dividend Yield Fund - 32.14% (Direct), 30.67% (Regular)
Contra Fund: Invesco India Contra Fund - 31.45% (Direct), 29.96% (Regular)
Value Fund: Axis Value Fund - 29.38% (Direct), 27.65% (Regular)
Large Cap Fund: WhiteOak Capital Large Cap Fund - 22.87% (Direct), 20.82% (Regular)
(Source : AMFI)
लंबी अवधि के निवेश पर करें फोकस
हालांकि ऊपर दी गई लिस्ट में म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में अपने निवेशकों को अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं, लेकिन इसे भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहने की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स में निवेश हमेशा लॉन्ग टर्म नजरिये से करना चाहिए. हो सकता है कि पिछले 1 साल में जिस फंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, वह अगले 3 या 5 साल में वैसा ही न हो. यह भी हो सकता है कि 2024 में कम रिटर्न देने वाली स्कीम लंबी अवधि के लिहाज से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हो या आगे चलकर ऐसा करे. इसलिए निवेशकों को म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते समय लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पर फोकस करना चाहिए, जिसके लिए रेगुलर इनवेस्टमेंट करना जरूरी है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले सेबी अधिकृत इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेकर ही करें.)